/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/05/O6KviqtBYdDi4QqQN344.jpg)
WeWork India भारत में WeWork ब्रांड का एकमात्र लाइसेंस होल्डर है और इसे WeWork Global के साथ संबंध का फायदा मिलता है (Pixabay)
IPO Alert : WeWork India का आईपीओ 3 अक्टूबर 2025 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, इसमें 7 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ (IPO) का साइज 3,000 करोड़ रुपये है. इस इश्यू में ऑफर फॉर सेल के जरिए 46.3 मिलियन इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. इसमें कोई फ्रेश इश्यू नहीं है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 615 से 648 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. शेयर अलॉटमेंट 8 अक्टूबर 2025 को फाइनल होगा. शेयर NSE और BSE पर शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को डेब्यू करेंगे.
Largecap vs Midcap : निवेश के लिए बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप शेयरों की फुल लिस्ट
इसमें लॉट साइज 23 शेयरों का है. एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,904 रुपये का निवेश जरूरी है. इसके बाद निवेश मल्टीपल्स में किया जा सकता है. WeWork India की शुरुआत 2017 में हुई थी. कंपनी भारत में फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस देती है, जैसे कि कस्टम-बिल्ट बिल्डिंग और ऑफिस फ्लोर, एंटरप्राइज ऑफिस सुइट, मैनेज्ड ऑफिस, प्राइवेट ऑफिस, को-वर्किंग स्पेस, हाइब्रिड डिजिटल सॉल्यूशंस.
SBI Securities : Neutral रेटिंग
एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार WeWork India भारत में WeWork ब्रांड का एकमात्र लाइसेंस होल्डर है और इसे WeWork Global के साथ संबंध का फायदा मिलता है, जो दुनिया में 35 देशों में 600 लोकेशन संचालित करता है.
कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA पिछले कुछ साल में औसतन CAGR 21.8% और 24.7% रहा है. FY25 में कंपनी का एडजस्टेड PAT करीब 173 करोड़ रुपये रहा. जबकि FY23 में नेट लॉस 146 करोड़ रुपये था. 648 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर इस IPO का FY25 P/E 50.1x है, जो रीजनेबल प्राइस लगता है. ब्रोकरेज ने न्यूट्रल रेटिंग देते हुए कहा कि लिस्टिंग (Stock Market Listing) के बाद कंपनी के प्रदर्शन पर नजर रहेगी.
आनंद राठी : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
आनंदर राठी ने निवेशकों को लंबी अवधि के लिए IPO में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. अपर प्राइस बैंड पर, कंपनी का FY25 P/S 4.4x है और IPO के बाद मार्केट कैप 8,684.7 करोड़ रुपये होगा.
कंपनी की रणनीतियों में मौजूदा शहरों में अपनी पकड़ मजबूत करना, ज्यादा डिमांड वाले माइक्रो मार्केट्स में विस्तार करना और बड़े एंटरप्राइज मेंबर्स के साथ मजबूत संबंध बनाए रखना शामिल है. कंपनी के कोर, डिजिटल और वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट्स में लगातार इनोवेशन कर रही है, ताकि मेम्बर्स का अनुभव बेहतर हो. कंपनी EBITDA पॉजिटिव हो चुकी है और भविष्य में मुनाफे पर फोकस कर रही है.
Tata Motors Alert : टाटा मोटर्स के स्टॉक पर नुवामा ने दी रिड्यूस रेटिंग, 1 साल का टारगेट 680 रुपये
किसके लिए कितना रिजर्व
आईपीओ में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व है. 10% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. जबकि 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व है. आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार MUFG Intime India है. जबकि बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में JM Financial, ICICI Securities, Jefferies India, Kotak Mahindra Capital, 360 ONE WAM शामिल हैं.
NFO Alert : निवेश के लिए म्यूचुअल फंड की 4 नई स्कीम, हर न्यू फंड ऑफर की डिटेल
WeWork India IPO : GMP
WeWork India के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यह अपर प्राइस बैंड 648 रुपये की तुलना में 2.3 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो शेयर 663 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)