scorecardresearch

IB Vacancy : आईबी में 10वीं पास के लिए निकली 455 पदों पर भर्ती, सैलरी 40,000 रुपये से शुरू, जरूरी डाक्युमेंट, सेलेक्शन प्रासेस समेत हर डिटेल

IB Recruitment 2025: आईबी में एक और भर्ती निकली है. इस बार 10वीं पास के लिए 455 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए कल यानी शनिवार 6 सितंबर से रजिस्ट्रेशन विंडो खुल रही है. यहां जरूरी डाक्युमेंट, सेलेक्शन प्रासेस, सैलरी समेत हर डिटेल चेक करें.

IB Recruitment 2025: आईबी में एक और भर्ती निकली है. इस बार 10वीं पास के लिए 455 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए कल यानी शनिवार 6 सितंबर से रजिस्ट्रेशन विंडो खुल रही है. यहां जरूरी डाक्युमेंट, सेलेक्शन प्रासेस, सैलरी समेत हर डिटेल चेक करें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
IB Recruitment 2025 SECURITY ASSISTANT MOTOR TRANSPORT 455 Vacancies

शनिवार 6 सितंबर से IB में सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. (AI Image)

IB Recruitment 2025, Security Assistant Motor Transport Post Vacancy, Registration, Eligibility, Salary, Selection Process and more: केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाला इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी (IB) देशभर के युवाओं के लिए बड़ा रोजगार अवसर लेकर आया है. IB में सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल, शनिवार 6 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 28 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक लिंक cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/95554/Index.html पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

कितने पदों पर भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 455 पद निकाले गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 127 पद दिल्ली IB हेडक्वॉर्टर के लिए हैं. श्रीनगर में 20, ईटानगर में 19, लेह में 18 और मुंबई व कोलकाता में 15-15 पदों पर भर्ती होगी.

किसके लिए कितने पद आरक्षित

Advertisment

कुल पदों में से 219 पद अनारक्षित, 90 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 51 अनुसूचित जाति (SC), 49 अनुसूचित जनजाति (ST) और 46 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा, एक्स-सर्विसमैन (ESM) के लिए भी विशेष आरक्षण का प्रावधान किया गया है.

Also read: IIT JAM 2026: आईआईटी के MSc और डुअल डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैसे करें अप्लाई, जरूरी डाक्युमेंट समेत हर डिटेल

ये योग्यता रखना वाले कर सकेंगे अप्लाई

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं पास) होना जरूरी है.

अन्य आवश्यक शर्तें

  • उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) चलाने का मान्य ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
  • मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान होना चाहिए, यानी वाहन में आने वाली छोटी खराबियों को ठीक करने की क्षमता.
  • ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के बाद कम से कम 1 साल का मोटर कार ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए.
  • उम्मीदवार के पास उस राज्य का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना चाहिए, जिसके लिए उसने आवेदन किया है.

उम्मीदवारों के पास कॉम्पिटेंट अथॉरिटी द्वारा जारी मोटरसाइकिल चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस वाले उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे.

Also read : Happy Teachers’ Day 2025 Wishes: टीचर्स डे है आज, इन मैसेज, कोट्स और इमेज के जरिए अपने शिक्षकों को कहें हैप्पी टीचर्स डे

कितनी होनी चाहिए उम्र

आईबी भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा 28 सितंबर 2025 तक मिनिमम 18 साल और अधिकतम 27 साल तय की गई है. इसमें आरक्षित वर्गों और विशेष श्रेणियों को छूट मिलेगी. SC-ST को 5 साल, OBC को 3 साल, जबकि केंद्रीय सरकारी विभागों में लगातार 3 साल सेवा कर चुके कर्मचारी 40 साल तक आवेदन कर सकते हैं. विधवा, तलाकशुदा और न्यायिक रूप से अलग हुई महिलाएं (पुनर्विवाह न करने पर) सामान्य वर्ग में 35 साल, OBC में 38 साल और SC-ST में 40 साल तक आवेदन कर सकती हैं. पूर्व सैनिकों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी, वहीं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अधिकतम 5 साल तक की छूट दी जाएगी, बशर्ते उनके पास मान्य प्रमाणपत्र हो.

हर महीने कितनी मिलेगी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 पे स्केल (21,700 –69,100 रुपये) के तहत वेतन मिलेगा. इसके साथ 20% स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस, अन्य सरकारी भत्ते और छुट्टी के दिनों में काम करने पर नकद मुआवजा भी दिया जाएगा.

 Level-3 सरकारी नौकरी की सैलरी कितनी होगी?

Level-3 (21,700–69,100 रुपये) पे मैट्रिक्स पर आने वाली नौकरियों में बेसिक पे के साथ कई तरह के भत्ते जुड़ते हैं और कुछ कटौतियां भी होती हैं. इन्हीं को जोड़कर या घटाकर हाथ में आने वाली सैलरी तय होती है.

बेसिक पे: मंथली 21,700 रुपये से शुरू

महंगाई भत्ता (DA): बेसिक का लगभग 50% यानी करीब 10,850 रुपये

मकान किराया भत्ता (HRA): शहर के हिसाब से 9% से 27% तक, बड़े शहरों में करीब 5,800–6,000 रुपये

यात्रा भत्ता (TA): 1,800 से 3,600 रुपये तक.

