scorecardresearch

TCS : 1 साल के हाई से 29% डिस्काउंट पर है टीसीएस, क्या स्टॉक BUY करना चाहिए, क्या कहते हैं ब्रोकरेज?

TCS News : ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान के आस पास ही रहे हैं. पिछली दो तिमाहियों में मजबूत डील के चलते कंपनी को FY25 की तुलना में FY26 में विकसित बाजारों से हायर ग्रोथ दर्ज करने में मदद मिल सकती है.

TCS News : ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान के आस पास ही रहे हैं. पिछली दो तिमाहियों में मजबूत डील के चलते कंपनी को FY25 की तुलना में FY26 में विकसित बाजारों से हायर ग्रोथ दर्ज करने में मदद मिल सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
TCS Dividend, TCS Final Dividend, TCS Dividend Record Date, TCS Stock Price Today, टीसीएस, टीसीएस फाइनल डिविडेंड

TCS Valuation : टीसीएस का स्टॉक इस साल 20 फीसदी कमजोर हो चुका है, ऐसे में स्टॉक का वैल्युएशन भी आकर्षक हुआ है. (Reuters)

Buy or Sell TCS : आज इंट्राडे में टीसीएस का स्टॉक करीब 1.5 फीसदी मजबूत होकर 3299 रुपये (TCS Stock Price) पर पहुंच गया. आईटी कंपनी ने गुरूवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसके बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान के आस पास ही रहे हैं. पिछली दो तिमाहियों में मजबूत डील के चलते कंपनी को FY25 की तुलना में FY26 में विकसित बाजारों से हायर ग्रोथ दर्ज करने में मदद मिल सकती है. वहीं अमेरिकी टैरिफ-आधारित अनिश्चितता कम होने से भी आगे बिजनेस में मजबूती आएगी. टीसीएस का स्टॉक इस साल 20 फीसदी कमजोर हो चुका है, ऐसे में स्टॉक का वैल्युएशन भी आकर्षक हुआ है.

Also Read : Titan vs Kalyan vs PNG : किस बुलियन स्‍टॉक में ज्‍यादा दिख रहा है दम, मोतीलाल ओसवाल ने 58% तक रिटर्न की जताई उम्‍मीद

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में 3850 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है, जो करंट प्राइस 3247 रुपये से 19 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज के अनुसार टीसीएस ने 4QFY25 में 7.5 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया, जो तिमाही बेसिस पर डॉलर के संदर्भ में 1.0% कम है. यह अनुमान से कमजोर रहा है. FY25 का रेवेन्यू 30.2 बिलियन डॉलर रहा, जो CC टर्म में सालाना आधार पर 4.2% अधिक है. 4Q की ग्रोथ को BFSI (तिमाही-दर-तिमाही 1.3% की ग्रोथ) ने लीड किया. 

Also Read : Dividend Yield : ये हैं रेगुलर डिविडेंड देने वाले स्‍टॉक, 11% तक है यील्‍ड, क्‍या रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड भी है मजबूत

क्षेत्रीय बाजारों में तिमाही बेसिस पर 6 फीसदी की गिरावट आई (BSNL), जबकि अन्य सभी वर्टिकल तिमाही बेसिस पर 1.0% डाउन रहे. इंडिया बिजनेस में तिमाही बेसिस पर 15% कमजोरी रही, अमेरिका स्टेबल रहा, जबकि यूरोप में 2% ग्रोथ रही. EBIT मार्जिन 24.2% (तिमाही बेसिस पर 30bp कम) रहा, जो 24.5% के अनुमान से कम है. PAT तिमाही बेसिस पर 1.3% और सालाना बेसिस पर 1.7% कम रहा. ब्रोकरेज के अनुसार अनुमान है कि रेवेन्यू, EBIT और PAT में 2.2%, 3.2% और 2.8% YoY ग्रोथ देखने को मिलेगी. 

Also Read : ये स्‍मॉल फाइनेंस बैंक स्‍टॉक दे सकता है 35% रिटर्न, IPO मिस कर दिया था तो अब है निवेश का मौका

ब्रोकरेज हाउस नुवामा

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने टीसीएस (Tata Consultancy Services) में 4,050 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग दी है जो करंट प्राइस से 24 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि TCS के Q4FY25 के नतीजे मॉडरेट रहे हैं. रेवेन्यू, -0.8% CC QoQ (+2.5% CC YoY), हमारे अनुमान से कमजोर था. EBIT मार्जिन 24.2%, -30bp QoQ पर आया, जो हमारे अनुमान से थोड़ा कम था. 122 बिलियन रुपये PAT भी अनुमान से कमजोर रहा. डील-विन 12.2 बिलियन डॉलर (+19.6% QoQ और -7.6% YoY) पर मजबूत रहा. 

Also Read : Tata Motors के लिए भी ट्रम्‍प टैरिफ बनेगा टेरर, घट सकता है JLR का मुनाफा, क्‍या कुछ शेयर बेच देना चाहिए?

मैनेजमेंट का मानना ​​है कि मौजूदा अमेरिकी टैरिफ-आधारित अनिश्चितता अस्थायी है, और पिछली दो तिमाहियों में मजबूत डील के चलते कंपनी को FY25 की तुलना में FY26 में विकसित बाजारों से हायर ग्रोथ दर्ज करने में मदद मिलेगी. ब्रोकरेज ने अपने FY26E व 27E EPS (-2.4%, -2.7%) में मामूली एडजस्टमेंट किया है. ब्रोकरेज ने TCS का वैल्युएशन 25x FY27E PE पर बनाए रखा है, जिसका TP 4,050 रुपये (पहले 4,200 रुपये) है.

(Disclaimer: स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

TCS Stock Price Tata Consultancy Services