scorecardresearch

Tata Capital की स्‍टॉक मार्केट में सुस्‍त एंट्री, लिस्टिंग पर सिर्फ 4 रुपये प्रति शेयर मिला फायदा, क्‍या करें निवेशक?

Tata Capital Stock List on BSE and NSE : साल 2025 के सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली कंपनी टाटा कैपिटल के शेयरों की आज स्‍टॉक मार्केट में लिस्टिंग हो गई. टाटा कैपिटल का स्‍टॉक मार्केट डेब्‍यू सुस्‍त रहा है.

Tata Capital Stock List on BSE and NSE : साल 2025 के सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली कंपनी टाटा कैपिटल के शेयरों की आज स्‍टॉक मार्केट में लिस्टिंग हो गई. टाटा कैपिटल का स्‍टॉक मार्केट डेब्‍यू सुस्‍त रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata Capital Stock Market Listing, Tata Capital Stock Price, Buy or Sell Tata Capital Stock, Tata Capital IPO 2025, Tata Capital IPO Listing Day Strategy, Tata Capital Stock Outlook, Biggest IPO 2025, AAA Rating Company, NBFC Stock,  टाटा कैपिटल, टाटा कैपिटल आईपीओ

Tata Capital IPO News : टाटा कैपिटल मजबूत ग्रुप के तहत एक डाइवर्सिफाइड NBFC है. यह टाटा ग्रुप की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी है (Image: FE)

Tata Capital IPO Listing Today : साल 2025 के सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) लाने वाली कंपनी टाटा कैपिटल के शेयरों की आज स्‍टॉक मार्केट में लिस्टिंग हो गई. टाटा कैपिटल का स्‍टॉक मार्केट डेब्‍यू सुस्‍त रहा है. बीएसई पर कंपनी के शेयर 330 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुए, जबकि आईपीओ प्राइस 326 रुपये था. इसका मतलब यह हुआ कि लिस्टिंग पर शेयर ने 1 फीसदी या 4 रुपये प्रति शेयर रिटर्न उन निवेशकों को दिया, जिन्‍हें शेयर अलॉट हुए थे. इस आईपीओ को बेहतर सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. वहीं ब्रोकरेज हाउस भी इसके आउटलुक को लेकर पॉजिटिव हैं. तो लिस्टिंग के बाद शेयर बेचना चाहिए या खरीदना चाहिए. 

Multibagger Stocks : 5 साल में 2,800% एबसॉल्यूट रिटर्न, 11 से 318 रुपये का हुआ ये डिफेंस स्टॉक, क्यों है फोकस में?

Advertisment

Tata Capital : सब्सक्रिप्शन डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) : 3.42 गुना 
नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स : 1.98 गुना
रिटेल निवेशक : 1.09 गुना
कर्मचारियों का हिस्सा : 2.89 गुना 
ओवरआल पहले दिन : 195 फीसदी 

Diwali Stocks : निवेश के लिए बेस्‍ट 5 लार्ज कैप स्‍टॉक, दिवाली के पहले पोर्टफोलियो करें मजबूत

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग : कंपनी के आउटलुक पर राय 

ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा कैपिटल (Tata Capital) मजबूत ग्रुप के तहत एक डाइवर्सिफाइड NBFC है. यह टाटा ग्रुप की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी है और टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (जो टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है) की सब्सिडियरी है. CRISIL की एक रिपोर्ट के अनुसार, TCL भारत की तीसरी सबसे बड़ी डाइवर्सिफाइड NBFC है.

30 जून 2025 तक TCL का कुल लोन 2.33 लाख करोड़ रुपये (2.334 ट्रिलियन) था. इसमें 61.3% रिटेल फाइनेंस, 26.2% SME फाइनेंस, और 12.5% कॉरपोरेट फाइनेंस में था. कंपनी की देनदारियां भी अच्छी तरह से विभाजित हैं और उसे CRISIL, ICRA, CARE और India Ratings से AAA रेटिंग मिली है, जो सबसे ऊंची रेटिंग होती है.

Gold ETF Success : 5 लाख निवेश करने पर मिला 50 लाख, निप्‍पॉन इंडिया के पहले गोल्‍ड ईटीएएफ का कमाल

मई 2025 में, टाटा मोटर फाइनेंस, जिसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 30,200 करोड़ रुपये था (1 अप्रैल 2024 तक), को TCL के साथ मिला दिया गया. अब TCL देशभर में एक मजबूत और विविध ओम्नी-चैनल नेटवर्क के रूप में काम कर रही है. 

कंपनी के 1,516 ब्रांच हैं, जो 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (UTs) में फैले हैं. 42% दक्षिण भारत में, 23.3% उत्तर भारत में, 19.2% पूर्व भारत में, और 15.6% पश्चिम भारत में हैं.

Buy or Sell TCS : टीसीएस के शेयर खरीदें या बेच दें, नतीजों के बाद टॉप ब्रोकरेज का क्या है व्यू

केनरा बैंक सिक्‍योरिटीज : कंपनी के आउटलुक पर राय

केनरा बैंक सिक्‍योरिटीज का कहना है कि कंपनी भारत के तेजी से बढ़ते NBFCसेक्टर में अच्छी स्थिति में है. इसमें रिटेल और SME लोन सेगमेंट में मजबूत संभावना है, जिसे डिजिटल इनोवेशन का सहारा मिल रहा है. इसका डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो, टाटा ब्रांड पर भरोसा, संतुलित फंड मैनेजमेंट, बेहतरीन एसेट क्वालिटी, और AI आधारित “फिजिटल” मॉडल (फिजिकल + डिजिटल) इसकी लंबी अवधि की ग्रोथ को मजबूत बनाते हैं.

ब्रोकरेज का कहना है कि Tata Motors Finance के मर्जर के प्रभाव धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगे. कंपनी के पास AAA रेटिंग और मजबूत फंडिंग प्रोफाइल है. भारत की आर्थिक ग्रोथ और डिजिटल अपनाने की लहर कंपनी के बिजनेस को सपोर्ट करती है. हालांकि जोखिम में शामिल हैं, जैसे नियमों में बदलाव, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव, और प्रतिस्पर्धा.

(Disclaimer : कंपनी के स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Tata Capital IPO