/financial-express-hindi/media/media_files/RCrQ4OXvALreLLwjwBjL.jpg)
NTA JEE Mains 2025 की Provisional Answer Key रिलीज कर दी गई है. (Representational Photo : Indian Express)
NTA JEE Mains Provisional Answer Key 2025 Released : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4 फरवरी 2025 को ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम (JEE Main) 2025 की प्रोविजनल आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपनी आन्सर की डाउनलोड कर सकते हैं और अगर किसी उत्तर पर ऑब्जेक्शन यानी एतराज है तो 6 फरवरी 2025 तक चैलेंज कर सकते हैं.
NTA JEE Mains Answer Key 2025 : कहां और कैसे करें डाउनलोड?
NTA ने जेईई मेन्स 2025 (JEE Mains 2025) की प्रोविजनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
1. https://jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. "JEE Main 2025 Session 1 Provisional Answer Key" के लिंक पर क्लिक करें.
3. लॉगिन करने के लिए अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड, जन्मतिथि डालें.
4. आंसर की डाउनलोड करें और अपने उत्तरों से मिलान करें.
ऑब्जेक्शन दर्ज करने की प्रक्रिया
अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि आंसर की में कोई गलती है, तो वह 6 फरवरी 2025 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकता है. इसके लिए उसे हर सवाल के लिए 200 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. NTA द्वारा गठित विशेषज्ञ पैनल इन आपत्तियों की समीक्षा करेगा और उसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.
कब हुई थी जेईई मेन्स 2025 परीक्षा
जेईई मेन्स 2025 (JEE Mains 2025) परीक्षा दो शिफ्ट्स में 22 से 30 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी. उम्मीदवारों और विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार परीक्षा में फिजिक्स का पेपर आसान और गणित का मुश्किल रहा.
जेईई मेन्स 2025: फाइनल आंसर की और रिजल्ट
NTA जब सभी आपत्तियों की समीक्षा कर लेगा, तब फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. फाइनल आंसर की जारी होने के बाद, परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे.
जेईई एडवांस 2025: महत्वपूर्ण तारीखें
जो उम्मीदवार जेईई एडवांस (JEE Advanced 2025) के लिए योग्य होंगे, वे 18 मई 2025 को परीक्षा देंगे. यह परीक्षा आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) द्वारा आयोजित की जाएगी और इसमें दो पेपर होंगे : पेपर 1 सुबह 9 से 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगा.
जेईई मेन्स 2025 सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन
जो उम्मीदवार अप्रैल सेशन (JEE Mains 2025 Session 2) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 24 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच आयोजित होगी और परिणाम 17 अप्रैल 2025 तक आने की संभावना है.