/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/29/DhqtyBdqNZ40Sq0QYydD.jpg)
Swiggy IPO Size : स्विगी का टारगेट आईपीओ के जरिए 1.35 बिलियन डॉलर (लगभग 11,700 करोड़ रुपये) तक जुटाना है. (Reuters)
Swiggy IPO Price Band : ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy IPO) के आईपीओ को लेकर लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. ब्लूमबर्ग व अन्य मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर 2024 से 8 नवंबर 2024 के बीच खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एंकर निवेशकों के लिए यह IPO एक दिन पहले 5 नवंबर को खुलेगा. बता दें कि स्विगी में प्रॉसस (Prosus) और सॉफ्टबैंक (Softbank) जैसी दिग्गज इन्वेस्टमेंट फर्म्स ने निवेश किया है, जो इस IPO में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है.
ICICI Bank के स्टॉक में मिल सकता है 27% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने 1600 रुपये तक का दिया टारगेट
आईपीओ का साइज : 11700 करोड़
रिपोर्ट के अनुसार स्विगी का टारगेट आईपीओ के जरिए 1.35 बिलियन डॉलर (लगभग 11,700 करोड़ रुपये) तक जुटाना है. इसमें फ्रेश शेयर्स का हिस्सा करीब 4,500 करोड़ रुपये का होगा, जबकि OFS यानी ऑफर फॉर सेल वाला हिस्सा करीब 6,800 करोड़ रुपये का हो सकता है. कंपनी को सितंबर में आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी मिली थी. प्रॉसस, सॉफ्टबैंक और एक्सेल जैसे निवेशकों द्वारा समर्थित और अगस्त 2023 तक 9.3 बिलियन डॉलर वैल्यू वाली कंपनी स्विगी ने कॉन्फिडेंशियल प्री फाइलिंग रूट का उपयोग कर इस साल 30 अप्रैल को अपना ऑफर डॉक्युमेंट जमा किया था. इसका मतलब यह है कि सेबी की मंजूरी से पहले आईपीओ डिटेल, बिजनेस मॉडल और फाइनेंशियल को निजी रखा गया था.
अगर स्विगी का आईपीओ सफल रहता है, तो यह भारत के सबसे बड़े आईपीओ में शामिल हो जाएगा, जो इस महीने की शुरुआत में हुंडई मोटर के हालिया आईपीओ के बाद होगा. हालांकि, हुंडई, पेटीएम और एलआईसी जैसे बिग साइज आईपीओ की लिस्टिंग सुस्त रही है.
Waaree Energies बना 2024 का एक और सुपरहिट IPO, लिस्टिंग पर स्टॉक ने दिया 70% का हाई रिटर्न
कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?
आईपीओ से जुटाए गए फंड में स्विगी करीब 982 करोड़ रुपये से अपनी सब्सिडियरी Scootsy में निवेश करेगी और अपनी क्विक कॉमर्स सब्सिडियरी इंस्टामार्ट के लिए डार्क स्टोर नेटवर्क का विस्तार करेगी. टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में कंपनी 586 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके अलावा कंपनी ब्रैंड मार्केटिंग और बिजनेस प्रोमोशन में 929 करोड़ रुपये लगाएगी. कंपनी करीब 137 करोड़ रुपये कर्ज घटाने के लिए खर्च करेगी.
Zomato से सीधी प्रतिस्पर्धा
स्विगी का मुख्यालय बैंगलोर में है और यह 580 से अधिक शहरों में संचालित होता है. पूरे भारत में इसके 200,000 से अधिक रेस्तरां पार्टनर हैं; स्विगी की शुरुआत साल 2014 में हुई थी. कंपनी के प्लेटफॉर्म पर देशभर के 1,50,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स हैं. कंपनी फूड डिलीवरी के अलावा क्विक कॉमर्स के बिजनेस में भी है. क्विक कॉमर्स का बिजनेस वो इंस्टामार्ट के नाम से करती है.
Zomato का शेयर 325 रुपये के जाएगा पार या घटकर आ जाएगा 100 रुपये पर, ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय
इसकी जोमैटो के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा है. इंस्टामार्ट के बिजनेस में उसका मुकाबला जोमैटो की सब्सिडियरी ब्लिंकिट और जेप्टो से है. इसके अलावा अमेजॉन, टाटा ग्रुप के बिगबास्केट और फ्लिपकार्ट से भी कंपनी की प्रतियोगिता है. जोमैटो ने जुलाई 2021 में 9375 करोड़ इश्यू साइज के साथ अपना आईपीओ लॉन्च किया था और इसे 35 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था.