scorecardresearch

Tata Motors Q3 Results: टाटा मोटर्स का मुनाफा 22% गिरकर 5,578 करोड़ पर आया, टोटल रेवेन्यू में सुधार, लेकिन खर्च में इजाफा

Tata Motors Q3 Results: टाटा मोटर्स ने तीसरी तिमाही के दौरान 1,13,575 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही से अधिक है.

Tata Motors Q3 Results: टाटा मोटर्स ने तीसरी तिमाही के दौरान 1,13,575 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही से अधिक है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Tata Motors car price cut, Tata Punch price drop, Tata Nexon discount, Tata Altroz cheaper, Tata Harrier price cut, Tata Safari price cut, GST impact on car prices, Tata Motors festival offer

Tata Motors Q3 Results : टाटा मोटर्स ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. (File Photo : Reuters)

Tata Motors Q3 Results : भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को इस तिमाही में 22% की गिरावट के साथ 5,578 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 7,145 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की कुल रेवेन्यू 1,13,575 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी, जो कि पिछले वर्ष के 1,10,577 करोड़ रुपये से अधिक है. लेकिन, बढ़ते खर्चों और जैगुआर लैंड रोवर (JLR) के कमजोर प्रदर्शन के कारण मुनाफे में कमी आई है.

Tata Motors Q3 Results:  टोटल रेवेन्यू में सुधार, लेकिन खर्च बढ़े

टाटा मोटर्स ने इस तिमाही में 1,13,575 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही से अधिक है. कंपनी ने कहा कि इस वृद्धि का कारण विभिन्न बाजारों में वाहनों की अच्छी मांग और व्यापारिक रणनीतियों में सुधार है. हालांकि, इसी अवधि में कंपनी का कुल खर्च 1,07,627 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल के 1,04,494 करोड़ रुपये से अधिक है. बढ़ते खर्चों के कारण लाभ में गिरावट देखने को मिली.

Advertisment

Also read : Maruti Suzuki Q3 Results : मारुति सुजुकी इंडिया का नेट प्रॉफिट 16% बढ़कर 3,727 करोड़ हुआ, 38,764 करोड़ रही रेवेन्यू

Tata Motors Q3 Results: JLR का कमजोर प्रदर्शन

टाटा मोटर्स के लिए सबसे बड़ा झटका इसका लक्ज़री वाहन ब्रांड Jaguar Land Rover (JLR) रहा, जिसका प्री-टैक्स प्रॉफिट इस तिमाही में 12% घट गया. JLR की बिक्री में कमी और उच्च छूट देने के कारण इसका मुनाफा प्रभावित हुआ. इसके अलावा, घरेलू कार कारोबार में भी 38% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे कंपनी के कुल लाभ पर नकारात्मक असर पड़ा.

Also read : SBI MF Best Return Scheme: एसबीआई म्यूचुअल फंड की 'डबल बेनिफिट' स्कीम, 1 लाख का लंपसम बना 1.32 करोड़, 5000 की SIP से जमा हुए 50 लाख रुपये

विशेषज्ञों का कहना है कि टाटा मोटर्स और JLR ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा डिस्काउंट दे दिए, जिससे मांग में कुछ सुधार तो हुआ, लेकिन इसका असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ा. चूंकि JLR टाटा मोटर्स की कुल आय का दो-तिहाई हिस्सा योगदान करता है, इसलिए इसका कमजोर प्रदर्शन सीधे कंपनी की वित्तीय स्थिति को प्रभावित करता है.

Also read : Big Return ETF : सरकारी कंपनियों में निवेश का दम ! निप्पॉन इंडिया के इस फंड ने 1 लाख को बनाया पौने 4 लाख, SIP पर 40% सालाना रिटर्न

Tata Motors Q3 Results: भविष्य की संभावनाएं 

कंपनी को उम्मीद है कि Q4 FY25 में JLR की थोक बिक्री में सुधार होगा. हालांकि, कंपनी चीन में मांग की स्थिति को लेकर सतर्क बनी हुई है. टाटा मोटर्स के अनुसार, आने वाली तिमाही में बेहतर आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और लागत नियंत्रण के जरिए कंपनी अपने प्रदर्शन को सुधारने का प्रयास करेगी.

Also read : DeepSeek Privacy Risks: चाइनीज ऐप डीपसीक को अपने फोन का पूरा एक्सेस देना चाहेंगे आप? इंस्टाल किया तो ऐसा ही होगा !

टाटा मोटर्स ने इस तिमाही में रेवेन्यू में सुधार तो किया, लेकिन बढ़ते खर्चों और JLR के कमजोर प्रदर्शन के कारण मुनाफे में गिरावट आई. घरेलू कार बाजार और JLR की कमजोर बिक्री कंपनी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में JLR की बिक्री में सुधार होगा, जिससे इसका वित्तीय प्रदर्शन बेहतर हो सकता है.

Tata Motors revenue Tata Motors profit Auto Industry Tata Motors