/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/04/7V69TvVVQOo6HpixwGke.jpg)
Trump on Pharma Tariffs : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि फार्मा प्रोडक्ट्स पर ऐसे टैरिफ लगाए जा सकते हैं, जो पहले कभी नहीं देखे गए. (Photo : Reuters)
Donald Trump Statement on Pharma Tariffs : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान से फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स में हड़कंप मच गया है. ट्रंप ने कहा है कि फार्मा प्रोडक्ट्स पर ऐसे टैरिफ लगाए जा सकते हैं, जो पहले कभी नहीं देखे गए. उनके इस बयान के बाद भारतीय फार्मा कंपनियों के स्टॉक्स भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 4.5% तक की गिरावट देखने को मिली. अलग-अलग स्टॉक्स की बात करें तो आईपीसीए लैब्स (IPCALAB) लगभग 6.5%, Lupin, CIPLA और ऑरोबिंदो फार्मा (AUROPHARMA) के शेयर करीब 5.5% तक नीचे कारोबार करते नजर आए.
ट्रंप के इस बयान से मची खलबली
डोनाल्ड ट्रंप ने एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी सरकार फार्मा प्रोडक्ट्स पर नए टैरिफ लगाने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा, "फार्मा सेक्टर में हम ऐसा कुछ करने जा रहे हैं, जो पहले कभी नहीं हुआ." ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि फार्मा सेक्टर के लिए नए टैरिफ का एलान जल्द किया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान के बाद बाजार में खलबली मच गई और फार्मा स्टॉक्स धड़ाम हो गए. दोपहर करीब 12 बजे NSE पर फार्मा स्टॉक्स की स्थिति कुछ ऐसी थी.
Also read : FY25 के सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले IPO, इश्यू प्राइस से 58% तक आए नीचे
क्या है ट्रंप प्रशासन का रुख
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने भी हाल ही में संकेत दिया था कि ट्रंप सरकार फार्मा मैन्युफैक्चरिंग को अमेरिका में वापस लाना चाहती है. उन्होंने कहा था, "हमने अपनी सप्लाई चेन का महत्वपूर्ण हिस्सा दूसरे देशों को आउटसोर्स कर दिया है. लेकिन हमें तय करना होगा कि हमारी जीवनरक्षक दवाएं चीन में बनेंगी या अमेरिका में." इस बयान से भी साफ है कि अमेरिका दवाओं के निर्माण को घरेलू स्तर पर बढ़ावा देने के लिए भारतीय फार्मा प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने की दिशा में आगे बढ़ सकता है.
एक दिन में बदल गई तस्वीर
ट्रंप के इस बयान से पहले 3 अप्रैल को भारतीय फार्मा सेक्टर ने राहत की सांस ली थी, क्योंकि अमेरिका ने कई सेक्टर्स पर टैरिफ लगाने की घोषणा करते समय फार्मा सेक्टर को छूट दे दी थी. ट्रंप सरकार की बुधवार को जारी लिस्ट में फार्मा सेक्टर को रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे से बाहर रखा था. जिसकी वजह से गुरुवार को भारतीय फार्मा स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिली थी. फार्मा इंडेक्स 3 अप्रैल को 4.5% तक उछला था. लेकिन अब ट्रंप के ताजा बयान ने हालात को पूरी तरह बदल दिया है.
भारतीय फार्मा कंपनियों को झटका
भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए अमेरिका सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है. ऐसे में अगर अमेरिका भारतीय फार्मा प्रोडक्ट्स पर टैरिफ बढ़ाता है, तो इसका सीधा असर कंपनियों की कमाई पर पड़ेगा. इससे अमेरिकी मार्केट में भारतीय प्रोडक्ट्स की लागत बढ़ सकती है, जिसका असर उनकी डिमांड पर पड़ेगा.
अमेरिकी कंज्यूमर्स पर भी पड़ेगी मार
अगर ट्रंप सरकार भारतीय फार्मा प्रोडक्ट्स पर भारी टैरिफ लगाती है, तो इसका असर केवल भारतीय कंपनियों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अमेरिकी नागरिकों को भी दवाओं के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी. भारतीय कंपनियां ज्यादातर जेनरिक दवाएं एक्सपोर्ट करती हैं, जिनकी वजह से अमेरिकी ग्राहकों को बाजार में सस्ती दवाएं मिल पाती हैं. लेकिन नए टैरिफ से अमेरिकी बाजार में सस्ती दवाओं की उपलब्धता पर भारी असर पड़ सकता है, जिसका बोझ अमेरिकी हेल्थकेयर सिस्टम पर भी पड़ेगा. बहरहाल, ट्रंप के इस बयान के बावजूद पूरी तस्वीर साफ होने के लिए इस मामले में ट्रंप प्रशासन की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा.