scorecardresearch

TCS Q2 Results: टीसीएस का मुनाफा 4.99% बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू में भी 7.06% का इजाफा, 10 रुपये डिविडेंड घोषित

TCS Results : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं, हालांकि ग्रुप चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई.

TCS Results : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं, हालांकि ग्रुप चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
TCS Q2 results, TCS profit increase, Tata Consultancy Services revenue, TCS quarterly earnings, Ratan Tata company profit, TCS net profit Q2FY26, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज मुनाफा, TCS रेवेन्यू, TCS Revenue

TCS Q2 Results : देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज़ कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपने तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. (Image : Pixabay)

Tata Consultancy Services Results : देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज़ कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.99% की ग्रोथ के साथ 11,909 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11,342 करोड़ रुपये था. हालांकि, पिछली यानी जून तिमाही की तुलना में यह मुनाफा थोड़ा कम रहा. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12,040 करोड़ रुपये रहा था. सितंबर तिमाही में TCS का कुल रेवेन्यू 7.06% बढ़कर 64,988 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 60,698 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि यह ग्रोथ पिछले कुछ तिमाहियों में साइन किए गए बड़े सौदों की वजह से हुई है.

10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित

गुरुवार को हुई कंपनी के बोर्ड की बैठक में प्रति शेयर 10 रुपये की दर से अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला भी किया गया. इस वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. जून तिमाही के नतीजों के एलान के समय भी कंपनी ने इतना ही अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था. इससे पहले टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन के कारण टीसीएस के नतीजों का एलान करने के लिए गुरुवार को रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई. 

Advertisment

Also read : Big Returns on SIP: इस लार्ज कैप स्कीम ने सिर्फ 3200 की SIP से बनाया 1 करोड़ का फंड, क्या है निवेश की रणनीति

6 महीने में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी बढ़े

TCS के कर्मचारियों की कुल संख्या में दूसरी तिमाही के दौरान 5,726 का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 6,12,724 हो गई. इसे मिलाकर मौजूदा वित्त वर्ष की पहले छह महीनों के दौरान कंपनी के कर्मचारियों की नेट संख्या में 11 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. TCS का शेयर बीएसई पर गुरुवार को 0.56% की गिरावट के साथ 4,228.40 रुपये पर बंद हुआ, जबकि बीएसई के बेंचमार्क इंडेक्स में 0.18% की बढ़त दर्ज की गई. 

Also read : Top Credit Card Festive Offers: फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करने वालों की मौज, SBI, HDFC, ICICI समेत टॉप क्रेडिट कार्ड्स दे रहे शानदार ऑफर

TCS के नतीजों से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े

  • नेट प्रॉफिट: 11,909 करोड़ रुपये (4.99% की ग्रोथ)
  • पिछले साल की समान अवधि का मुनाफा: 11,342 करोड़ रुपये
  • पिछली तिमाही का मुनाफा: 12,040 करोड़ रुपये
  • कुल रेवेन्यू: 64,988 करोड़ रुपये (7.06% बढ़ा)
  • पिछले साल की तिमाही का रेवेन्यू: 60,698 करोड़ रुपये
  • टैक्स से पहले प्रॉफिट (PBT) : 16,032 करोड़ रुपये
  • पिछले साल की समान तिमाही का PBT: 15,330 करोड़ रुपये

Also read : SBI MF की सबसे ज्यादा SIP रिटर्न देने वाली स्कीम, 2000 रुपये के मंथली कंट्रीब्यूशन से बनाया 1.26 करोड़ का फंड

TCS के नतीजों पर एनालिस्ट्स का अनुमान

एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि TCS का रेवेन्यू 642.59 अरब रुपये (7.66 बिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंचेगा, और कंपनी ने इस आंकड़े को पार कर लिया. हालांकि, मुनाफे के मामले में कंपनी एनालिस्ट्स की उम्मीदों से थोड़ा पीछे रह गई, क्योंकि वे 12,502 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद कर रहे थे.

Also read : Mutual Fund Toppers : एक साल में 52% से 59% का बंपर रिटर्न! टॉप 5 लार्ज एंड मिड कैप फंड्स का कमाल, निवेश करें या दूर रहें?

TCS की ऑर्डर बुक

सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल ऑर्डर बुकिंग्स 8.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर रही, जो पिछली तिमाही के 8.3 बिलियन डॉलर और पिछले साल की समान अवधि के 11.2 बिलियन डॉलर से कम है. कुल मिलाकर, TCS ने सितंबर तिमाही में स्टेबल प्रदर्शन किया है. भले ही मुनाफा एनालिस्ट्स के  अनुमानों से थोड़ा कम रहा. फिर भी, कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुकिंग और बढ़ता रेवेन्यू दर्शाता है कि आईटी क्षेत्र में उसका दबदबा बना हुआ है.