scorecardresearch

Tata Motors का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, मार्केट कैप में मारुति को पीछे छोड़कर बनी नंबर 1 ऑटो कंपनी

Tata Motors Market Cap: टाटा मोटर्स का शेयर बुधवार को 896.65 रुपये पर पहुंच गया. ‍इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 2,97,909 करोड़ रुपये हो गया. जबकि टाटा मोटर्स DVR का मार्केट कैप 29,410 करोड़ से ज्‍यादा हो गया.

Tata Motors Market Cap: टाटा मोटर्स का शेयर बुधवार को 896.65 रुपये पर पहुंच गया. ‍इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 2,97,909 करोड़ रुपये हो गया. जबकि टाटा मोटर्स DVR का मार्केट कैप 29,410 करोड़ से ज्‍यादा हो गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata Motors Share Price

Tata Motors: कंपनी मार्केट कैप के मामले में मारुति को पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बन गई है. (Reuters)

Tata Motors Stock Price: टाटा ग्रुप की दिग्‍गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर 4 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत होकर 896.65 रुपये (Tata Motors Shares) पर पहुंच गया जो रिकॉर्ड हाई है. मंगलवार को शेयर 859.25 रुपये पर बंद हुआ था. बीते 5 कारोबार सेशन में टाटा मोटर्स करीब 10 फीसदी मजबूत हो चुका है. इसी के साथ कंपनी मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) को पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बन गई है. कंपनी के मार्केट कैप में टाटा मोटर्स के अलावा डीवीआर (Tata Motors Ltd - DVR) भी शामिल हैं.

Nova Agri Tech के IPO ने भर दी जेब, ट्रेड शुरू होते ही स्टॉक ने दिया 43% रिटर्न, क्या बुक कर लें मुनाफा

कितना हुआ मार्केट कैप

Advertisment

टाटा मोटर्स का शेयर बुधवार यानी 31 जनवरी को इंट्राडे में 896.65 रुपये पर पहुंच गया. ‍इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 2,97,909 करोड़ रुपये हो गया. जबकि Tata Motors Ltd - DVR का शेयर मंगलवार के बंद भाव 572.65 रुपये से बढ़कर 593.50 रुपये पर पहुंच गया. वहीं इसका मार्केट कैप 29,410 करोड़ से ज्‍यादा हो गया. दोनों को मिला दें तो कंपनी का मार्केट कैप 327319 करोड़ (tata Motors Market Cap) हो गया. वहीं आज मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 3,18,848 करोड़ रुपये के आस पास दिख रहा है. मारुति का शेयर अराज मंगलवार के बंद भाव 9957.25 रुपये की तुलना में 10144 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

बता दें कि डीवीआर (डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स) शेयर सामान्य इक्विटी शेयरों की तरह होते हैं, लेकिन इसमें मतदान अधिकार और डिविडेंड अधिकार अलग होता है. कंपनियां जबरिया अधिग्रहण को रोकने, रिटेल निवेशकों को जोड़ने के लिए डीवीआर जारी करती हैं. 

BLS E-Services: ये आईपीओ डबल कर सकता है पैसे, ग्रे मार्केट में 111% प्रीमियम पर स्टॉक, ब्रोकरेज भी लट्टू

शेयर में क्‍यों आ रही है तेजी

ब्रिटिश शाखा जगुआर लैंड रोवर (JLR) द्वारा फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में कुल थोक बिक्री 1,01,043 यूनिट रही जो सालाना आधार पर 27 फीसदी की ग्रोथ है. कंपनी ने इस अवधि के दौरान 11 तिमाहियों में अपनी हाइएस्‍ट होलसेल बिक्री की. इससे ओवरआल टाटा मोटर्स के फाइनेंश्यिायल दिसंबर तिमाही में मजबूत रहने का अनुमान है. वहींकंपनी का प्राइस हाइक का प्‍लान भी है, जिसका एलान जल्‍द हो सकता है. इससे कंपनी का मार्जिन बेहतर होने का अनुमान है. टाटा मोटर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही 2,34,981 वाहन बेचे, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 3 फीसदी ग्रोथ है. कंपनी के कमर्शियल व्‍हीकल सेगमेंट में डिमांड बढ़ने की उम्‍मीद है.  

Stocks to Buy: सिर्फ 3 से 4 हफ्ते में मिलेगा 24% तक रिटर्न, यानी हर 1 लाख निवेश पर 24000 रु का फायदा

फाइनेंशियल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल पैसेंजर व्‍हीकल सेल्‍स 5 फीसदी बढ़ी, जबकि ईवी सेल्‍स (इंटरनेशनल बिक्री शामिल) 21 फीसदी बढ़ी. दिसंबर 2023 में ब्रांड ने कुल मिलाकर 43,675 पैसेंजर व्‍हीकल बेचे, सालाना आधार पर 9 फीसदी ग्रोथ है. कमर्शियल व्‍हीकल सेल्‍स 1 फीसदी बढ़कर 96,526 यूनिट रही. कमर्शियल वाहन की बिक्री साल 2023 के दिसंबर महीने में भी 1 फीसदी बढ़ी है. 

Bajaj Finance: बाजार को नहीं पसंद आए नतीजे, 5% टूटा मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा नो टेंशन

ग्रोथ आउटलुक पर क्‍या है ब्रोकरेज व्‍यू  

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में टाटा मोटर्स पर भरोसा जताते हुए ओवरवेट रेटिंग और 925 रुपये का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज ने उम्मीद से बेहतर मार्जिन और ऑटो मेकर की ब्रिटिश शाखा जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) में फ्री कैश फ्लो के चलते स्‍टॉक प्राइस अपग्रेड किया है. वजह यह है कि ग्‍लोबल लग्‍जरी ओरिजिनल इक्‍यूपमेंट मेकर (ओईएम) वॉल्यूम से अधिक प्रॉफिटैबिलिटी पर जोर देते हैं. जेपी मॉर्गन ने पियर्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद पैसेंजर व्‍हीकल्‍स में रेजिलिएंट मार्केट शेयर का भी जिक्र किया है, जिसकी वजह से आगे कंपनी को फायदा होगा. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Tata Motors Market Cap Tata Motors Maruti Suzuki India Tata Motors Shares