scorecardresearch

SIP in Top Funds : टॉप लार्जकैप फंड ने 1 लाख एकमुश्त निवेश को बना दिया 10 लाख, 10 हजार की एसआईपी से मिले 1 करोड़

Top Largecap Fund in AUM : इक्विटी लार्जकैप म्यूचुअल फंड कैटेगरी में एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी कुल एसेट (AUM) के लिहाज से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड सबसे बड़ी स्कीम है.

Top Largecap Fund in AUM : इक्विटी लार्जकैप म्यूचुअल फंड कैटेगरी में एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी कुल एसेट (AUM) के लिहाज से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड सबसे बड़ी स्कीम है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC, LIC Investment Scheme, LIC MF ELSS Tax Saver, SIP Super Hit, LIC Investors, एलआईसी म्‍यूचुअल फंड ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड,  एलआईसी म्‍यूचुअल फंड , एसआईपी, एलआईसी में एसआईपी

ICICI Pru Bluechip Fund : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड 23 मई 2008 को लॉन्च हुआ था. इस फंड में SIP के 16 साल पूरे हो चुके हैं. (Pixabay)

ICICI Prudential Mutual Fund Top Equity Scheme : इक्विटी लार्जकैप म्यूचुअल फंड कैटेगरी (Largecap Mutual Fund) में एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी कुल एसेट (AUM) के लिहाज से देखें तो एक ऐसी स्कीम है, जिसका कुल एसेट्स 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. वहीं एयूएम के मामले में ये लार्जकैप म्यूचुअल फंड कैटेगरी की टॉप स्कीम है. इस स्कीम का नाम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड (ICICI Prudential Bluechip Fund) है. 

SIP Return : आपकी एसआईपी स्ट्रैटेजी भी हो जाएगी सुपरहिट, 10 साल नहीं तो 10 मिनट भी नहीं वाला याद रखें वॉरेन बफेट का मंत्र

Advertisment

कितना है कुल एसेट (AUM)

एम्फी पर दिए गए डाटा के अनुसार इस फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 64,962.98 करोड़ रुपये है. ओवरआल हर कैटेगरी में भी यह AUM के मामले में टॉप 5 स्कीम में शामिल है. इस फंड का एसेट मजबूत होने के चलते इस पर निवेशकों का भरोसा भी बना हुआ है. इसी वजह से इस स्कीम का रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहद मजबूत है. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 100 Total Return Index है. इस स्कीम में कम से कम 100 रुपये से एकमुश्त निवेश और कम से कम 100 रुपये से SIP की जा सकती है.

SIP Super Stars : 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली 10 इक्विटी स्कीम, 40 से 50% सालाना की दर से बढ़ रहा है पैसा

10 हजार की SIP से बना 1 करोड़

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड 23 मई 2008 को लॉन्च हुआ था. इस फंड में SIP के 16 साल पूरे हो चुके हैं. 16 साल में इस फंड ने SIP करने वालों को 16.82 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस स्कीम में अगर किसी ने 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 10 हजार रुपये एसआईपी की होगी तो अब उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर करीब 98 लाख रुपये हो गई. 

16 साल में SIP रिटर्न : 16.82% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
16 साल में SIP की वैल्यू : 97,73,831 रुपये 

NFO alert : Mirae Asset Mutual Fund ने लॉन्च किया निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स फंड, निवेश की खास स्ट्रैटेजी दिला सकता है हाई रिटर्न

लम्प सम निवेश का रिटर्न

लॉन्च डेट : 23 मई, 2008
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 15.63% सालाना
लॉन्च पर 1 लाख निवेश करने वालों का क्या मिला : 10.25 लाख रुपये 

NFO : हेलियस म्यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर, Helios Large & Mid Cap Fund की क्या है खासियत, किसे करना चाहिए निवेश

टॉप होल्डिंग्स

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड प्रमुख तौर पर फाइनेंशियल, एनर्जी, यूटिलिटीज, इंडस्ट्रियल, टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर और आटो सेक्टर में निवेश करता है. टॉप स्टॉक्स में ये शामिल हैं. 

ICICI Bank
Reliance Ind
Larsen & Toubro
HDFC Bank
Infosys
Maruti Suzuki
Axis Bank
Bharti Airtel
Ultratech Cement
Sun Pharmaceutical
Hero Motocorp

(Source : Amfi, value research)

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Sip Icici Pru Largecap Mutual Funds Mutual Fund