scorecardresearch

Urban Company का आईपीओ 700% भरा, GMP उछलकर 40% पहुंचा, हाई लिस्टिंग गेंस के संकेत

Urban Company : होम सर्विसेज के क्षेत्र में काम करने वाली अर्बन कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पांस मिल रहा है. आईपीओ का आज दूसरा दिन है और दोपहर 2 बजे तक यह 7 गुना के करीब सब्सक्राइब हो गया है.

Urban Company : होम सर्विसेज के क्षेत्र में काम करने वाली अर्बन कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पांस मिल रहा है. आईपीओ का आज दूसरा दिन है और दोपहर 2 बजे तक यह 7 गुना के करीब सब्सक्राइब हो गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Urban Company IPO Latest Subscription Status, Urban Company IPO News, अर्बन कंपनी, Subscribe Urban Company IPO, Trending IPO, IPO Alert, Urban Company IPO GMP

IPO Updates : कंपनी की भरोसेमंद ब्रांड छवि और बड़े पैमाने पर काम करने की क्षमता लंबे समय तक तेज ग्रोथ और ग्राहकों के जुड़ाव को बढ़ाएगी. (Pixabay)

Urban Company IPO Subscription and Latest GMP : होम सर्विसेज के क्षेत्र में काम करने वाली अर्बन कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पांस मिल रहा है. आईपीओ का आज दूसरा दिन है और दोपहर 2 बजे तक यह 7 गुना के करीब सब्सक्राइब हो गया है. ब्रोकरेज के पॉजिटिव रेटिंग और ग्रे मार्केट में क्रेज देखते हुए इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 12 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 1900 करोड़ रुपये है, जबकि प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी के स्टॉक 17 सितंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं.

Low price bank stock : 50 रुपये से सस्‍ता ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है 66% रिटर्न, इस साल टॉप गेनर्स में शामिल

लेटेस्‍ट सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस 

Advertisment

अर्बन कंपनी का आईपीओ दूसरे दिन दोपहर 2 बजे तक 707 फीसदी सब्‍सक्राइब हो गया है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व किया गया हिस्‍सा 11.20 गुना भर चुका है. रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ में 10 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है और यह अबतक 14.87 गुना भरा है. आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है और यह अब तक 1.30 फीसदी भरा है. जबकि 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 13.30 गुना भरा है.

ITR Filing Deadline Extension 2025 Live Updates : आईटीआर फाइलिंग डेडलाइन 15 अक्टूबर तक बढ़ेगी? कई संगठनों ने दिया सरकार को ज्ञापन

GMP बढ़कर 40% पहुंचा 

अर्बन कंपनी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज बढ़ रहा है. आईपीओ खुलने के 2 दिन पहले जहां ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 25 से 26 फीसदी था. वहीं अब इसमें भारी उछाल देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 41 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 103 रुपये के लिहाज से 40 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो 144 रुपये आईपीओ प्राइस के मुकाबले यह स्‍टॉक‍ 140 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. 

एसबीआई सिक्योरिटीज : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि अर्बन कंपनी के IPO में लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह है. अर्बन कंपनी का घरेलू सेवाओं का बड़ा पोर्टफोलियो है, जो शहरों में रहने वाले लोगों की बदलती जरूरतों को पूरा करता है. कंपनी का काम करने का क्षेत्र बहुत बड़ा है, और अभी इसमें ज्‍यादातर असंगठित कंपनियां काम कर रही हैं. ऐसे में डिजिटल अपनाने और औपचारिक सेक्टर बढ़ने से अर्बन कंपनी को बड़ा फायदा मिलेगा.

ITR Myth 2025 : 12 लाख रुपये से कम है इनकम तो नहीं भरा ITR, आपकी ये सोच पड़ेगी भारी, समझ लें नियम

वित्तीय स्थिति : कंपनी का नेट ट्रांजेक्शन वैल्यू (NTV) FY23 से FY25 के बीच हर साल औसतन 25.5% बढ़ा है. रेवेन्यू (आय) इसी अवधि में 34.1% की दर से बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा भी लगातार बेहतर हो रहा है और FY26 तक EBITDA ब्रेक-ईवन (मुनाफा-नुकसान बराबर) हासिल करने की उम्मीद है.

वैल्‍युएशन : IPO के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्‍युएशन 12.9 गुना प्राइस-टू-सेल्स (P/S) पर है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की तेज ग्रोथ क्षमता को देखते हुए यह वैल्‍युएशन ठीक है. 

1 लाख निवेश पर सिर्फ 30 दिन में 18,000 रुपये तक मुनाफा, ये 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 13 से 18% रिटर्न

आनंद राठी : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने अर्बन कंपनी के IPO में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि IPO की कीमत पहले से ही पूरी तरह फुली प्राइस्‍ड है, लेकिन फिर भी अर्बन कंपनी का मजबूत नेटवर्क और अलग तरह का प्लेटफॉर्म इसे लंबे समय के लिए आकर्षक निवेश बनाता है.

कंपनी का बिजनेस मॉडल : ब्रोकरेज का कहना है कि अर्बन कंपनी होम और ब्यूटी सेवाओं के लिए एक मल्टी-कैटेगरी, हाइपर-लोकल मार्केटप्लेस चलाती है. कंपनी खुद से ट्रेनिंग प्रोग्राम, अपने खास टूल्स और तय सेवा मानकों के जरिए सर्विस क्‍वालिटी बनाए रखती है. 

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल : कंपनी तकनीक का इस्तेमाल करके नए ग्राहकों को जोड़ने, सेवाएं सही समय पर पहुंचाने और सर्विस पार्टनर्स को सशक्त बनाने का काम करती है. इन सबके साथ, इसकी भरोसेमंद ब्रांड छवि और बड़े पैमाने पर काम करने की क्षमता लंबे समय तक तेज ग्रोथ और ग्राहकों के जुड़ाव को बढ़ाएगी. 

ITR Refund 2025 : मुझे 4 घंटे में आया रिफंड, आपको भी मिल सकता है, खुद से परफेक्‍ट ITR फाइल करने की पूरी गाइड

आईपीओ के बारे में 

आईपीओ साइज 1900 करोड़ रुपये है. इसमें से 472 करोड़ रुपये नए शेयर जारी कर के जुटाए जाएंगे, जबकि 1428 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे. 

अर्बन कंपनी आईपीओ में नए शेयरों से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, ऑफिसों के लीज पेमेंट, मार्केटिंग एक्टिविटीज और दूसरी आम कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. 

इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, गोल्डमैन सैक्स इंडिया और जेएम फाइनेंशियल लीड मैनेजर्स के तौर पर काम करेंगे. 

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Urban Company