/financial-express-hindi/media/media_files/QqDSneIBHVxC3lxqjJes.jpg)
TCS Q2 Results : देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज़ कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपने तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. (Image : Pixabay)
Tata Consultancy Services Results : देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज़ कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.99% की ग्रोथ के साथ 11,909 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11,342 करोड़ रुपये था. हालांकि, पिछली यानी जून तिमाही की तुलना में यह मुनाफा थोड़ा कम रहा. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12,040 करोड़ रुपये रहा था. सितंबर तिमाही में TCS का कुल रेवेन्यू 7.06% बढ़कर 64,988 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 60,698 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि यह ग्रोथ पिछले कुछ तिमाहियों में साइन किए गए बड़े सौदों की वजह से हुई है.
10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित
गुरुवार को हुई कंपनी के बोर्ड की बैठक में प्रति शेयर 10 रुपये की दर से अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला भी किया गया. इस वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. जून तिमाही के नतीजों के एलान के समय भी कंपनी ने इतना ही अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था. इससे पहले टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन के कारण टीसीएस के नतीजों का एलान करने के लिए गुरुवार को रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई.
6 महीने में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी बढ़े
TCS के कर्मचारियों की कुल संख्या में दूसरी तिमाही के दौरान 5,726 का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 6,12,724 हो गई. इसे मिलाकर मौजूदा वित्त वर्ष की पहले छह महीनों के दौरान कंपनी के कर्मचारियों की नेट संख्या में 11 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. TCS का शेयर बीएसई पर गुरुवार को 0.56% की गिरावट के साथ 4,228.40 रुपये पर बंद हुआ, जबकि बीएसई के बेंचमार्क इंडेक्स में 0.18% की बढ़त दर्ज की गई.
TCS के नतीजों से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े
- नेट प्रॉफिट: 11,909 करोड़ रुपये (4.99% की ग्रोथ)
- पिछले साल की समान अवधि का मुनाफा: 11,342 करोड़ रुपये
- पिछली तिमाही का मुनाफा: 12,040 करोड़ रुपये
- कुल रेवेन्यू: 64,988 करोड़ रुपये (7.06% बढ़ा)
- पिछले साल की तिमाही का रेवेन्यू: 60,698 करोड़ रुपये
- टैक्स से पहले प्रॉफिट (PBT) : 16,032 करोड़ रुपये
- पिछले साल की समान तिमाही का PBT: 15,330 करोड़ रुपये
TCS के नतीजों पर एनालिस्ट्स का अनुमान
एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि TCS का रेवेन्यू 642.59 अरब रुपये (7.66 बिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंचेगा, और कंपनी ने इस आंकड़े को पार कर लिया. हालांकि, मुनाफे के मामले में कंपनी एनालिस्ट्स की उम्मीदों से थोड़ा पीछे रह गई, क्योंकि वे 12,502 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद कर रहे थे.
TCS की ऑर्डर बुक
सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल ऑर्डर बुकिंग्स 8.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर रही, जो पिछली तिमाही के 8.3 बिलियन डॉलर और पिछले साल की समान अवधि के 11.2 बिलियन डॉलर से कम है. कुल मिलाकर, TCS ने सितंबर तिमाही में स्टेबल प्रदर्शन किया है. भले ही मुनाफा एनालिस्ट्स के अनुमानों से थोड़ा कम रहा. फिर भी, कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुकिंग और बढ़ता रेवेन्यू दर्शाता है कि आईटी क्षेत्र में उसका दबदबा बना हुआ है.