/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/20/HxSjMOYyCWQC864ikWoL.jpg)
Urban Company IPO: अर्बन कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. (Image : Freepik)
Urban Company IPO : होम सर्विसेज के क्षेत्र में काम करने वाली अर्बन कंपनी ने अपने 1900 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने बुधवार को एलान किया कि उसके आईपीओ में शेयर्स का प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर रखा जा रहा है. यह पब्लिक इश्यू निवेशकों के लिए 10 सितंबर से 12 सितंबर तक खुला रहेगा. 17 सितंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की उम्मीद है. प्राइस बैंड में 103 रुपये के ऊपरी रेट के हिसाब से कंपनी का वैल्यूशन 14,790 करोड़ रुपये आ रहा है.
आईपीओ का साइज और स्ट्रक्चर
कंपनी के मुताबिक इस IPO से कुल 1900 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इसमें से 472 करोड़ रुपये नए शेयर जारी कर के जुटाए जाएंगे जबकि 1428 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे. OFS में हिस्सेदारी बेचने वालों में एक्सेल इंडिया (Accel India), इलेवेशन कैपिटल (Elevation Capital), बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स (Bessemer India Capital Holdings), इंटरनेट फंड वी (Internet Fund V) और VYC11 लिमिटेड शामिल हैं..
Also read : Zomato ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस, फेस्टिव सीजन से पहले कमाई बढ़ाने की कोशिश
जुटाई गई रकम का इस्तेमाल
अर्बन कंपनी ने साफ किया है कि आईपीओ में नए शेयरों से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, ऑफिसों के लीज पेमेंट, मार्केटिंग एक्टिविटीज और दूसरी आम कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. इस कदम से कंपनी अपने बिजनेस मॉडल को और मजबूत करने की तैयारी कर रही है.
निवेशकों के लिए जानकारी
कंपनी ने बताया कि इस आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 145 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके बाद 145 के मल्टीपल में ही बिड कर पाएंगे.
लीड मैनेजर्स और एंकर इन्वेस्टर्स
इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, गोल्डमैन सैक्स इंडिया और जेएम फाइनेंशियल लीड मैनेजर्स के तौर पर काम करेंगे. एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 9 सितंबर को खुलेगी.
कंपनी का बिजनेस मॉडल
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आधारित अर्बन कंपनी एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जहां लोग घर बैठे तरह-तरह की सर्विस बुक कर सकते हैं. इसमें होम क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबिंग, कारपेंट्री, अप्लायंस रिपेयर, पेंटिंग, स्किनकेयर, हेयर ग्रूमिंग और मसाज थेरेपी जैसी सेवाएं शामिल हैं. ये सभी सेवाएं ट्रेन्ड और इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल्स के जरिए ग्राहकों तक पहुंचाई जाती हैं. भारत के अलावा कंपनी की मौजूदगी यूएई, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी है.