/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/19/rajasthan-rajasthan-staff-selection-board-office-2025-06-19-13-23-03.jpg)
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. (Rajasthan Staff Selection Board Website)
rsmssb Rajasthan VDO Bharti 2025 : राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यह पद न सिर्फ एक सरकारी नौकरी है, बल्कि गांवों की तरक्की में अहम भूमिका निभाने का मौका भी है. इच्छुक उम्मीदवार 19 जून 2025 से 18 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़े तमाम डिटेल आप यहां चेक कर सकते हैं. इस बारे में आधिकारिक सूचना rssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है.
कहां करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में की जा रही है. इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सिंगल साइन ऑन की वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in और कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना जरूरी है ताकि सभी योग्यता और शर्तों को समझा जा सके.
कुल पदों की संख्या और एलिजिबलिटी
इस बार कुल 850 पदों पर भर्ती निकाली गई है. ग्राम विकास अधिकारी के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर योग्यता के तौर पर DOEACC का 'O' लेवल सर्टिफिकेट या समकक्ष जैसे COPA, DPCS आदि कोर्स का प्रमाण पत्र जरूरी है. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास CET ग्रेजुएट लेवल का स्कोर कार्ड भी होना चाहिए.
आयु सीमा और वेतनमान
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयुसीमा में छूट दी जाएगी. चुने गए उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल-6 के अनुसार सातवें वेतनमान के तहत वेतन मिलेगा.
चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
सामान्य, क्रीमीलेयर ओबीसी और क्रीमीलेयर एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee) 600 रुपये है.
ओबीसी (नॉन-क्रीमीलेयर), एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है.
अगर कोई उम्मीदवार फॉर्म में सुधार करना चाहता है तो उसे 300 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
Also read : FASTag एनुअल पास लेना जरूरी है? अगर कोई नहीं लेना चाहता तो क्या होगा?
नोटिफिकेशन कहां देखें?
इस भर्ती का विस्तृत विज्ञापन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आप यहां बताए गए वेब एट्रेस पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं: rssb.rajasthan.gov.in/storage/advertisement_item/1750148799.pdf