/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/25/1qNw1AV1rkZDnLhq6XnL.jpg)
Monthly Income : डाकघर की मंथली इनकम स्कीम एक कपल के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है, जो रेगुलर इनकम की तलाश में हैं. (AI Generated)
Account for Monthly Income: अगर आप कपल हैं और रेगुलर इनकम (Regular Income) के लिए किसी अच्छी स्कीम की तलाश में हैं तो ध्यान दें. आप सरकारी स्कीम की तरह एक ज्वॉइंट अकाउंट खुलवाकर कर साल 1 लाख 10 हजार रुपये (1.10 लाख रुपये) की इनकम कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के बारे में. आकर्षक ब्याज दरों के साथ, पोस्ट ऑफिस का यह मंथली इनकम अकाउंट (Monthly Income Account) निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प है. इस स्कीम में वन टाइम डिपॉजिट करने पर रेगुलर इनकम का लाभ मिलता है.
एक बार में कितना करना होगा डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 1000 रुपये निवेश जरूरी, जिसके बाद 1000 रुपये के मल्टीपल में जमा हो सकता है. इसमें सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट में हर होल्डर का निवेश में बराबर हिस्सा होता है.
ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम अकांट पर मौजूदा ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना है. इसमें अब सिंगल अकाउंट के जरिए 9 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम अकाउंट सरकार द्वारा समर्थित स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जहां गारंटीड रिटर्न मिलता है. पोस्ट ऑफिस की योजना है तो इसमें 100 फीसदी सुरक्षा की गारंटी है. इसमें सिंगल अकाउंट के साथ ही स्पाउस के साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा है.
Monthly Income : हर महीने कितनी आएगी रकम
ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 15 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये
मंथली ब्याज: 9250 रुपये
अगर सिंगल अकाउंट हो तो
ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 66,600 रुपये
मंथली ब्याज: 5550 रुपये
मैच्योरिटी के बाद एक्सटेंड कर सकते हैं स्कीम
इस स्माल सेविंग्स स्कीम पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने आपके अकाउंट में आएगा. अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इस धन को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.
क्या है स्कीम के लिए योग्यता
(i) एडल्ट के नाम से सिंगल अकाउंट
(ii) ज्वॉइंट अकाउंट (अधिकतम 3 एडल्ट मिलकर) (ज्वॉइंट A या ज्वॉइंट B)
(iii) माइनर के नाम पर उसका गार्जियन अकाउंट खोल सकता है
(iv) 10 साल का माइनर है तो उसके नाम से