/financial-express-hindi/media/media_files/UaZ9nUZ6Z0crm5kUXBJ7.jpg)
Tata Group Wealth Creators : अगर बीते 20 साल की बात करें तो टाटा ग्रुप की कई लिस्टेड कंपनियां निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर साबित हुई हैं. (PTI)
Tata Group Wealth Creator Stocks : रतन टाटा ने मार्च 1991 में टाटा संस के चेयरमैन और टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन का पद संभाला था, उनके पहले जेआरडी टाटा इस पद पर थे. रतन टाटा को जब टाटा ग्रुप की कमान मिली, उसके बाद से ग्रुप कंपनियों में ज्यादातर ने लगातार ग्रोथ किया. रतन टाटा के समय ही कई बड़ी कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुईं. अगर बीते 20 साल यानी 2 दशक की बात करें तो टाटा ग्रुप की कई लिस्टेड कंपनियां निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर साबित हुई हैं. इनमें टीसीएस (TCS), टाइटन कंपनी (Titan Company), टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसी कंपनियां तो मल्टीबैगर की लिस्ट में सबसे आगे रही हैं.
रतन टाटा एक दूरदर्शी शख्स थे और उनका ग्लोबलाइजेशन ड्राइव भी ग्रुप के लिए बेहद कारगर साबित हुआ. टाटा ग्रुप की कंपनियों की पहुंच दुनियाभर में बढ़ीं, वहीं उनके समय कुछ बड़े अधिग्रहण भी किए गए. उनकी अगुवाई में ग्रुप ने टेटली, कोरस, जगुआर लैंड रोवर, ब्रूनर मोंड, जनरल केमिकल इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स और देवू सहित कई नामी कंपनियों क सफलता पूर्वक अधिग्रहण किया. उनके समय में टाटा ग्रुप ने नई बुलंदियों को छुआ और उनकी कंपनियों के स्टॉक रिटेल निवेशकों से लेकर राकेश झुनझुनवाला जैसे दिग्गज निवेशकों की खास पसंद बन गए.
Titan Company
20 साल में रिटर्न : 44945%
कितना बढ़ा पैसा : 455 गुना
20 साल में स्टॉक 7.77 रुपये से बढ़कर 3500 रुपये हो गया.
TCS
20 साल में रिटर्न : 3144%
कितना बढ़ा पैसा : 32 गुना
20 साल में स्टॉक 131 रुपये से बढ़कर 4250 रुपये हो गया.
Tata Motors
20 साल में रिटर्न : 1108%
कितना बढ़ा पैसा : 12 गुना
20 साल में स्टॉक 77 रुपये से बढ़कर 930 रुपये हो गया.
Trent
20 साल में रिटर्न : 25525%
कितना बढ़ा पैसा : 256 गुना
20 साल में स्टॉक 32 रुपये से बढ़कर 8200 रुपये हो गया.
Tata Power Company
20 साल में रिटर्न : 1450%
कितना बढ़ा पैसा : 15.5 गुना
20 साल में स्टॉक 30 रुपये से बढ़कर 465 रुपये हो गया.
Tata Steel
20 साल में रिटर्न : 567%
कितना बढ़ा पैसा : 6.5 गुना
20 साल में स्टॉक 24 रुपये से बढ़कर 160 रुपये हो गया.
Indian Hotels Company
20 साल में रिटर्न : 1768%
कितना बढ़ा पैसा : 19 गुना
20 साल में स्टॉक 38 रुपये से बढ़कर 710 रुपये हो गया.
Tata Communication
20 साल में रिटर्न : 1700%
कितना बढ़ा पैसा : 18 गुना
20 साल में स्टॉक 110 रुपये से बढ़कर 1980 रुपये हो गया.
Tata Teleservices (Maharashtra)
20 साल में रिटर्न : 386%
कितना बढ़ा पैसा : 5 गुना
20 साल में स्टॉक 17.50 रुपये से बढ़कर 85 रुपये हो गया.
Tata Elxsi
20 साल में रिटर्न : 10156%
कितना बढ़ा पैसा : 103 गुना
20 साल में स्टॉक 78 रुपये से बढ़कर 8000 रुपये हो गया.
Tata Consumer
20 साल में रिटर्न : 2467%
कितना बढ़ा पैसा : 27 गुना
20 साल में स्टॉक 42 रुपये से बढ़कर 1120 रुपये हो गया.
Voltas
20 साल में रिटर्न : 11900%
कितना बढ़ा पैसा : 120 गुना
20 साल में स्टॉक 15 रुपये से बढ़कर 1800 रुपये हो गया.
Tata Chemicals
20 साल में रिटर्न : 2005%
कितना बढ़ा पैसा : 21 गुना
20 साल में स्टॉक 57 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये हो गया.
(सोर्स - बीएसई और एनएसई पर स्टॉक का प्रदर्शन)
टाटा ग्रुप के प्रमुख अधिग्रहण
- 2000 में टाटा टी द्वारा 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर में टेटली का अधिग्रहण
- 2007 में टाटा स्टील द्वारा 6.2 बिलियन पाउंड में कोरस का अधिग्रहण
- 2008 में टाटा मोटर्स द्वारा 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर में जगुआर लैंड रोवर का अधिग्रहण