/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/25/aGErKpYxJJJTR3CNqkZn.jpg)
Tata Technology वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. (File Photo : Reuters)
Tata Technology Q4FY25 Result : टाटा टेक्नोलॉजी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जो निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20% बढ़कर 188.87 करोड़ रुपये हो गया है. साथ ही, कंपनी ने कुल 11.70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है, जिसमें एक फाइनल डिविडेंड और एक स्पेशल वन-टाइम डिविडेंड शामिल है.
मुनाफे में उछाल, लेकिन रेवेन्यू में गिरावट
टाटा टेक्नोलॉजी ने जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में 188.87 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछली साल की इसी अवधि के 157.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.2% ज्यादा है. हालांकि, कंपनी की कुल ऑपरेशनल इनकम 1.18% घटकर 1,285.65 करोड़ रुपये रही, जो थोड़ा चिंता का विषय है. बावजूद इसके, कंपनी की मजबूत प्रॉफिटेबिलिटी और खर्च नियंत्रण के कारण ऑपरेटिंग EBITDA 233.4 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 18.2% पर पहुंच गया.
निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा
टाटा टेक ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए दोहरा तोहफा दिया है. कंपनी ने 8.35 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और 3.35 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया है. यानी कुल मिलाकर निवेशकों को 11.70 रुपये प्रति शेयर का लाभ मिलेगा.
बड़ी डील्स से मजबूत हुआ बिजनेस
कंपनी ने FY25 में कुल 17 बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए, जिनमें से एक डील 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा की है. इसके अलावा दो डील्स 50 मिलियन डॉलर और एक डील 20 मिलियन डॉलर से ज्यादा की रही. कंपनी के CEO वॉरेन हैरिस ने कहा कि इन डील्स के जरिए हम अपने ग्राहक आधार को और मजबूत कर पाए हैं और अब हमारे 44 ग्राहक ऐसे हैं जो सालाना एक मिलियन डॉलर से अधिक का कारोबार करते हैं.
ऑटोमोटिव और डिजिटल टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ती कंपनी
वॉरेन हैरिस ने आगे कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक, ऑटोनोमस और सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशंस में इनोवेशन के जरिए मीडियम से लॉन्ग टर्म ग्रोथ को लेकर उत्साहित है. इसके साथ ही कंपनी ने AI और SDV (सॉफ्टवेयर डिफाइंड व्हीकल) सॉल्यूशंस पर भी खास ध्यान दिया है.
Also read : 5 साल में करीब 5 गुना हो गए पैसे, SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल
कैश फ्लो और ऑपरेशनल डिसिप्लिन में नया रिकॉर्ड
CFO सविता बालाचंद्रन ने कहा कि FY25 लगातार चौथा साल रहा जब कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 18% से ऊपर रहा. इसके अलावा, कंपनी ने अब तक के सबसे ज्यादा कैश फ्लो भी इसी साल दर्ज किए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी कंपनी टैलेंट और टेक्नोलॉजी में रणनीतिक निवेश करती रहेगी.