/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/29/xobjV7LMKEaqiZmqAkKP.jpg)
Tata Motors Q3 Results : टाटा मोटर्स ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. (File Photo : Reuters)
Tata Motors Q3 Results : भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को इस तिमाही में 22% की गिरावट के साथ 5,578 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 7,145 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की कुल रेवेन्यू 1,13,575 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी, जो कि पिछले वर्ष के 1,10,577 करोड़ रुपये से अधिक है. लेकिन, बढ़ते खर्चों और जैगुआर लैंड रोवर (JLR) के कमजोर प्रदर्शन के कारण मुनाफे में कमी आई है.
Tata Motors Q3 Results: टोटल रेवेन्यू में सुधार, लेकिन खर्च बढ़े
टाटा मोटर्स ने इस तिमाही में 1,13,575 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही से अधिक है. कंपनी ने कहा कि इस वृद्धि का कारण विभिन्न बाजारों में वाहनों की अच्छी मांग और व्यापारिक रणनीतियों में सुधार है. हालांकि, इसी अवधि में कंपनी का कुल खर्च 1,07,627 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल के 1,04,494 करोड़ रुपये से अधिक है. बढ़ते खर्चों के कारण लाभ में गिरावट देखने को मिली.
Tata Motors Q3 Results: JLR का कमजोर प्रदर्शन
टाटा मोटर्स के लिए सबसे बड़ा झटका इसका लक्ज़री वाहन ब्रांड Jaguar Land Rover (JLR) रहा, जिसका प्री-टैक्स प्रॉफिट इस तिमाही में 12% घट गया. JLR की बिक्री में कमी और उच्च छूट देने के कारण इसका मुनाफा प्रभावित हुआ. इसके अलावा, घरेलू कार कारोबार में भी 38% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे कंपनी के कुल लाभ पर नकारात्मक असर पड़ा.
विशेषज्ञों का कहना है कि टाटा मोटर्स और JLR ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा डिस्काउंट दे दिए, जिससे मांग में कुछ सुधार तो हुआ, लेकिन इसका असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ा. चूंकि JLR टाटा मोटर्स की कुल आय का दो-तिहाई हिस्सा योगदान करता है, इसलिए इसका कमजोर प्रदर्शन सीधे कंपनी की वित्तीय स्थिति को प्रभावित करता है.
Tata Motors Q3 Results: भविष्य की संभावनाएं
कंपनी को उम्मीद है कि Q4 FY25 में JLR की थोक बिक्री में सुधार होगा. हालांकि, कंपनी चीन में मांग की स्थिति को लेकर सतर्क बनी हुई है. टाटा मोटर्स के अनुसार, आने वाली तिमाही में बेहतर आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और लागत नियंत्रण के जरिए कंपनी अपने प्रदर्शन को सुधारने का प्रयास करेगी.
टाटा मोटर्स ने इस तिमाही में रेवेन्यू में सुधार तो किया, लेकिन बढ़ते खर्चों और JLR के कमजोर प्रदर्शन के कारण मुनाफे में गिरावट आई. घरेलू कार बाजार और JLR की कमजोर बिक्री कंपनी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में JLR की बिक्री में सुधार होगा, जिससे इसका वित्तीय प्रदर्शन बेहतर हो सकता है.