/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/29/DhqtyBdqNZ40Sq0QYydD.jpg)
Swiggy Stock Price : मार्केट के कमजोर ट्रेंड के बाद भी स्विगी के स्टॉक ने बाजार में पॉजिटिव एंट्री की है. बीएसई पर स्विगी का स्टॉक 412 रुपये पर लिस्ट हुआ.
Swiggy Stock Price Today : ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy IPO) का आईपीओ आज 13 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. मार्केट के कमजोर ट्रेंड के बाद भी स्विगी के स्टॉक ने बाजार में पॉजिटिव एंट्री की, वहीं बाद में इसमें तेजी और बढ़ गई है. बीएसई पर स्विगी का स्टॉक 412 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 390 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को लिस्टिंग पर 6 फीसदी रिटर्न मिल गया. जबकि इंट्राडे में यह आईपीओ प्राइस से 15 फीसदी चढ़कर 449 रुपये पर पहुंच गया है. इसी के साक कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया.
यह आईपीओ निवेश के लिए 6 से 8 नवंबर 2024 तक खुला था. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये प्रति शेयर था, जबकि साइज 11327 करोड़ रुपये. कंपनी के आउटलुक को लेकर टॉप ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं.
3.59 गुना हुआ था सब्सक्राइब
स्विगी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से ठीक ठाक रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35% हिस्सा 1.14 गुना भरा था. QIB के लिए रिजर्व 50% हिस्सा 6.02 गुना भरा था. जबकि NII के लिए रिजर्व 15% हिस्सा 0.41 गुना भरा था.
कैसा है कंपनी का आउटलुक
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने स्विगी को लेकर कुछ पॉजिटिव फैक्टर बताए हैं. जैसे हाई-फ्रीक्वेंसी हाइपरलोकल कॉमर्स सेग्मेंट में कंपनी ली​डर्स में शामिल है. यूजर्स का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है. मजबूत ब्रांड रिकॉल भी पॉजिटिव फैक्टर है. कंपनी कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज प्लेट फॉर्म कटेगिरी में सबसे मूल्यवान ब्रांड है. कंपनी के पास एक अनुभवी पेशेवर मैनेजमेंट टीम है. हालांकि यूजर बेस रिस्क, डिलीवरी पार्टनर रिटेंशन रिस्क, टेक्नोलॉजी रिस्क भी इससे जुड़े हैं.
आदित्य बिरला कैपिटल ने कुछ रिस्क फैक्टर गिनाए हैं. जैसे स्विगी की बाजार में कुछ खिलाड़ियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा है. जबकि क्यूकॉम (इंस्टामार्ट) बिजनेस निगेटिव सीएफओ के साथ कैश बर्निंग बिजनेस है. कंपनी ने आईपीओ से पहले अपना वैल्युएशन 15 बिलियन डॉलर से घटाकर 11.3 बिलियन डॉलर कर दिया है. एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स ने क्यूकॉम की सस्टेनिबिलिटी और अनफेयर प्रैक्टिस के बारे में सीसीआई के समक्ष चिंता जताई है, जिस पर कार्रवाई की गई तो ग्रोथ में बाधा आ सकती है.
LIC के शेयर खरीदकर पा सकते हैं 42% का हाई रिटर्न, 915 रुपये से बढ़कर 1300 रुपये जा सकता है भाव
ब्रोकरेज हाउस की क्या थी रेटिंग
एसबीआई सिक्योरिटीज : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
केआर चौकसे : सब्सक्राइब
बजाज ब्रोकिंग : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
अरिहंत कैपिटल : सिर्फ एग्रेसिव इन्वेस्टर्स सब्सक्राइब करें
आदित्य बिरला कैपिटल : अवॉएड
देवेन चौकसे : सब्सक्राइब
Zomato से सीधी प्रतिस्पर्धा
स्विगी का मुख्यालय बैंगलोर में है और यह 580 से अधिक शहरों में संचालित होता है. पूरे भारत में इसके 200,000 से अधिक रेस्तरां पार्टनर हैं; स्विगी की शुरुआत साल 2014 में हुई थी. कंपनी के प्लेटफॉर्म पर देशभर के 1,50,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स हैं. कंपनी फूड डिलीवरी के अलावा क्विक कॉमर्स के बिजनेस में भी है. क्विक कॉमर्स का बिजनेस वो इंस्टामार्ट के नाम से करती है.
इसकी जोमैटो के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा है. इंस्टामार्ट के बिजनेस में उसका मुकाबला जोमैटो की सब्सिडियरी ब्लिंकिट और जेप्टो से है. इसके अलावा अमेजॉन, टाटा ग्रुप के बिगबास्केट और फ्लिपकार्ट से भी कंपनी की प्रतियोगिता है. जोमैटो ने जुलाई 2021 में 9375 करोड़ इश्यू साइज के साथ अपना आईपीओ लॉन्च किया था और इसे 35 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us