/financial-express-hindi/media/media_files/Pqq31ceK8wL9bfecZwbB.jpg)
Vodafone Idea News : इक्विटी कन्वर्जन से Vi के लिए कैश फ्लो में राहत मिलेगी और यह एक महत्वपूर्ण मिड टर्म के लिए पॉजिटिव ग्रोथ है (Reuters)
Vodafone Idea Stock Price : वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.आज यह टेलिकॉम स्टॉक करीब 10 फीसदी मजबूत होकर 7.48 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन पर यह 6.80 रुपये पर बंद हुआ था. केंद्र सरकार ने वोडाफोन आइडिया को एक बार फिर बड़ी राहत देते हुए AGR बकाए को इक्विटी में कन्वर्ट कर लिया है. जिससे कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 22.60 फीसदी से बढ़कर अब 48.99 फीसदी हो जाएगी. इसके बाद शेयर को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. हालंाकि ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में Sell रेटिंग बनाए हुए हैं.
Vi : स्टॉक पर 6.50 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि भारत सरकार (GoI) ने 2021 के टेलिकॉम रीलीफ मीजर्स के प्रावधानों के अनुरूप, Vi के आगामी स्पेक्ट्रम बकाया भुगतान को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दे दी है. भारत सरकार 369.5 बिलियन रुपये स्पेक्ट्रम बकाया को FV (10 रुपये/शेयर) पर इक्विटी में बदलेगी. इक्विटी कन्वर्जन से Vi के लिए कैश फ्लो में राहत मिलेगी और यह एक महत्वपूर्ण मिड टर्म के लिए पॉजिटिव ग्रोथ है, लेकिन इसके कस्टमर बेस का स्टेबलाइजेशन, लंबे समय से पेंडिंग डेट रेज, और AGR बकाया पर और राहत Vi के लॉन्ग टर्म सर्वाइवल के लिए महत्वपूर्ण हैं.
भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में 3+1 मार्केट कंस्ट्रक्ट को बनाए रखने के लिए सरकार की लगातार प्रतिबद्धता और Vi के कैश फ्लो की बाधा को कम करना इंडस टॉवर्स के लिए भी पॉजिटिव है. ब्रोकरेज ने 6.5 रुपये प्रति शेयर के रिवाइज्ड टारगेट प्राइस के साथ Vi पर अपनी Sell रेटिंग बनाए रखा है. जबकि इंडस टॉवर्स पर न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है.
10 रुपये की कीमत पर Vi जारी करेगी शेयर
वोडाफोन आइडिया 10 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिससे बकाया राशि 36,950 करोड़ रुपये के स्टॉक में कन्वर्ट हो जाएगी. हालांकि, शेयर बाजारों में वोडाफोन आइडिया के शेयरों की लास्ट क्लोजिंग प्राइस 6.80 रुपये प्रति शेयर थी. इक्विटी शेयरों के कन्वर्जन के बाद, वोडाफोन आइडिया में भारत सरकार की हिस्सेदारी 22.6 फीसदी से बढ़कर 48.99 फीसदी हो जाएगी. वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि प्रमोटर्स के पास कंपनी के परिचालन का नियंत्रण बना रहेगा. टेलिकॉम ऑपरेटर के अनुसार, कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुपालन में, पिछले 90 कारोबारी दिनों या रेलीवेंट डेट (26 फरवरी, 2025) से पहले के 10 दिनों के वॉल्यूम-वेटेड एरेज प्राइस के आधार पर इश्यू प्राइस निर्धारित किया गया था.
5G नेटवर्क का विस्तार एक चुनौती
वोडाफोन आइडिया ने जानकारी दी कि मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशंस ने 29 मार्च, 2025 को एक आदेश जारी किया था, जिसमें सितंबर 2021 के दूरसंचार सुधार पैकेज के अनुरूप कन्वर्जन को मंजूरी दी गई थी. कंपनी को यह आदेश 30 मार्च को मिला. यह कन्वर्जन दूसरी बार है, जब सरकार ने वोडाफोन आइडिया के डेट को इक्विटी में परिवर्तित किया है. इसके पहले 2023 में, 16,133 करोड़ रुपये के डेट को 10 रुपये प्रति शेयर की दर से इक्विटी में परिवर्तित किया गया था.
ब्रोकरेज हाउस सिटी रिसर्च ने सरकार के इस कदम के परिणामस्वरूप वोडाफोन आइडिया पर अपनी Buy रेटिंग बनाए रखी है और शेयर के लिए 12 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. हालांकि, ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि वोडाफोन आइडिया पर अभी लिहाल वित्तीय दबाव कम हो गया है, लेकिन दूरसंचार कंपनी को अपने 4G और 5G नेटवर्क का विस्तार करने के लिए नए फंड जुटाने में अभी भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)