स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस: बेसिक का 20%, यानी करीब 4,300 रुपये.

कटौतियां

NPS/EPF: बेसिक प्लस DA का लगभग 10–12% (करीब 3,200–3,300 रुपये)

टैक्स और अन्य कटौतियां: 3,000–4,000 रुपये तक

हाथ में सैलरी

दिल्ली या बड़े शहरों में कुल इनहैंड सैलरी लगभग 39,500 से 42,000 रुपये प्रति माह बनती है. छोटे शहरों में यह थोड़ी कम हो सकती है. आगे 8वें वेतन आयोग लागू होने पर इसमें बदलाव संभव है.

Also read : New GST Rates: नवरात्रि से सस्ती होंगी छोटी कारें और बाइक्स, सिर्फ ये बाइक्स होंगी महंगी

कैसे होगा सेलेक्शन और कितना है कट ऑफ

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) पद पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. पहले फेज में उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी, जबकि दूसरे फेज में उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट और मोटर मैकेनिज्म पर आधारित इंटरव्यू से गुजरना होगा. दोनों चरणों के प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट तय होगी.

पहला फेज यानी टियर-1 ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा, जिसमें कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी. इसमें जनरल अवेयरनेस, बेसिक ट्रांसपोर्ट-ड्राइविंग रूल्स, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल-एनालिटिकल रीजनिंग और इंग्लिश लैंग्वेज, कुल 5 पार्ट से 20-20 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे, जबकि न करने पर कोई अंक नहीं मिलेगा.

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) भर्ती की टियर-1 परीक्षा के लिए कटऑफ अंक तय कर दिए हैं. 100 अंकों की इस परीक्षा में सामान्य वर्ग (UR) और ईडब्ल्यूएस के लिए न्यूनतम 30 अंक, ओबीसी के लिए 28 अंक और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 25 अंक अनिवार्य होंगे. सभी एक्स-सर्विसमैन अभ्यर्थियों को उनकी श्रेणी (UR/OBC/SC/ST/EWS) के अनुसार ही माना जाएगा.

टियर-1 परीक्षा में परफार्मेंस के बेसिस पर हर पद के लिए 10 गुना उम्मीदवारों को टियर-2 के लिए बुलाया जाएगा.

दूसरे फेज यानी टियर-2 में उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट और मोटर मैकेनिज्म पर आधारित इंटरव्यू देना होगा. यह 50 अंकों का होगा, जिसमें वाहन चलाने की क्षमता, मरम्मत और रखरखाव से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी की जांच की जाएगी. टियर-2 में न्यूनतम 50 में से 20 अंक लाना अनिवार्य है.

अंतिम चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों का चरित्र सत्यापन और मेडिकल फिटनेस भी जरूरी होगा. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति शुरुआती तौर पर अस्थायी आधार पर की जाएगी.

Also read : Maruti Suzuki Victoris : मारुति सुजुकी की नई SUV लॉन्च, ह्युंडई Creta को टक्कर देगी लेवल-2 ADAS फीचर्स वाली ये गाड़ी

क्या है आवेदन करने की अंतिम तारीख

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 से शुरू होकर 28 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक चलेगी. परीक्षा शुल्क एसबीआई चालान के जरिए 30 सितंबर 2025 तक (बैंकिंग आवर्स में) जमा किया जा सकेगा. उम्मीदवार केवल गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर ही ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. समय सीमा से पहले या बाद में किए गए रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं होंगे, साथ ही गलत जानकारी देने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.

कितनी है एप्लीकेशन फीस

आईबी भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क दो हिस्सों में बंटा है. एग्जामिनेशन फीस 100 रुपये और रिक्रूटमेंट प्रोसेसिंग चार्ज 550 रुपये है. सभी उम्मीदवारों को 550 रुपये प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा. सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को इसके साथ 100 रुपये एग्जामिनेशन फीस भी देनी होगी यानी कुल 650 रुपये. एससी, एसटी, सभी महिला उम्मीदवारों और आरक्षण के पात्र एक्स-सर्विसमैन को एग्जामिनेशन फीस से छूट दी गई है लेकिन उन्हें भी 550 रुपये प्रोसेसिंग चार्ज भरना होगा. जो एक्स-सर्विसमैन पहले से ही केंद्र सरकार में ग्रुप ‘C’ पद पर नियमित नौकरी पा चुके हैं और रिजर्वेशन का लाभ ले चुके हैं, उन्हें 100 रुपये परीक्षा शुल्क और 550 रुपये प्रोसेसिंग चार्ज मिलाकर 650 रुपये चुकाना होगा. बैंकिंग चार्ज अगर लागू हुआ तो उम्मीदवार को खुद देना होगा.

इस बात का भी रखें ध्यान

आईबी भर्ती 2025 में चयनित उम्मीदवारों को पूरे देश में कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकता है. इसलिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन करें, जो भारत के किसी भी हिस्से में नौकरी करने के लिए तैयार हों.

Home Ministry