scorecardresearch

Tata Motors का स्‍टॉक आलटाइम हाई से 42% टूटा, क्‍या जारी रहेंगे बुरे दिन? ब्रोकरेज ने दी Sell और Reduce रेटिंग

Tata Motors Share Price : टाटा मोटर्स का शेयर आज सेंसेक्‍स 30 का टॉप लूजर दिख रहा है. आज यह करीब 2 फीसदी कमजोर होकर 686 रुपये तक कमजोर हुआ है. कंपनी का मार्च तिमाही में मुनाफा 51 फीसदी घट गया है.

Tata Motors Share Price : टाटा मोटर्स का शेयर आज सेंसेक्‍स 30 का टॉप लूजर दिख रहा है. आज यह करीब 2 फीसदी कमजोर होकर 686 रुपये तक कमजोर हुआ है. कंपनी का मार्च तिमाही में मुनाफा 51 फीसदी घट गया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
tata motors, tata motors stock price, buy or sell tata motors, brokerage on tata motors, Neutral on Tata Motors, JLR Business, टाटा मोटर्स

Brokerage on Tata Motors : ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक को लेकर बेहद अलर्ट दिख रहे हैं. ज्‍यादातर का व्‍यू स्‍टॉक पर निगेटिव है. (AI Generated)

Tata Motors Stock Price : टाटा मोटर्स का शेयर आज सेंसेक्‍स 30 का टॉप लूजर दिख रहा है. आज यह करीब 2 फीसदी कमजोर होकर 686 रुपये तक कमजोर हुआ है. कंपनी का मार्च तिमाही में मुनाफा 51 फीसदी घट गया है. वहीं JLR बिजनेस पर दबाव बना हुआ है और यह कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, इसके वॉल्यूम में आगे भी गिरावट का अनुमान है. कंपनी के इंडिया बिजनेस में भी सुसती बनी हुई है. फिलहाल ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक को लेकर बेहद अलर्ट दिख रहे हैं. ज्‍यादातर का व्‍यू स्‍टॉक पर निगेटिव है और या तो शेयर बेचने या घटाने की सलाह दे रहे हैं. वहीं कुछ ब्रोकरेज इस पर न्‍यूट्रल हैं.

Also Read : मझगांव डॉक vs गार्डन रीच शिपबिल्डर्स : ये डिफेंस स्टॉक दिखाएंगे दम, 5 प्‍वॉइंट में समझें इस सेक्‍टर में क्‍यों आने वाला है बूम

चीन में बाजार हिस्सेदारी में गिरावट

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने टाटा मोटर्स के शेयर पर REDUCE रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 670 रुपये कर दिया है, जबकि करंट प्राइस 708 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4FY25 में EBITDA 1% बढ़कर 166.4 बिलियन रुपये हो गया, जो भारत के कमर्शियल व्‍हीकल की ग्रोथ और JLR / भारत के यात्री वाहनों में गिरावट के कारण है. निकट भविष्य में JLR की मांग कमजोर है, जिसका कारण अमेरिका में टैरिफ अनिश्चितताएं और चीन में बाजार हिस्सेदारी में गिरावट है. इससे FY26E और 27E के EBITDA अनुमानों में 8% और 2% की कटौती की गई है.

Also Read : टाइटन कंपनी का स्‍टॉक क्‍यों दे सकता है हाई रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग को लेकर बताई 5 वजह

ब्रोकरेज ने FY25-27E के दौरान रेवेन्‍यू और EBITDA में 3 फीसदी CAGR ग्रोथ का अनुमान लगाया है. JLR के वॉल्यूम में 3% की गिरावट (CAGR) का अनुमान है, क्योंकि 'जैगुआर' मॉडल्स को बंद किया जा रहा है, चीन में बाजार हिस्सेदारी खो रही है, और अमेरिका में टैरिफ लागू किया जा रहा है. इसके अलावा, भारत के CV सेग्‍मेंट में भी सुस्‍त ग्रोथ (2% CAGR) का अनुमान है. 

Also Read : Paytm के शेयर में 10% तेजी, 1 साल में 161% हुआ मजबूत, ब्रोकरेज ने दिया 1,200 रुपये तक टारगेट

CV और PV दोनों बिजनेस में डिमांड कमजोर

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी टाटा मोटर्स के शेयर पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 690 रुपये रखा है. ब्रोकरेज के अनुसार जेएलआर कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिनमें शामिल हैं: 1) अमेरिका को निर्यात पर टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता, 2) यूरोप और चीन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में मांग में कमजोरी, और 3) बढ़ते वीएमई, वारंटी और उत्सर्जन लागत. जिसके चलते मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2026 और उसके बाद के लिए कोई गाइडेंस नहीं दिया है. उम्मीद है कि जेएलआर पर मार्जिन का दबाव बना रहेगा. 

Also Read : 100 रुपये सस्‍ता ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है 30% से ज्‍यादा रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर खरीदने का मौका

ब्रोकरेज के अनुसार भारत में भी, CV और PV दोनों बिजनेस में डिमांड कमजोर हुआ है. इन चुनौतियों को देखते हुए, ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 26 और वित्त वर्ष 27 के लिए टीटीएमटी के अपने आय अनुमान को 12% और 5% कम कर दिया है. 

600 रुपये तक लो टारगेट प्राइस

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा मोटर्स की रेटिंग को 'Reduce' से घटाकर 'Sell' कर दिया है और 600 प्रति शेयर टारगेट प्राइस रख है. यह करंट प्राइस 708 रुपये के मुकाबले 108 रुपये कम है. यानी शेयर में करंट प्राइस से 15% तक की गिरावट आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने स्‍टॉक पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस को 625 से बढ़ाकर 630 रुपये कर दिया है. हालांकि मैक्वेरी ने 826 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्‍टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है.

(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Tata Motors Tata Motors Stock Price