/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/13/SItZMXxASZgzAfqzcpUC.jpg)
Stock Market Holiday: होली के मौके पर भारतीय शेयर बाजार खुले रहेंगे या बंद? इस सवाल का जवाब जानना निवेशकों के लिए जरूरी है. (Photo : Pixabay)
Stock Market Holiday on Holi 2025 : होली के मौके पर 14 मार्च 2025 को भारतीय शेयर बाजार खुले रहेंगे या बंद? यह सवाल निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार शुक्रवार 14 मार्च 2025 को होली के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. इसके चलते ट्रेडिंग गतिविधियां पूरी तरह से रुकी रहेंगी. 15 और 16 मार्च को शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे. इसके बाद शेयर बाजार में कारोबार सोमवार 17 मार्च 2025 को ही होगा.
होली पर हर साल बंद रहता है शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार में हर साल होली के दिन छुट्टी रहती है. इस बार भी 14 मार्च को BSE और NSE के सभी प्रमुख सेगमेंट जैसे इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB), इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (EGR) और करेंसी डेरिवेटिव्स में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.
मार्केट ट्रेंड और निवेशकों के लिए संकेत
हाल के महीनों में भारतीय शेयर बाजार दबाव में रहा है. गुरुवार 13 मार्च को भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ. सितंबर 2024 के पीक के मुकाबले निफ्टी में लगभग 15% की गिरावट आई है. इतिहास में यह पहली बार है जब निफ्टी लगातार पांच महीनों तक बिना किसी सुधार के गिरा है. होली के बाद शेयर बाजार का रुख कैसा रहेगा, यह घरेलू और ग्लोबल इंडिकेटर्स पर निर्भर है.
Also read : RIL का स्टॉक खरीदकर भूल गया, 37 साल नजर पड़ी तो लग गई लॉटरी, लाखों में हो गई वैल्यू
2025 में शेयर बाजार की अगली छुट्टियां
होली के बाद BSE, NSE की अगली छुट्टी 31 मार्च 2025 (सोमवार) को ईद-उल-फितर के मौके पर रहेगी. इसके अलावा अप्रैल में भी मार्केट में इन तारीखों पर छुट्टियां होंगी :
10 अप्रैल – श्री महावीर जयंती
14 अप्रैल – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती
18 अप्रैल – गुड फ्राइडे
इसके बाद 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 27 अगस्त (गणेश चतुर्थी), 21-22 अक्टूबर (दीवाली) और 25 दिसंबर (क्रिसमस) जैसे प्रमुख त्योहारों पर भी बाजार बंद रहेगा. हालांकि दीवाली पर थोड़ी देर के लिए मुहूरत ट्रेडिंग होती है, लेकिन सामान्य दिनों की तरह कारोबार नहीं होता.