/financial-express-hindi/media/media_files/Rp2gExpfblrwf9YvyByo.jpg)
Gold rate today : सोमवार को सोने का भाव एक बार फिर नई ऊंचाई पर बंद हुआ. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today, Fresh Peak of Rs 85,800 : सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को सोने के दाम 500 रुपये की तेजी के साथ 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर (Fresh Peak) पर पहुंच गए. इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक सोने में 8.07% की तेजी दर्ज की जा चुकी है. मौजूदा माहौल में निवेशकों और ज्वेलर्स की निगाहें पर बात पर टिकी हैं कि सोने की आगे की चाल क्या होगी.
सोने में पांचवें दिन भी तेजी, कीमतें नई ऊंचाई पर
मंगलवार को सोने की कीमतों ने लगातार पांचवें कारोबारी सेशन में मजबूती दर्ज की. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना 500 रुपये की तेजी के साथ 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 85,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
इससे पहले सोमवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जनवरी 2024 की शुरुआत में सोने की कीमत 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब तक 6,410 रुपये बढ़ चुकी है. हालांकि, चांदी की कीमतों में पांच दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को गिरावट आई और यह 500 रुपये घटकर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
फ्यूचर्स मार्केट में गिरावट, वैश्विक संकेतों का असर
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 208 रुपये या 0.25% गिरकर 83,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, कॉमेक्स (Comex) पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के वायदा मूल्य में भी 17 डॉलर प्रति औंस यानी 0.60% की गिरावट दर्ज की गई और यह 2,840.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. सोमवार को यह 2,872 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "एमसीएक्स गोल्ड 83,000 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है, जिसमें 200 रुपये की हल्की गिरावट देखी गई. यह कमजोरी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच टैरिफ वार्ता में प्रगति के कारण आई है."
ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका से सोने की मांग बढ़ी
अबांस होल्डिंग्स (Abans Holdings) के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया कि "सोना सोमवार को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया क्योंकि दुनिया भर में ट्रेड वॉर की आशंकाओं के चलते निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने में निवेश किया है. इसके चलते सोने की कीमतें प्रीमियम पर ट्रेड कर रही हैं."
उन्होंने आगे कहा, "जियो-पोलिटिकल अनिश्चितता लगातार बनी हुई है, क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने कनाडा और मैक्सिको पर लगने वाले टैरिफ को एक महीने के लिए रोक दिया है, ताकि सख्त बॉर्डर एनफोर्समेंट पर बातचीत की जा सके. इसके अलावा, चीन के सेंट्रल बैंक ने लगातार दूसरे महीने अपने गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी की है. दुनिया भर के केंद्रीय बैंक आर्थिक अस्थिरता से बचने के लिए हेजिंग कर रहे हैं, जिससे सोने की मांग बनी हुई है."
आने वाले दिनों में क्या होगा सोने का रुझान?
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी के अनुसार, "अब निवेशकों की नजर अमेरिका के मैक्रोइकोनॉमिक डेटा पर होगी, जिसमें जोल्ट्स (JOLTS - Job Openings and Labor Turnover Survey) और फैक्ट्री ऑर्डर्स डेटा शामिल हैं. यह डेटा मंगलवार की रात जारी होगा और इससे अमेरिकी डॉलर और सोने की कीमतों को दिशा मिलने की संभावना है."
इन आंकड़ों के आधार पर डॉलर में संभावित मजबूती से सोने की कीमतों पर हल्का दबाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, लंबी अवधि में वैश्विक अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की सोने की खरीदारी के चलते सोने की कीमतों में मजबूती बनी रहने की संभावना है.