scorecardresearch

Tata Group Stocks : TCS हो या Titan, बाजार के तूफान में ढेर हुए टाटा ग्रुप के सभी 6 दिग्गज स्टॉक, 19% तक आई गिरावट

Nifty 50 Stocks : शेयर बाजार में आज 7 अप्रैल को जो तूफान आया है, उसे टाटा ग्रुप का एक भी दिग्गज स्टॉक नहीं झेल पाया. बाजार की इस सूनामी में निफ्टी 50 में शामिल सभी 6 लार्जकैप स्टॉक ढेर हो गए हैं.

Nifty 50 Stocks : शेयर बाजार में आज 7 अप्रैल को जो तूफान आया है, उसे टाटा ग्रुप का एक भी दिग्गज स्टॉक नहीं झेल पाया. बाजार की इस सूनामी में निफ्टी 50 में शामिल सभी 6 लार्जकैप स्टॉक ढेर हो गए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
tata group stocks, TCS, Tata Consumer Products, Tata Motors, Trent, Titan Company, Tata Steel

Tata Group Stocks Performance : आज टाटा ग्रुप के सभी 6 लार्जकैप शेयरों में अच्छी खासी गिरावट है और ये 19 फीसदी तक कमजोर हुए. (Freepik)

Tata Group Stocks Among Top Losers Today : शेयर बाजार में आज 7 अप्रैल को जो तूफान आया है, उसे टाटा ग्रुप का एक भी दिग्गज स्टॉक नहीं झेल पाया. बाजार की इस सूनामी में निफ्टी 50 में शामिल सभी 6 लार्जकैप स्टॉक ढेर हो गए हैं. आज के कारोबार में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाइटन कंपनी (Titan Company), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और ट्रेंट (Trent) सभी का खूंटा उखड़ गया. इन शेयरों में आज 10 फीसदी तक गिरावट आई है. 

Also Read : Stock Market Crash : निवेशकों के 16 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्‍स और निफ्टी में भारी गिरावट के बीच किन बातों पर बनाए रखें नजर

किस शेयर में कितनी आई गिरावट

Advertisment

Tata Steel : 10% (125 रुपये आज का लो)
Tata Motors : 10% (536 रुपये आज का लो)
Trent : 19% (4488 रुपये आज का लो)
Tata Consumer Products : 7% (1019 रुपये आज का लो)
TCS : 7%  (3056 रुपये आज का लो)
Titan : 7%  (2925 रुपये आज का लो)

Also Read : Trent : बाजार की सुनामी में 18% टूटा ये टाटा ग्रुप स्‍टॉक, मार्केट गुरू दमानी के पसंदीदा स्‍टॉक का आज क्‍यों हुआ बुरा हाल

Trent रहा सबसे बड़ा लूजर

टाटा ग्रुप की भारतीय रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) का शेयर आज ग्रुप का बिगेस्ट लूजर रहा है. आज ट्रेंट का स्‍टॉक 19 फीसदी तक टूटकर 4500 रुपये के करीब आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 5565 रुपये पर बंद हुआ था. टाटा ग्रुप कंपनी ने बीते हफ्ते फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया था, जो बाजार के अनुमान से कमजोर रहा. ट्रेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही में 4,334 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्‍यू दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,381 करोड़ रुपये की तुलना में 28.2% की ग्रोथ दिखाता है. लेकिन यह बाजार के अनुमानों से कम है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनले ने इस तिमाही में 35 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया था. 

Also Read : Dividend Yield : ये हैं रेगुलर डिविडेंड देने वाले स्‍टॉक, 11% तक है यील्‍ड, क्‍या रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड भी है मजबूत

Tata Motors और Tata Steel ने भी डुबोए पैसे

टाटा मोटर्स के आज 10% से ज्यादा तक कमजोर हुए. दुनिया भर में ट्रेड वॉर की वजह से बने मैक्रो-इकोनॉमिक माहौल के अलावा टाटा मोटर्स की ब्रिटेन स्थित सब्सिडियरी जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover -JLR) द्वारा अमेरिका में अप्रैल महीने के लिए गाड़ियों की शिपमेंट पर रोक लगाने की घोषणा से शेयरों में गिरावट आई. कंपनी को यह फैसला ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाई गई 25% के नए टैरिफ की वजह से लेना पड़ा है.

Also Read : SBI के स्‍टॉक पर UBS ने Sell की जगह न्‍यूट्रल की रेटिंग, 12 महीनों के लिए 840 रुपये दिया टारगेट प्राइस

वहीं टाटा स्टील के शेयरों में भी 10.47% की बड़ी गिरावट देखी गई. टाटा स्टील के शेयर्स में मौजूदा गिरावट के लिए अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी के साथ ही साथ ग्लोबल इकॉनमी में अस्थिरता के कारण मंदी की बढ़ती आशंकाओं को भी जिम्मेदार माना जा रहा है.

Tata Group Stock Tata Motors Titan Company Tcs Tata Steel