scorecardresearch

VMS TMT के आईपीओ को लेकर निवेशकों में क्रेज, अबतक 22 गुना भरा, GMP 24%, आपने किया सब्सक्राइब?

VMS TMT IPO Updates : गुजरात बेस्ड कंपनी वीएमएस टीएमटी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में खासा क्रेज है. इसे मजबूत सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसका प्रीमियम हाई बना हुआ है.

VMS TMT IPO Updates : गुजरात बेस्ड कंपनी वीएमएस टीएमटी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में खासा क्रेज है. इसे मजबूत सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसका प्रीमियम हाई बना हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO Review, VMS TMT, VMS TMT IPO, VMS TMT IPO Subscription Status, VMS TMT GMP, Trending IPO, Buzzing IPO, high subscription ipo, super hit ipo

Trending IPO : कंपनी ने बैकवार्ड इंटीग्रेशन की दिशा में कदम बढ़ाया है, जिससे निर्भरता घटती है, सप्लाई स्थिर रहती है और लागत कंट्रोल होती है. (AI Image)

VMS TMT IPO Subscription : गुजरात बेस्ड कंपनी वीएमएस टीएमटी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. आईपीओ अपने दूसरे दिन शाम 5:45 बजे तक करीब 22 गुना या 2200 फीसदी भर चुका है. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसका प्रीमियम हाई बना हुआ है. आईपीओ 17 से 19 सितंबर 2025 तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. 

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 94 से 99 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जिसमें पूरी तरह से नए शेयर जारी किए जा रहे हैं. जिसके चलते रिटेल निवेशकों में उत्साह नजर आ रहा है. आईपीओ का साइज 148.5 करोड़ रुपये है. 

Advertisment

High Return Fund : 22 साल में 22 गुना रिटर्न, इस मल्टी कैप म्यूचुअल फंड ने साल दर साल दिया 15.24% रिटर्न

VMS TMT सब्सक्रिप्शन स्टेटस

वीएमएस टीएमटी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह नजर आ रहा है. आईपीओ दूसरे दिन शाम 5:45 बजे तक 21.75 गुना भर गया है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा पहले दिन 18.98 गुना भरा है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 37.25 गुना भरा है. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 7.47 गुना भरा है. 

रेखा झुनझुनवाला की पसंद का ये बैंक स्‍टॉक दे सकता है हाई रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट प्राइस

GMP : VMS TMT जीएमपी 

वीएमएस टीएमटी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में भी क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 24 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 99 रुपये के लिहाज से 25 फीसदी है. यही ट्रेंड रहा तो आईपीओ प्राइस 99 रुपये की तुलना में यह स्टॉक 123 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

क्‍या करना चाहिए सब्‍सक्राइब 

Ventura Securities : सब्‍सक्राइब 

वेंचुरा सिक्‍योरिटीज का कहना है कि कामधेनु के साथ इसका लाइसेंसिंग एग्रीमेंट, कंपनी की खासियत है. इसके तहत VMS TMT, गुजरात में अपने TMT बार्स को "Kamdhenu NXT" ब्रांड के नाम से बेच सकता है (नॉन एक्‍सक्‍लूसिव आधार पर). इससे कंपनी को लोकल मार्केट में ब्रांडिंग का फायदा मिलता है.

कंपनी ने बैकवार्ड इंटीग्रेशन की दिशा में कदम बढ़ाया है, जिससे निर्भरता घटती है, सप्लाई स्थिर रहती है और लागत कंट्रोल होती है. कंपनी अब माइल्‍ड स्‍टील पाइप्‍स जैसे संबंधित प्रोडक्ट्स में भी प्रवेश कर रही है, जिससे नए ग्रोथ के अवसर बनेंगे. 

अनुभवी प्रमोटर्स, आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग तकनीक, मजबूत क्वालिटी कंट्रोल और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस के चलते VMS TMT एक उभरता हुआ रीजनल स्टील प्लेयर बन रहा है. इसलिए ब्रोकरोज ने आईपीओ में निवेश की सलाह दी है. 

Banking Stocks : मोतीलाल ओसवाल के टॉप 4 बैंकिंग स्टॉक, लिस्ट में SBI, HDFC Bank समेत ये नाम हैं शामिल

SMIFS : सब्‍सक्राइब

ब्रोकरेज हाउस SMIFS ने कहा कि कंपनी का 15 MW का अपना सोलर पावर प्लांट है, जिससे बिजली की लागत घटेगी. कंपनी की रणनीतिक विविधता (MS Pipes जैसे नए प्रोडक्ट्स में प्रवेश) और TMT बार्स की क्षमता का बेहतर उपयोग (कैपेसिटी यूटिलाइजेशन बढ़ना), कंपनी को लंबी अवधि के लिए अच्छा निवेश अवसर बनाता है. 

SBI म्‍यूचुअल फंड की सबसे बड़ी स्‍कीम, 800% एब्सॉल्यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 9 लाख

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

VMS TMT अपने IPO से जुटाई गई कुल राशि में से 115 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने ऊपर बाकी चल रहे 261.7 करोड़ रुपये के कर्ज का कुछ हिस्सा चुकाने में करेगी. बाकी की राशि का इस्तेमाल कंपनी कॉरपोरेट कामों के लिए करेगी.

कंपनी थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड बार्स (TMT Bars) का उत्पादन अहमदाबाद के भायला प्लांट में करती है. इसके अलावा कंपनी की कुछ कमाई स्क्रैप, बाइंडिंग वायर और बिलेट्स बेचने से भी होती है.

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo