/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/02/6lIbwgfM83YumTrU9Ndv.jpg)
NEET UG 2025 Admit Card : नीट यूजी 2025 परीक्षा का एडमिड कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद है. (Express Photo/Representative)
NEET UG 2025 Admit Card Release Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही NEET UG 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाली है. खबरों के मुताबिक, NEET UG 2025 का एडमिट कार्ड 1 मई को जारी हो सकता है. जिन छात्रों ने इस राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना हॉल टिकट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारी
NEET UG 2025 का एडमिक कार्ड या हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए छात्रों के पास ये जानकारियां उपलब्ध होना जरूरी है:
आवेदन संख्या (Application Number)
जन्म की तारीख (Date of Birth)
कैप्चा कोड (Captcha Code)
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के तुरंत बाद उसकी एक प्रिंट कॉपी जरूर निकाल लें और परीक्षा वाले दिन उसे साथ लेकर जाएं. एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें ताकि परीक्षा के दौरान कोई दिक्कत न आए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे ध्यान से पढ़ें और परीक्षा केंद्र पर वही दस्तावेज और सामग्री साथ ले जाएं जो हॉल टिकट पर स्पष्ट रूप से लिखी गई हो. इनमें एक पोस्टकार्ड साइज फोटोग्राफ और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं.
NEET UG 2025 परीक्षा का शेड्यूल
NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक केवल एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को ठीक से पढ़ना जरूरी है ताकि परीक्षा में किसी तरह की परेशानी न हो.
परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी दी जा चुकी है
उम्मीदवारों को NEET की परीक्षा किस शहर में देनी होगी, यह जानकारी NTA की तरफ से 23 अप्रैल को ही सिटी इंटिमेशन स्लिप (City Intimation Slip) के रूप में जारी की जा चुकी है. उम्मीदवार इसे neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस स्लिप की मदद से छात्र यह जान सकते हैं कि उन्हें परीक्षा देने के लिए किस शहर में जाना है. इससे यात्रा की योजना पहले से बनाना आसान हो जाता है और परीक्षा के दिन तनाव कम होता है.
NEET UG परीक्षा के लिए पहले कब-कब जारी हुए थे एडमिट कार्ड
परीक्षा की तारीख | एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख |
5 मई 2024 | 1 मई |
7 मई 2023 | 4 मई |
17 जुलाई 2022 | 12 जुलाई |
12 सितंबर 2021 | 6 सितंबर |
इस पैटर्न को देखकर यह माना जा रहा है कि इस साल भी एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले, यानी 1 मई को जारी किया जाएगा.
फर्जी दावों और प्लेटफॉर्म्स को रिपोर्ट करें
NEET UG परीक्षा को लेकर फर्जी दावों और गलत जानकारियों को रोकने के लिए NTA ने एक स्पेशल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जहां छात्र या अभिभावक किसी भी संदिग्ध गतिविधि की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. NTA के महानिदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने कहा, “शिकायत दर्ज करने का फॉर्म बेहद सरल है, जिसमें यह बताया जा सकता है कि शिकायत करने वाले ने क्या देखा, कहां और कब देखा. साथ ही वे इससे संबंधित कोई दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं. यह पहल पब्लिक एग्जामिनेशन (अनफेयर मीन्स प्रिवेंशन) एक्ट 2024 के तहत आती है, जिसका उद्देश्य परीक्षा में पारदर्शिता लाना और उम्मीदवारों के भविष्य को सुरक्षित करना है.”