scorecardresearch

UCO Bank LBO Recruitment: यूको बैंक में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, योग्यता, उम्र सीमा, एप्लीकेशन फीस, सेलेक्शन प्रॉसेस समेत हर जरूरी जानकारी

UCO Bank Jobs, LBO Recruitment 2025 : यूको बैंक में लोकल बैंक अधिकारियों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 16 जनवरी से शुरू हो गया है. इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं.

UCO Bank Jobs, LBO Recruitment 2025 : यूको बैंक में लोकल बैंक अधिकारियों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 16 जनवरी से शुरू हो गया है. इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UCO Bank LBO Recruitment 2025, UCO Bank Local Bank Officer Vacancy, Bank Officer Jobs, Govt Bank Officer Jobs, UCO Bank Recruitment Apply Online, UCO Bank 250 LBO Posts

UCO Bank LBO के पद पर 250 उम्मीदवारों की नियुक्ति होनी है. (File Photo : Reuters)

UCO Bank LBO Recruitment 2025, Bank Officer Jobs : पब्लिक सेक्टर के यूको बैंक ने 250 अधिकारियों की बहाली के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिक्रूटमेंट प्रॉसेस के पहले कदम में उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन आज यानी 16 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है. इस प्रॉसेस के जरिये यूको बैंक को कुल 250 लोकल बैंक अधिकारियों (LBO) की नियुक्ति करनी है. यह पद देश के अलग-अलग राज्यों में हैं. इस भर्ती के तहत एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तारीख 5 फरवरी 2025 है.

UCO Bank LBO भर्ती के लिए योग्यता

UCO Bank LBO के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी सब्जेक्ट में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी जरूरी है. उम्मीदवार की उम्र 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए.

Advertisment

Also read : Infosys Q3 Results : इंफोसिस के तिमाही नतीजे घोषित, मुनाफा 11.46% बढ़कर 6806 करोड़ रुपये, रेवेन्यू में 7.58% का इजाफा

सेलेक्शन प्रॉसेस और निगेटिव मार्किंग

सेलेक्शन प्रॉसेस यानी चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है. इस परीक्षा के पेपर में लॉजिकल रीज़निंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड (Reasoning & Computer Aptitude), सामान्य, अर्थव्यवस्था, बैंकिंग जागरूकता (General, Economy, Banking Awareness), अंग्रेजी और डेटा विश्लेषण और व्याख्या (Data Analysis & Interpretation) से जुड़े सवाल होंगे. पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसके तहत हर गलत जवाब के लिए उस सवाल के लिए रखे गए नंबर का एक-चौथाई नंबर यानी 1 नंबर का सवाल होने पर 0.25 नंबर काटा जाएगा. अगर कोई सवाल छोड़ दिया गया है, तो उसके लिए कोई नंबर नहीं कटेगा.

Also read : HDFC Life के स्टॉक में नतीजों के बाद उछाल, ब्रोकरेज ने 40% तक मुनाफे का दिया टारगेट, क्या हैं रिस्क फैक्टर?

एप्लीकेशन फीस 

एप्लीकेशन फीस या आवेदन शुल्क SC, ST, PwBD उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये और सभी अन्य उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये है. एप्लीकेशन फीस एक बार भर दिए जाने पर किसी भी स्थिति में वापस नहीं की जाएगी.

Also read : SBI Fraud Alert: एसबीआई के ग्राहक सावधान ! चल रही है ऐसी धोखाधड़ी, झांसे में आए तो अकाउंट हो सकता है खाली

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट के जॉब ऑपर्च्युनिटीज वाले पेज पर जाएं और “CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR LOCAL BANK OFFICER (LBO) 2025-26” पर क्लिक करें. ऐसा करने पर आप रजिस्ट्रेशन के लिए बने पेज पर पहुंच जाएंगे. इसके बाद आपको वहां दिए “Click here for New Registration” के बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Also read : Hindenburg Research Shut Down: अडानी ग्रुप पर आरोप लगाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च हुई बंद,फाउंडर नैथन एंडर्सन का एलान, खुली चिट्ठी में क्या बताई वजह?

किस राज्य में कितनी पोस्ट खाली है

यूको बैंक द्वारा घोषित की गई UCO Bank LBO भर्ती में कुल 250 पद खाली हैं. इनमें से किस राज्य में कितने पद मौजूद हैं, इसका डिटेल आप यहां देख सकते हैं:

  • गुजरात: 57 पद

  • महाराष्ट्र: 70 पद

  • असम: 30 पद

  • कर्नाटक: 35 पद

  • त्रिपुरा: 13 पद

  • सिक्किम: 6 पद

  • नागालैंड: 5 पद

  • मेघालय: 4 पद

  • केरल: 15 पद

  • तेलंगाना और आंध्र प्रदेश: 10 पद

  • जम्मू और कश्मीर: 5 पद

यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इस भर्ती के बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं.

publive-image

Uco Bank Government Jobs Jobs Job