/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/02/c8Uonxgs9oYFmVkSdy7A.jpg)
Stock Market Investment : हमने यहां कुछ ऐसे लार्जकैप स्टॉक चुनें हैं, जिनमें तिमाही नतीजे ओन के बाद ब्रोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है. (Pixabay)
Best LargeCap Stocks to Investment : अर्निंग सीजन जारी है और इस बीच कंपनियों के नतीजों को देखरकर एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस भी उसके शेयर को लेकर रेटिंग दे रहे हैं. हालांकि फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन मिला जुला रहा है, लेकिन कुछ कंपनियों का आउटलुक इन नतीजों के चलते मजबूत दिख रहा है. उनके तिमाही नतीजों और मैनेजमेंट कमेंट्री से उनके बेहतर आउटलुक का संकेत मिल रहा है. ऐसी कुछ कंपनियों के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस भी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. हमने यहां ऐसे 4 लार्जकैप स्टॉक चुनें हैं, जिनमें ब्रोकरेज ने निवेश की सलाह दी है.
RIL (Reliance Industries)
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर पर Buy रेटिंग देते हुए 1605 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो करंट प्राइस 1235 रुपये की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले कुछ साल में व्यापक बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स से कम प्रदर्शन किया. स्टॉक ने कैलेंडर ईयर 2024 में निगेटिव रिटर्न दिया है. रिलायंस रिटेल (RR) की ग्रोथ में कमी, कमजोर रिफाइनिंग और पेटकेम क्रैक के कारण लगातार अर्निंग में गिरावट के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज का हालिया खराब प्रदर्शन हुआ है.
लेकिन तेज करेक्शन (पिछले छह महीनों में -18%) के बाद, ब्रोकरेज का मानना है कि रिस्क-रिवार्ड आकर्षक है, क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज अब ब्रोकरेज के बियर केस वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है. रिलायंस जियो (RJio), भारती एयरटेल के मौजूदा वैल्युएशन से 10 फीसदी डिस्काउंट पर है.न्यू एनर्जी (वित्त वर्ष 25 के अंत) में गीगाफैक्ट्री की शुरुआत, रिलायंस जियो की संभावित लिस्टिंग और रिलायंस रिटेल में ग्रोथ रिकवरी RIL के लिए प्रमुख मिड टर्म के ट्रिगर हैं.
HDFC Bank
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने एचडीएफसी बैंक के शेयर पर Buy रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1950 रुपये रखा है. यह करंट प्राइस 1630 रुपये से 18 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज का कहना है कि कठिन मैक्रो में एसेट क्वालिटी पर लगातार सकारात्मक परिणामों, डिपॉजिट मार्केट शेयर में पर्याप्त लाभ, एलडीआर में लगातार सुधार और उम्मीदों के अनुरूप कोर मार्जिन के साथ, एचडीएफसी बैंक ने एक मजबूत तिमाही दी है. e-HDFC के लिए यह पीएसएल की पहली तिमाही है और बैंक ने मिस होने की आशंकाओं के बीच इसे आसानी से प्रबंधित किया. स्लिपेज (कृषि को छोड़कर) तिमाही दर तिमाही स्थिर रहा जबकि कृषि को शामिल करते हुए इसमें 13% तिमाही दर तिमाही गोथ हुई.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी बैंक स्टॉक पर Buy रेटिंग के साथ 2050 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 26 में लोन ग्रोथ में 5% और 10% की कमी आ सकती है. हालांकि, हाई कास्ट वाले उधार की ग्रेजुअल रिटायरमेंट, साथ ही ऑपरेटिंग लीवरेज में सुधार, आने वाले सालों में रिटर्न रेश्यो को सपोर्ट करेगा.
Zomato
ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने Zomato के स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है और 1 साल के लिए टारगेट प्राइस 320 रुपये दिया है. यह करंट प्राइस 206 रुपये से से करीब 55 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि हालांकि फूड डिलीवरी में मंदी ने चौंकाया, लेकिन मार्जिन में बढ़ोतरी पॉजिटिव रही. ब्लिंकिट की ग्रोथ ने हायर साइड पर सरप्राइज किया है. ब्रोकरेज के अनुसार इस क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण मार्जिन में मामूली गिरावट की भी उम्मीद थी. कुल मिलाकर, जोमैटो के नतीजे बेहतर रहे हैं.
ब्रोकरेज हाउस BofA ने जोमैटो पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 375 रुपये रखा है. यह करंट प्राइस से करीब 82 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हायर नियर टर्म लॉस की कीमत पर फ्रंट लोडिंग ग्रोथ है. ब्लिंकिट के ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करने से EBITDA/प्रॉफिटेबिलिटी में कमी आई है. ब्लिंकिट में डिमांड और एग्जीक्यूशन मजबूत बना हुआ है. जबकि क्विक-कॉमर्स बिजनेस में पहले कदम उठाने वाले लाभ के रूप में फेवरेबल रिस्क-रिवार्ड पर स्टॉक खरीदा जा सकता है.
ICICI Bank
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 1550 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 1228 रुपये की तुलना में 25 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक के लिए एक और बेहतर तिमाही रही, एसेट क्वालिटी रेश्यो स्टेबल रहा है. चुनौतियों वाले माहौल में बैंक ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रोविजंस कंट्रोल किया है. बैंक न कास्ट कंट्रोल भी प्रभावी तरीके से किया है. अदर इनकम हेल्दी रही है. नेट इंटरेस्ट इनकम में ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक रही है तो नेट इंटरेस्ट मार्जिन तिमाही बेसिस पर 2 बेसिस प्वॉइंट घटा है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ICICI Bank पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1600 रुपये कर दिया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)