scorecardresearch

HPBoSE 12th Class Result 2025: हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कभी भी, डायरेक्ट लिंक hpbose.org, DigiLocker और UMANG से देख सकेंगे मार्कशीट

HPBoSE Plus Two 12th Class Result 2025: हिमाचल बोर्ड इस साल 4 मार्च से 29 मार्च 2025 के बीच आयोजित प्लस टू 12वीं क्लास के नतीजों का ऐलान जल्द करने वाला है.

HPBoSE Plus Two 12th Class Result 2025: हिमाचल बोर्ड इस साल 4 मार्च से 29 मार्च 2025 के बीच आयोजित प्लस टू 12वीं क्लास के नतीजों का ऐलान जल्द करने वाला है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
HPBoSE Plus Two 12th Class Result 2025 at hpbose.org

हिमाचल बोर्ड मैट्रिक के बाद अब 12वीं के नतीजे भी जल्द जारी करने वाला है. Photograph: (Digilocker)

HPBoSE Himachal Board 12th Class Result 2025, HPBOSE Result 2025, HP Board PLUS TWO Exam Results, sarkari result at hpbose.org:हिमाचल बोर्ड मैट्रिक के बाद अब प्लस टू यानी 12वीं क्लास के नतीजे घोषित करने की तैयारी कर रहा है. डिजिलॉकर के लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक HPBoSE PLUS TWO 12th Class का रिजल्ट भी जल्द आने वाला है. जैसे ही बोर्ड की ओर से नतीजे जारी होंगे, इस साल मार्च में आयोजित प्लस टू की परीक्षा में शामिल बच्चे हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  hpbose.org से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

किसी वजह से अगर HPBoSE की आधिकारिक वेबसाइट न खुले, तो बच्चे डिजिलॉकर और UMANG, दोनों की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के जरिए HPBoSE Plus Two 12th Class Result 2025 देखे जा सकेंगे. यहां ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए तरीके स्टेप बॉय स्टेप बताए गए हैं.

Advertisment

Also read : hpbose.org, HPBOSE 10th Result OUT Live : हिमाचल बोर्ड 10वीं में 79.8% छात्र पास, मार्कशीट के लिए डायरेक्ट लिंक, टॉपर्स की लिस्ट

रोलनंबर लेकर रहें तैयार, जल्द आने वाला है HP Board Plus Two Result

छात्रों, अब इंतज़ार खत्म होने वाला है क्योंकि मैट्रिक के बाद अब जल्द ही हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 भी आने वाला है. इस बार रिजल्ट देखने का तरीका और भी आसान, तेज़ और सुरक्षित है — सीधे DigiLocker पर. DigiLocker भारत सरकार की एक ऑनलाइन सेवा है, जिससे आप अपनी मार्कशीट और दूसरे पढ़ाई से जुड़े दस्तावेज़ कभी भी, कहीं भी देख और इस्तेमाल कर सकते हैं.

रिजल्ट आने से पहले अपना बोर्ड एग्जाम रोल नंबर तैयार रखें. अगर अभी तक आपने डिजिलॉकर अकाउंट नहीं बनाया है, तो जल्दी से digilocker.gov.in/web/installapp पर जाकर या डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके बना लें. रिजल्ट आते ही आप कुछ ही क्लिक में अपनी डिजिटल मार्कशीट पा सकेंगे — न भीड़, न लाइन, न टेंशन!

HPBOSE 12th Result 2025 Live: आधिकारिक वेबसाइट से चेक और डाउनलोड करें रिजल्ट

सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.

होमपेज पर दिए गए "Results" सेक्शन पर क्लिक करें.

अब स्क्रीन पर दिख रहे लिंक "PLUS TWO RESULT (FULL SUBJECT/COMPARTMENT/ADDITIONAL/IMPROVEMENT) MARCH-2025" पर क्लिक करें.

नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और Search बटन पर क्लिक करें.

कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.

भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

Also read : PSEB 10th Result 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 16 मई को, दोपहर 2:30 बजे से pseb.ac.in पर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

Himachal Board 12th Result 2025 Digilocker: डिजिलॉकर से ऐसे चेक करें

  • डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
  • स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
  • डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
  • ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
  • अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
  • इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
  • सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
  • नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में H. P. Board Of School Education चुनें.
  • आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में H. P. Board Of School Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
  • अब नजर आ रहे चार विकल्प में से एकClass XII Marksheetपर क्लिक करें.
  • मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा साल और रोल नंबर भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
  • कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.

ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.

  • UMANG ऐप पर अकाउंट बनाएं
  • यहां मोबाइल नंबर और अपने स्टेट की मदद से रजिस्टर करें. ध्यान रहे मोबइल नंबर का इस्तेमाल ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए किया जाएगा. 
  • मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
  • MPIN बनाएं. ध्यान रहे इसमें ऐसे डिजिट का चुनाव करें जो आपको याद रहे.
  • एकाउंट एक्विव होने पर दोबारा वहीं प्रक्रिया अपनाते हुए मोबाइल नंबर और MPIN की मदद से लॉगइन करें. आप चाहें तो मोबाइल बेस्ड ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए भी लॉगइन कर सकते हैं.
  • अब होम पेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Document विकल्प करें. सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Search Documents बॉक्स में टाइप करें H. P. Board Of School Education करें. कई विकल्प नजर आएंगे. इनमें से Class XII Marksheet विकल्प को चुनें. बोर्ड एग्जाम ईयर और रोल नंबर भरें.
  • नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके अपनी सहमित दें कि मैं डिजिलॉकर को अपनी सहमति देता या देती हूं कि वह मेरा आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और फोटो मेरी आधार ई-केवाईसी जानकारी से लेकर संबंधित संस्था के साथ साझा करे, ताकि मेरी प्रमाणपत्र की कॉपी डिजिलॉकर में मंगाई जा सके.
  • आखिर में Get Document बटन पर क्लिक करें. 
  • ऐसा करते ही कुछ देर में स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा.

Also read : ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न के फॉर्म में हुए कई बड़े बदलाव, कैपिटल गेन्स रिपोर्टिंग और डिस्क्लोजर नियमों में नया क्या है

HPBOSE 10th Result 2025: SMS के जरिए भी रिजल्‍ट 

फोन पर मैसेज बॉक्स ओपन करें

इस फॉर्मेट में एक SMS टाइप करें : पहले HP12 लिखें, स्पेस के बाद अपना रोल नंबर टाइप करें (HP12<Space>Roll Number उदाहरण के लिए HP12 123456789)

फिर इसे 5676750 पर भेज दें.

कुछ ही देर में HPBoSE 12वीं क्लास का रिजल्ट उसी नंबर पर मैसेज के रूप में मिल जाएगा.

sarkari result Exam Results HPBOSE Result 2025