/financial-express-hindi/media/media_files/iFBevBhSmRBPK9rmQGRZ.jpg)
High Return in Mutual Fund : बाजार में ऐसे कई इक्विटी म्यूचुअल फंड हैं, जिनमें सिर्फ 1 साल में 65 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल गया है. (Freepik)
Top Performing 10 Mutual Funds : 1 साल के लिए आप कहीं पैसा लगाएं और आपको 65 से 85 फीसदी रिटर्न मिल जाए. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो स्टॉक मार्केट में ही पॉसिबल है. लेकिन अब म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम भी स्टॉक मार्केट की ही तरह रिटर्न (Stock Market Return) देने लगी हैं. बाजार में ऐसे कई इक्विटी म्यूचुअल फंड हैं, जिनमें सिर्फ 1 साल में 65 फीसदी से ज्यादा रिटर्न (Mutual Funds Return) मिल गया है. वहीं इसका लंबी अवधि में भी रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है. तभी तो इन स्कीम ने 5 साल की SIP का रिटर्न (Mutual Funds SIP Return) चेक करें तो ये चैंपियन साबित होती हैं. हमने यहां 10 ऐसे फंड चुने हैं, जिनमें 1 साल का रिटर्न 65 फीसदी या इससे ज्यादा है.
CPSE ETF
1 साल में रिटर्न : 85.71%
5 साल की SIP का रिटर्न : 48.65% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 19,24,588 रुपये
Motilal Oswal Midcap Fund
1 साल में रिटर्न : 72.56%
5 साल की SIP का रिटर्न : 42.86% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 16,89,128 रुपये
LIC MF Infrastructure Fund
1 साल में रिटर्न : 68.39%
5 साल की SIP का रिटर्न : 39.01% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 15,46,959 रुपये
Bandhan Infrastructure Fund
1 साल में रिटर्न : 66.42%
5 साल की SIP का रिटर्न : 41.57% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 16,40,280 रुपये
Nippon India Nifty Next 50 Junior BeES FoF
1 साल में रिटर्न : 66.35%
5 साल की SIP का रिटर्न : 28% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 11,94,003 रुपये
ICICI Prudential Nifty Next 50 ETF
1 साल में रिटर्न : 66.11%
5 साल की SIP का रिटर्न : 28.21% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 12,01,786 रुपये
UTI Nifty Next 50 ETF
1 साल में रिटर्न : 66.09%
5 साल की SIP का रिटर्न : 28.22% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 12,01,860 रुपये
SBI Nifty Next 50 ETF
1 साल में रिटर्न : 66.06%
5 साल की SIP का रिटर्न : 28.13% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 11,99,536 रुपये
Nippon India ETF Nifty Next 50 Junior BeES
1 साल में रिटर्न : 66%
5 साल की SIP का रिटर्न : 28.08% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 11,98,042 रुपये
DSP Nifty Next 50 Index Fund
1 साल में रिटर्न : 65.68%
5 साल की SIP का रिटर्न : 27.93% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 11,93,855 रुपये
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
स्टॉक मार्केट से सेफ है म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड में निवेश, सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश की तुलना में एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में भी स्टॉक मार्केट की तरह ही अलग-अलग कैटेगरी हैं. मसलन लार्जकैप, मिडकैप या स्मॉलकैप फंड. जो निवेशक सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा रिटर्न की इच्छा रखते हैं, उनके लिए म्यूचुअल फंड बेहतर है. असल में किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में अलग अलग कंपनियों के स्टॉक शामिल होते हैं. वहीं कुछ स्कीम में अलग अलग सेक्टर से अलग अलग स्टॉक निवेश के लिए चुने जाते हैं. इससे पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड हो जाता है.
रिटर्न मिलने के चांस क्यों ज्यादा
म्यूचुअल फंड में काबिल और अनुभवी फंड मैनेजर की देखरेख में निवेश किया जाता है. फंड मैनेजर अपनी स्टडी या रिसर्च के आधार पर किसी म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में शेयरों को शामिल करता है. उनका ध्यान मजबूत ग्रोथ वाली और मुनाफा कमाने वाली कंपनियों पर होता है, ताकि इसका फायदा स्टॉक में ग्रोथ के रूप में मिले.
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)