/financial-express-hindi/media/media_files/UoA8o8yGLq9FR7GjxtVU.jpg)
SBI Consumption Opportunities Fund ने एसबीआई म्यूचुअल फंड की सभी स्कीमों में सबसे ज्यादा SIP रिटर्न दिया है. (Image : Pixabay)
Best SIP Return: SBI Consumption Opportunities Fund : एसबीआई म्यूचुअल फंड की बहुत सारी स्कीमें निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे रही हैं. लेकिन एक इक्विटी फंड ऐसा है, जिसने देश के सबसे बड़े फंड हाउस की सभी स्कीमों में सबसे ज्यादा SIP रिटर्न दिया है. SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम का नाम है एसबीआई कंजम्प्शन ऑपर्च्युनिटीज फंड (SBI Consumption Opportunities Fund). इस स्कीम में अगर किसी ने 25 साल पहले सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये हर महीने महज 2000 रुपये डाले होंगे, तो उनकी फंड वैल्यू अब सवा करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी होगी.
SBI कंजम्प्शन ऑपर्च्युनिटीज फंड क्या है
SBI कंजम्प्शन ऑपर्च्युनिटीज फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मुख्य रूप से कंज्यूमर्स पर फोकस करने वाली कंपनियों में निवेश करती है. इस फंड ने लंबे समय के दौरान निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. SIP के जरिए लंबी अवधि तक रेगुलर इनवेस्टमेंट करने वालों के लिए यह फंड बेहतरीन साबित हुआ है.
2000 रुपये SIP से कैसे बने 1.26 करोड़
इस स्कीम ने नियमित निवेश के जरिये वेल्थ क्रिएशन की शानदार मिसाल पेश की है, जिसे आप नीचे दिए कैलकुलेशन में देख सकते हैं. इससे पता चलता है कि हर महीने 2000 रुपये का SIP इनवेस्टमेंट किस तरह 1.26 करोड़ रुपये का फंड बना सकता है.
- स्कीम का नाम: SBI Consumption Opportunities Fund (Regular Plan)
- मंथली SIP: 2000 रुपये
- निवेश की अवधि: 25 साल
- 25 साल में कुल निवेश: 6 लाख रुपये
- SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न: 20.05%
- 25 साल बाद फंड वैल्यू: 1,26,14,641 रुपये (1.26 करोड़ रुपये)
अलग-अलग अवधि में SIP रिटर्न
SBI Consumption Opportunities Fund ने शुरुआत से अब तक SIP के जरिये निवेश पर शानदार एन्युलाइज्ड रिटर्न दिए हैं, जिसे आप यहां देख सकते हैं:
- 3 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न: 33.95%
- 5 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न: 31.85%
- 10 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न: 21.19%
- 15 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न: 20.19%
- स्कीम की शुरुआत से अब तक SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न: 20.03%
एकमुश्त निवेश पर भी शानदार रिटर्न
SBI Consumption Opportunities Fund ने एसआईपी के साथ-साथ एकमुश्त (Lump Sum) निवेश पर भी अच्छा-खासा रिटर्न दिया है.
- एकमुश्त निवेश पर 3 साल में सालाना रिटर्न : 27.94%
- एकमुश्त निवेश पर 5 साल में सालाना रिटर्न : 25.05%
- एकमुश्त निवेश पर 10 साल में सालाना रिटर्न : 21.19%
- एकमुश्त निवेश पर 15 साल में सालाना रिटर्न : 25.05%
- स्कीम की शुरुआत से अबतक एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न : 16.6%
SBI स्कीम की खास बातें
- रेटिंग (Value Research): 4 स्टार
- रिस्क लेवल: बहुत अधिक (Very High)
- मिनिमम इनवेस्टमेंट : 5,000 रुपये
- मिनिमम SIP इनवेस्टमेंट : 500 रुपये
- एग्जिट लोड (30 दिनों से पहले एग्जिट करने पर) : 0.10%
- एक्सपेंस रेशियो (Regular Plan): 1.97%
- एक्सपेंस रेशियो (Direct Plan): 0.90%
SBI स्कीम का एसेट अलोकेशन
30 सितंबर 2024 तक, SBI Consumption Opportunities Fund ने अपने कुल एसेट्स का 97.15% हिस्सा इक्विटी में और 2.85% हिस्सा कैश और कैश जैसे एसेट्स में निवेश किया है. इक्विटी पोर्टफोलियो में मार्केट कैप के हिसाब से अलग-अलग सेगमेंट की हिस्सेदारी इस प्रकार है:
- लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश: 32.68%
- मिड कैप स्टॉक्स में निवेश: 27.62%
- स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश: 36.85%
SBI स्कीम की टॉप 5 होल्डिंग्स
कंपनी का नाम / पोर्टफोलियो में हिस्सा
- Ganesha Ecosphere: 6.12%
- Bharti Airtel: 5.07%
- Jubilant Foodworks: 4.04%
- United Breweries: 3.86%
- Hindustan Unilever: 3.53%
क्या यह स्कीम आपके लिए सही है?
SBI Consumption Opportunities Fund का उद्देश्य उपभोक्ता से संबंधित कंपनियों में निवेश करके लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है. यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह एक थीमेटिक फंड है और इसमें जोखिम ज्यादा होता है. इसलिए इसमें उन्हीं निवेशकों को पैसे लगाने चाहिए जो बेहतर रिटर्न के लिए ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं. इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश लंबी अवधि के लिए ही सही रहता है. इसलिए जो निवेशक 5 साल से कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, उन्हें इसमें निवेश से दूर रहना चाहिए. अगर आप इस फंड में पैसे लगाना चाहते हैं, तो SIP के जरिए नियमित निवेश इसका बेहतर तरीका है. लंबी अवधि तक SIP के जरिए इनवेस्टमेंट बाजार के उतार-चढ़ाव के असर को कम करने में मदद करता है.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का उद्देश्य सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की सलाह से करें.)