scorecardresearch

बाजार में भगदड़, निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्स में क्यों आई 700 अंकों की गिरावट

Stock Market Fall Today: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. लार्जकैप हों या मिडकैप या स्मॉल​कैप हर सेगमेंट में बिकवाली देखी जा रही है. खासतौर से आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है.

Stock Market Fall Today: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. लार्जकैप हों या मिडकैप या स्मॉल​कैप हर सेगमेंट में बिकवाली देखी जा रही है. खासतौर से आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Why Sensex Fall by 700 Points Today

Investors Wealth: बाजार के गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 3.5 लाख करोड़ की गिरावट है. (Pixabay)

Stock Market Crash : घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. लार्जकैप हों या मिडकैप या स्मॉल​कैप हर सेगमेंट में बिकवाली देखी जा रही है. खासतौर से आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है. आज इंट्राडे में सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा टूटकर 72007 के लेवल तक कमजोर हुआ. जबकि निफ्टी भी करीब 250 अंक कमजोर होकर 21808 के लेवल तक आ गया. बाजार की इस गिरावट में निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. 

LIC का शेयर फिर IPO प्राइस के नीचे, करंट प्राइस पर लगाएं पैसा तो मिल सकता है 46% रिटर्न

Advertisment

मार्केट कैप में 3.5 लाख करोड़ की कमी

आज बाजार के गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 3.5 लाख करोड़ की गिरावट देखने को मिली है. 18 मार्च को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,78,79,324 करोड़ था. जो आज इंट्राडे में घटकर 3,75,13,318 करोड़ रह गया. यानी निवेशकों की दौलत (Investors Wealth) में 3.5 लाख करोड़ की कमी आई है. 

IT शेयरों में भारी बिकवाली

आज आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी टीसीएस में 3 फीसदी और एचसीएल में 2 फीसदी गिरावट है. विप्रो और इंफोसिस के शेयर भी 1.5 फीरसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं.   

Stock Tips: सिर्फ 3 से 4 हफ्ते के लिए बाजार में लगाना चाहते हैं पैसा, ये 4 स्टॉक दे सकते हैं 24% तक रिटर्न

यूएस फेड क्या लेगा निर्णय

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर का कहना है कि यूएस फेड के ब्याज दरों पर निर्णय (Us Federal Reserve) को लेकर भी बाजार सतर्क है. एक्सपर्ट पहले से मान रहे हैं कि इस हफ्ते वैश्विक केंद्रीय बैंक के कई मॉनेटरी पॉलिसी डिसीजन के बीच इक्विटी बाजार अस्थिर रहेंगे. यूएस फेड 19 मार्च को अपनी 2 दिनों की मॉनेअरी पॉनिसी शुरू करेगा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व 20 मार्च, 2024 को अपनी दो दिवसीय नीति बैठक के बाद अपने ब्याज दर निर्णय की घोषणा करेगा.

निफ्टी पर टेक्निकल व्यू

ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार निफ्टी को 21,950 पर और उसके बाद 21,900 और 21,850 पर समर्थन मिल सकता है. हाई लेवल पर इसके लिए 22,100 पर इमेडिएट रेजिस्टेंस हो सकता है, इसके बाद 22,150 और 22,200 पर रेजिस्टेंस है.
 
बैंक निफ्टी के चार्ट से संकेत मिलता है कि इसे 46,300 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 46,100 और 46,000 पर सपोर्ट है. अगर इंडेक्स उपर बढ़ता है तो 46,800 के लेवल पर शुरूआती रेजिस्टेंस है, उसके बद इसे 46,900 और 47,000 के लेवल पर रेजिस्टेंस है.

ICICI Bank: ये दिग्गज बैंक स्टॉक दे सकता है 30% से ज्यादा रिटर्न, किन वजहों से आएगी तेजी

बैंक ऑफ जापान ने निगेटिव रेट को किया खत्म

बैंक ऑफ जापान ने 19 मार्च को लंबे समय बाद निगेटिव इंटरेस्ट रेट्स को खत्म कर दिया है, जिससे 17 साल बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.  बैंक ऑफ जापान ने छोटी अवधि की ब्याज दर को 0-0.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बैंक ऑफ जापान की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद 10 साल की बॉन्ड यील्ड कंट्रोल पॉलिसी को भी खत्म करने का फैसला लिया गया है. 

एशियन मार्केट में बिकवाली

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.18 फीसदी तो निक्केई 225 में 0.36 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.08 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.67 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.03 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 1.34 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.21 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है.

Small & Mid Cap: स्मॉल कैप और मिडकैप में हालिया गिरावट कर रही अलर्ट या निवेश के बन रहे मौके

ब्रेंट क्रूड में आई जोरदार तेजी

ब्रेंट क्रूड में तेजी जार है और इंटरनेशनल मार्केट में यह सोमवार को 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया था. हालांकि आज इसमें हल्की नरमी आई है और यह 86 डॉलर के आस पास है. रूस से आपूर्ति बढ़ने की संभावना के साथ-साथ जेट ईंधन जैसे क्षेत्रों में उम्मीद से कम मांग की संभावना के चलते आज कुछ नरमी आई. इसके बावजूद ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है.

stock Market Crash Us Federal Reserve Investors Wealth