/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/20/aRVgP0TMCCaWF3PawGI4.jpg)
Dividend Stocks : किसी शेयर में डिविडेंड यील्ड उन प्रमुख फैक्टर्स में से एक है, जिन पर निवेशक एक्स्ट्रा मुनाफा हासिल करने पर विचार करते हैं. (AI Image by ChatGPT)
Dividend Stocks : शेयर बाजार में डिविडेंड स्टॉक की चर्चा हमेशा रहती है. कुछ कंपनियां रेगुलर बेसिस पर अपने शेयरधारकों को अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं. इन शेयरों को डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स (Dividend Stocks) भी कहते हैं. किसी शेयर में डिविडेंड यील्ड उन प्रमुख फैक्टर्स में से एक है, जिन पर निवेशक एक्स्ट्रा मुनाफा हासिल करने पर विचार करते हैं.
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ स्टॉक्स की लिस्ट दी है, जो रेगुलर बेसिस पर डिविडेंड दे रही हैं. इन टॉप 10 स्टॉक में निवेशकों को एक साल में 259% तक का मुनाफा तो सिर्फ डिविडेंड पेआउट प्रति शेयर (Dividend Payment) से हुआ है. बाकी उनमें जो रिटर्न मिला होगा, वह अलग से. हाई डिविडेंड देने वाली फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर उतार चढ़ाव के दौर में डिविडेंड के जरिए पोर्टफोलियो को बैलेंस कर सकते हैं.
डिविडेंड स्टॉक्स में वैल्यू अप्रेसिएशन की संभावना भी होती है. इस तरह से वे लंबी अवधि में 2 तरह से बेनेफिट दे सकते हैं. एक स्टॉक का रिटर्न, दूसरा उसमें मिलने वाला डिविडेंड.
Shri Dinesh Mills
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 9.1%
FY23 : 3.0%
FY22 : 2.3%
श्री दिनेश मिल्स का FY24 के लिए डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 30 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए 10 रुपये और 7.5 रुपये है. जबकि पे आउट परसेंटेज 33.2 फीसदी, 23.5 फीसदी और 14.0 फीसदी है.
Indian Oil Corporation
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 8.5%
FY23 : 2.1%
FY22 : 5.9%
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का FY24 के लिए डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 12 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए DPS 3 रुपये और 8.4 रुपये है. जबकि पे आउट परसेंटेज 39.6 फीसदी, 42.2 फीसदी और 46.1 फीसदी है.
Chennai Petroleum
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 8.1%
FY23 : 4.0%
FY22 : 0.3%
चेन्नई पेट्रोलियम का FY24 के लिए डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 55 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए DPS 27 रुपये और 2 रुपये है. इस दौरान पे आउट परसेंटेज 29.8 फीसदी, 11.4 फीसदी और 2.2 फीसदी है.
IL&FS Investment Managers
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 7.4%
FY23 : 8.5%
FY22 : 4.2%
IL&FS इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स का FY24 के लिए डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 0.7 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए भी DPS 0.8 रुपये और 0.4 रुपये है. पे आउट परसेंटेज 175 फीसदी, 163.3 फीसदी और 160 फीसदी है. IL&FS इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स का स्टॉक प्राइस 9.14 रुपये है, जबकि मार्केट कैप 287 करोड़ रुपये है.
Oriental Carbon and Chemical
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 7.0%
FY23 : 7.0%
FY22 : 7.0%
ओरिएंटेल कॉर्बन एंड केमिकल्स का FY24 के लिए डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 14 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए भी DPS 14 रुपये और 14 रुपये है. पे आउट परसेंटेज 30.3 फीसदी, 28.8 फीसदी और 32.5 फीसदी है.
Vedanta
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 6.8%
FY23 : 23.3%
FY22 : 10.3%
वेदांता का FY24 के लिए डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 29.5 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए भी DPS 101.5 रुपये और 45 रुपये है. पे आउट परसेंटेज 258.8 फीसदी, 357.1 फीसदी और 89 फीसदी है.
Coal India
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 6.4%
FY23 : 6.1%
FY22 : 4.3%
कोल इंडिया का FY24 के लिए डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 25.5 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए भी DPS 24.3 रुपये और 17 रुपये है. पे आउट परसेंटेज 42 फीसदी, 47.1 फीसदी और 60.3 फीसदी है. कोल इंडिया का स्टॉक प्राइस 385 रुपये है, जबकि मार्केट कैप 2,37,419 1 करोड़ रुपये है.
Castrol India
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 6.0%
FY23 : 3.5%
FY22 : 3.0%
कैस्ट्रॉल इंडिया का FY24 के लिए डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 13 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए भी DPS 7.5 रुपये और 6.5 रुपये है. पे आउट परसेंटेज 138.7 फीसदी, 85.8 फीसदी और 78.9 फीसदी है.
PTL Enterprises Ltd.
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 5.3%
FY23 : 2.3%
FY22 : 6.1%
पीटीएल इंटरप्राइजेज का FY24 के लिए डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 1.8 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए भी DPS 1.8 रुपये और 2 रुपये है. पे आउट परसेंटेज 98.3 फीसदी, 99.4 फीसदी और 80.3 फीसदी है.
D.B. Corp
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 5.2%
FY23 : 2.4%
FY22 : 2.0%
डीबी कॉर्प का FY24 के लिए डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 13 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए भी DPS 6 रुपये और 5 रुपये है. पे आउट परसेंटेज 54.4 फीसदी, 63.2 फीसदी और 62.1 फीसदी है.
(Disclaimer: यहां डिविडेंड यील्ड स्टॉक की जानकारी ब्रोकरेज हाउस के रिपोर्ट के आधार पर दी गई है. यह किसी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)