scorecardresearch

TCS Q3 results: टीसीएस का मुनाफा 12% बढ़कर 12380 करोड़, कंपनी ने 66 रुपये स्पेशल डिविडेंड का किया एलान

TCS News : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 225 की दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 12% बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 11,058 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

TCS News : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 225 की दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 12% बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 11,058 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
TCS Q2 results, TCS profit increase, Tata Consultancy Services revenue, TCS quarterly earnings, Ratan Tata company profit, TCS net profit Q2FY26, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज मुनाफा, TCS रेवेन्यू, TCS Revenue

TCS Dividend : कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड और 66 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का एलान किया है. Photograph: (Reuters)

Tata Consultancy Services Results : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस (TCS) का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 225 की दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 12 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 11,058 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 6 फीसदी बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड और 66 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड (Special Dividend) का एलान किया है.

Quadrant Future का आईपीओ 194 गुना सब्‍सक्राइब, 55 लाख के बदले 106 करोड़ शेयर के लिए मिली बोली, GMP से हाई रिटर्न के संकेत

Advertisment

रेवेन्यू बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये

टीसीएस का रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 225 की दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 6 फीसदी बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये हो गया. यह एक साल पहले की समान तिमाही में 60,583 करोड़ रुपये था.

TCS Dividend

TCS ने रिजल्ट जारी करते हुए 10 रुपये का तीसरा इंटरिम डिविडेंड और 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 66 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलानत किया है. टीसीएस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 है और पेमेंट डेट 3 फरवरी 2025 है. नतीजों से पहले, आज बीएसई पर टीसीएस के शेयर करीब 1.5% गिरकर 4,046 रुपये पर बंद हुए.

Laxmi Dental IPO : अगले हफ्ते खुलेगा लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ, जीएमपी 37% पहुंचा, प्राइस बैंड से अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट की डिटेल

ऑर्डर बुक 10.2 बिलियन डॉलर

दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 10.2 बिलियन डॉलर रही, जबकि पिछली तिमाही में यह 8.6 बिलियन डॉलर और एक साल पहले की समान तिमाही में 8.1 बिलियन डॉलर थी. ऐसा तब है जब, भारत के 254 बिलियन डॉलर के आईटी सर्विसेज इंडस्ट्री को पिछले कुछ साल से ग्रोथ में मंदी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि अमेरिका और यूरोप के ग्राहक व्यापक आर्थिक संकट के बीच तकनीक पर खर्च में कटौती कर रहे हैं.

Top Stocks Idea : मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो के लिए बताए 20 लार्जकैप और मिडकैप, बजट, अर्निंग सीजन और ट्रम्‍प पॉलिसी पर रहेंगी नजरें

क्या कहना है कंपनी का

टीसीएस के अनुसार हम तीसरी तिमाही में टीसीवी परफॉर्मेंस से खुश हैं, जो इंडस्ट्री, जियोग्राफीज और सर्विस लाइन में बेहतर रहा, जिससे लॉन्ग टर्म ग्रोथ की अच्छी संभावना बनी है. BFSI और सीबीजी में ग्रोथ की वापसी, क्षेत्रीय बाजारों में लगातार शानदार प्रदर्शन और कुछ क्षेत्रों में विवेकाधीन खर्च में सुधार के शुरुआती संकेत हमें भविष्य के लिए आश्वस्त करते हैं. अपस्किलिंग, एआई/जनरल एआई इनोवेशन और साझेदारियों में लगातार निवेश कंपनी को आगे आने वाले बेहतर अवसरों को हासिल करने के लिए तैयार करता है.

Zomato : जोमैटो 1 साल में 90% दे चुका है रिटर्न, क्या शेयर में जारी रहेगी तेजी या अब निवेशक हो जाएं अलर्ट

TCS : रिजल्ट हाईलाइट्स

रेवेन्यू : 5.6% YoY बढ़कर 63973 करोड़ रुपये, कांस्टैंट करंसी के टर्म में 4.5% YoY बढ़ा. 
आपरेटिंग मार्जिन : सालाना बेसिस पर 50 bps घटकर 24.5% पर, तिमाही बेसिस पर 40 bps सुधरा
नेट इनकम : 12% YoY बढ़कर 12,380 करोड़
नेट मार्जिन : 19.4%
आपरेशन से नेट कैश : 13,032 करोड़ रुपये 
वर्कफोर्स स्ट्रेंथ : 607,354 
स्पेशल डिविडेंड : 66 रुपये प्रति शेयर
इंटरिम डिविडेंड : 10 रुपये प्रति शेयर

Tata Consultancy Services Tcs TCS Stock Price