/financial-express-hindi/media/media_files/N0ssdyGkd4zLUcHqs1KE.jpg)
PPF Account : पीपीएफ स्कीम में मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना है, वहीं मैच्योरिटी पीरियड 15 साल की है. (Pixabay)
Monthly Income Rule in PPF Scheme : पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) को मैच्योरिटी यानी 15 साल बाद एक्सटेंड करने की भी सुविधा है. इस अकाउंट को एक बार में 5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. यानी आप इसे 5 साल - 5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं. अगर आप मौजूदा ब्याज दर पर 20 साल तक PPF अकाउंट को निवेश के साथ जारी रखते हैं तो इसके जरिए 66 लाख रुपये फंड जुटा सकते हैं. वहीं अगर आप चाहें तो 20 साल बाद यह 66 लाख पूरी तरह सुरक्षित रखते हुए इसी अकाउंट से आप मंथली 40 हजार रुपये या सालाना 4.73 लाख रुपये इनकम कर सकते हैं. आप सोच रह होंगे कि ये क्या नियम है, तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं.
PPF : 15 + 5 साल के लिए निवेश
पीपीएफ में मैच्योरिटी तक यानी 15 साल तक हर फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम जमा करें तो मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से कुल 40,68,209 रुपये का फंड जुटाया जा सकता है. लेकिन अगर इसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाते हैं तो 20 साल बाद आपके पास करीब 66 लाख रुपये का फंड होगा.
एक वित्त वर्ष में मैक्सिमम डिपॉजिट : 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
15 साल में कुल जमा : 22,50,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 40,68,209 रुपये
20 साल में कुल जमा : 30,00,000 रुपये
20 साल बाद कुल फंड : 66,58,288 रुपये
एक्सटेंड करने पर कैसे मिलता है ब्याज
15 साल की मैच्योरिटी के बाद पीपीएफ को एक बार में 5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं. 5 साल बाद फिर इसे 5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं. अगर आप 15 साल की मैच्योरिटी के बाद निवेश किए स्कीम को एक्सटेंड करते हैं तो 15 साल बाद क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज (PPF Interest Rate) मिलता रहेगा. वहीं अगर निवेश के साथ इसे एक्सटेंड करते हैं तो स्कीम में उसी तरह से ब्याज पर ब्याज जुड़ेगा, जैसे मैच्योरिटी के पहले. जब आप निवेश के साथ स्कीम को 5 साल के लिए एक्सटेंड करते हैं तो एक साल में 60 फीसदी तक रकम निकाल सकते हैं.
20 साल बाद कैसे होगी मंथली इनकम
ऊपर कैलकुलेशन में साफ है कि पीपीएफ अकाउंट 5 साल के लिए एक्सटेंड करने पर आप करीब 66.50 लाख रुपये फंड बना सकते हैं. अगर आप इसके बाद बिना कुछ निवेश किए इस अकाउंट से मंथली इनकम चाहते हैं तो इसके लिए खास नियम है. यहां एक्सटेंड करने का ही नियम आपके काम आएगा. 20 साल बाद आपको फिर 5 साल के लिए यह अकाउंट एक्सटेंड करना होगा, लेकिन बिना कुछ निवेश किए.
अगर आप स्कीम को बिना कुछ निवेश किए 5 साल के लिए एक्सटेंड किया है तो आपको क्लोजिंग बैलेंस पर सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं हर साल एक बार आप पूरी रकम का कितना फीसदी भी निकाल सकते हैं. यह 100 फीसदी तक हो सकता है. यहां 66.58 लाख रुपये के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह एक साल में 4,72,738 रुपये होगा. आप एक साल में एक बार में इस पूरी ब्याज की रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो करीब 39,395 रुपये महीना होगा. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा. खास बात यह है कि आपका 66.58 लाख रुपये का बैलेंस सुरक्षित बना रहेगा.
क्या इससे भी ज्यादा होगी कमाई
पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) को आप 15 साल के लिए एक बार में 5 साल - 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. यानी निवेश जारी रखने के साथ 20 साल की बजाय 25 साल भी अकाउंट एक्सटेंड हो सकता है. 25 साल तक अकाउंट जारी रखने पर आपके पास 1 करोड़ रुपये का फंड होगा. इस क्लोजिंग बैलेंस पर अगले 5 साल आप हर महीने 60 हजार रुपये इनकम कर सकते हैं.
कैसे खुलेगा PPF अकाउंट?
कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस (Post Office Small savings) में यह अकाउंट अपने या अपने बच्चे के नाम पर खोल सकता है. इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रक्रियाएं उपलब्ध हैं. इसके लिए जरूरी डॉक्युमेंट ये हैं.
किसी व्यक्ति की पहचान को सत्यापित करने वाले केवाईसी दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
पैन कार्ड
एड्रेस प्रूफ
नॉमिनी की घोषणा के लिए फॉर्म
पासपोर्ट साइज फोटो
(source : india post, clear tax)