/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/16/SPdbxYdlyMA38NCFOQb7.jpg)
Wipro Q4 Result: विप्रो का मुनाफा 26% बढ़कर 3,570 करोड़ पर पहुंचा. (File Photo : Financial Express)
Wipro Q4 Result : देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 25.9% बढ़कर 3,570 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,835 करोड़ रुपये था. यह नतीजे आमतौर पर बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं.
कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में मामूली बढ़त
चौथी तिमाही में विप्रो का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1.33% बढ़कर 22,504 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही (Q4FY24) में 22,208 करोड़ रुपये थी. वहीं सीक्वेंशियल आधार पर प्रॉफिट में 6.43% और रेवेन्यू में 0.83% की वृद्धि देखने को मिली.
FY25 में मुनाफा 18.9% बढ़ा
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18.9% की बढ़ोतरी के साथ 13,135 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि पूरे साल की रेवेन्यू में 0.74% की मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 89,088 करोड़ रुपये रही. पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी की अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) 12.6 रुपये ($0.15) रही, जो सालाना आधार पर (YoY) 20.3% की ग्रोथ दर्शाता है.
Q1FY26 में आईटी सर्विसेज रेवेन्यू घटने की आशंका
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के लिए आईटी सर्विसेज बिजनेस रेवेन्यू का अनुमान 2,505 मिलियन डॉलर से 2,557 मिलियन डॉलर के बीच जताया है. यह 1.5% से 3.5% तक की गिरावट को दर्शाता है, जो ग्लोबल लेवल पर जारी मैक्रोइकोनॉमिक अस्थिरता के चलते क्लाइंट्स की सतर्कता को दिखाता है.
विप्रो के अधिकारियों ने क्या कहा?
कंपनी के CEO और MD श्रीनी पलिया ने कहा, "मैक्रोइकोनॉमिक अस्थिरता के बीच हम क्लाइंट्स के साथ मजबूत साझेदारी पर फोकस कर रहे हैं और प्रॉफिटेबल ग्रोथ के लिए प्रतिबद्ध हैं." उन्होंने बताया कि FY25 के दौरान कंपनी ने दो मेगा डील्स हासिल कीं, बड़े डील बुकिंग्स में वृद्धि देखी गई और टॉप अकाउंट्स में भी ग्रोथ हुई.
विप्रो की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अपर्णा अय्यर ने कहा, "चौथी तिमाही में हमारे ऑपरेटिंग मार्जिन में साल-दर-साल के आधार पर 110 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है और पूरे वित्त वर्ष के लिए यह बढ़त 90 बेसिस प्वाइंट रही है. हम लगातार अच्छे ढंग से काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से रेवेन्यू में कमजोरी के बावजूद मार्जिन में सुधार हुआ है. आने वाली तिमाहियों में हमारा लक्ष्य मार्जिन को एक सीमित दायरे में बनाए रखने का होगा." उन्होंने आगे कहा, "Q4 में हमारी नेट इनकम तिमाही आधार पर 6.4% बढ़ी, जबकि पूरे वित्त वर्ष के लिए यह वृद्धि दर 18.9% रही. Q4 के दौरान हमारा कैश फ्लो भी मजबूत बना रही, जिससे पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में करीब 2 अरब डॉलर का नेट ऑपरेटिंग कैश फ्लो जेनरेट हुआ, जो कि हमारी कुल नेट इनकम का 128.2% है."
AI और ग्लोबल टैलेंट में निवेश जारी
विप्रो ने FY25 के दौरान ग्लोबल टैलेंट हायरिंग, कंसल्टिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मामले में अपनी क्षमता को मजबूत करने के लिए निवेश बढ़ाया है. क्लाइंट सैटिस्फैक्शन स्कोर में भी सुधार देखने को मिला, जो मजबूत एग्जीक्यूशन और बेहतर एंगेजमेंट का संकेत है. 12 महीने के ट्रेलिंग आधार पर कंपनी का वॉलंट्री एट्रिशन (Voluntary attrition) रेट 15.0% रहा.
कर्मचारियों की संख्या में बढ़त
वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के अंत तक विप्रो के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,33,346 हो चुकी थी, जबकि पिछले साल इसी समय यह 2,32,614 रही थी. Wipro के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए, लेकिन उससे पहले बुधवार को कंपनी का शेयर NSE पर 1.48% बढ़कर 247.60 रुपये पर बंद हुआ.