/financial-express-hindi/media/post_banners/OGosg6msIA3h5vMMm8Cz.jpg)
NTA CUET UG 2025 की परीक्षा 8 मई से 1 जून, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और भारत व विदेश में कुल 300 परीक्षा केंद्रों पर होगी. (IE File)
NTA CUET UG 2025 Registration Ends Today: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) देश की सभी 46 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और कई अन्य कॉलेजों के यूजी कोर्सेज में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) आयोजित कर रही है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इन संस्थानों में दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आज CUET UG परीक्षा में आवेदन करने का अंतिम मौका है. आवेदन प्रक्रिया आज, 22 मार्च 2025, रात 11:50 बजे समाप्त हो जाएगी.
इस साल CUET UG परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 के बीच आयोजित की जानी है. देशभर के तमाम संस्थानों और कालेजों के बीए, बीकाॅम, बीएससी जैसे यूजी कार्सेस में दाखिले के लिए आयोजित परीक्षा कप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में कराई जाएगी. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देश और विदेशों में कुल 300 परीक्षा केंद्रों पर होंगे. यूजी कोर्स में दाखिले के लिए जिन उम्मीदवारों ने CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे जल्द से जल्द इसे निपटा लें. एप्लीकेशन फीस का भुगतान कल, 23 मार्च 2025, रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है.
इन संस्थानों के यूजी कोर्स में मिलेगा दाखिले का मौका
CUET UG 2025 के जरिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) समेत 46 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और देशभर के कई कालेजों और संस्थानों के यूजी कोर्स में दाखिला होना है.
CUET UG 2025 के लिए आज रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो जाएगी. जो उम्मीदवार CUET UG 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आज रात 11 बजकर 50 मिनट से पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. यहां रजिस्ट्रेशन और आवेदन के लिए स्टेप्स बताए गए हैं.
CUET UG 2025 के लिए कैसे करें अप्लाई?
CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
सबसे पहले CUET UG आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
अब यहां CUET UG 2025 के लिए नजर आ रहे लिंक पर क्लिक पर्सनल डिटेल की मदद से Registration करें.
अब CUET UG लॉगिन विवरण बनाएं.
CUET एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.
व्यक्तिगत जानकारी
शैक्षणिक जानकारी
डाक्युमेंट अपलोड करें (निर्धारित आकार और प्रारूप में)
CUET एप्लीकेशन फीस जमा करें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज रात 11:50 बजे CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन बंद कर देगी. उम्मीदवारों को आखिरी समय की परेशानियों से बचने के लिए समय सीमा से पहले आवेदन पूरा करना चाहिए. CUET 2025 आवेदन शुल्क भुगतान विंडो कल यानी 23 मार्च, 2025 रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी. हालांकि, समय सीमा बढ़ने की संभावना है, लेकिन जल्द आवेदन करना बेहतर है.
CUET UG 2025: ये हैं अहम तारीखें
CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू - 1-मार्च-2025
CUET UG 2025 आवेदन की आखिरी तारीख - 22-मार्च-2025 (आज समाप्त हो रहा है)
CUET शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख - 23-मार्च-2025 (रात 11:50 बजे तक)
CUET UG करेक्शन विंडो - 24-मार्च से 26-मार्च-2025 तक
CUET UG 2025 की परीक्षा 8 मई से 1 जून, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और भारत व विदेश में कुल 300 परीक्षा केंद्रों पर होगी. CUET रजिस्ट्रेशन 2025 की शुरुआत 1 मार्च, 2025 को हुई थी, जिसमें जरूरी जानकारी भरनी और निर्धारित प्रारूप में दस्तावेज अपलोड करना शामिल है. CUET UG 2025 में भाग लेने वाले यूनिवर्सिटी आवेदन में दी गई जानकारी का उपयोग प्रवेश प्रक्रिया के लिए करेंगे. आवेदकों को फॉर्म जमा करने से पहले सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक जांच लेना चाहिए. CUET सुधार विंडो 2025, 24 मार्च से 26 मार्च, 2025 तक उपलब्ध रहेगी, जिससे कुछ विशेष क्षेत्रों में संशोधन किया जा सकेगा.