/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/g8Tl7jWuJDFJNk8k23KH.jpg)
Best Stocks : निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में पैसे लगाएं. (Pixabay)
Stock Tips : शेयर बाजार में चुनावी नतीजों के पहले उतार चढ़ाव बना हुआ है. वोलैटिलिटी का संकेत देने वाला इंडेक्स इंडिया विक्स अभी भी 20 के आस पास बना हुआ है. यानी बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है. ऐसे में निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच पर ही चलने की सलाह एक्सपर्ट दे रहे हैं. निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में पैसे लगाएं. अभी की बात करें तो बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने लंबे समय बाद ब्रेकआउट किया है और कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. उनका हालिया आउटलुक भी मजबूत है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में यानी अप्रैल महीने में ही 18 से 22 फीसदी रिटर्न (Stocks to Buy for Short Term) दे सकते हैं.
Container Corporation Of India
CMP: 1100 रुपये
Buy Range: 1080-1060 रुपये
Stop loss: 998 रुपये
Upside: 14%–19%
CONCOR ने वीकली चार्ट पर 1007-818 के लेवल के बीच कंसोलिडेटेड जोन का ब्रेकआउट किया है जो अपट्रेंड का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ना दर्शाता है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो खरीदारी का संकेत देता है. शेयर में जल्द ही 1215-1268 का लेवल दिख सकता है.
कुल फिक्स्ड डिपॉजिट का 27% पहुंचा म्यूचुअल फंड AUM, दिल्ली और मुंबई ही नहीं छोटे शहरों में भी क्रेज
BF Utilities
CMP: 923 रुपये
Buy Range: 915-897 रुपये
Stop loss: 845 रुपये
Upside: 13%–20%
BF Utilities ने वीकली चार्ट पर 900 के लेवल पर सिमेट्रिकल ट्राएंगुलर पैटर्न के ऊपर मजबूत बुलिश कैंडल के साथ ब्रेकआउट किया है, जो शेयर में तेजी का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ना दर्शाता है. शेयर ने 710 के लेवल पर सपोर्ट बेस बनाया है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो खरीदारी का संकेत देता है. शेयर में जल्द ही 1028-1085 का लेवल दिख सकता है.
रिटर्न मशीन : SBI MF की 5 दमदार स्कीम, 10 साल में 1014% तक रिटर्न, 1 लाख के हो गए 11 लाख
GAIL (India) Ltd.
CMP: 208 रुपये
Buy Range: 206-202 रुपये
Stop loss: 187 रुपये
Upside: 17%–22%
GAIL ने डेली चार्ट पर 208 के लेवल के आस पास से बुलिश कैंडल के साथ डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन पैटर्न का ब्रेकआउट किया है, जो शेयर में तेजी का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ना दर्शाता है. शेयर डेली चार्ट पर बुलिश ट्रेंड दिखा रहा है और इसे अपवार्ड स्लोपिंग चैनल का सपोर्ट मिल रहा है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के की एवरेज के पार बना हुआ है जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो खरीदारी का संकेत देता है. शेयर में जल्द ही 238-248 का लेवल दिख सकता है.
फिक्स्ड इनकम फंड: क्या इन स्कीम में तय होती है कमाई, फायदा और रिस्क जांचकर लगाएं पैसा
Indian Energy Exchange
CMP: 159 रुपये
Buy Range: 155-151 रुपये
Stop loss: 142 रुपये
Upside: 14%–19%
वीकली चार्ट पर IEX ने पियर्सिंग लाइन कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो रिवर्सल पैटर्न का संकेत है. स्टॉक को की मीडियम टर्म 200 डे मूविंग एवरेज पर सपोर्ट मिला है और यहां से शेयर ने बाउंसबैक करना शुरू किया है. स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के की एवरेज के पार बना हुआ है जो शॉर्ट और मिड टर्म में बुलिश ट्रेंड दिखाता है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो खरीदारी का संकेत देता है. शेयर में जल्द ही 175-182 का लेवल दिख सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)