scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 100 रुपये गिरकर 83 हजार पर आया, चांदी में 2000 रुपये की भारी गिरावट, क्या रही वजह?

Gold Rate Today: सोने में लगातार 8 दिन की तेजी के बाद सोमवार को मामूली गिरावट देखी गई. दिल्ली में सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 83,000 रुपये पर आ गया.

Gold Rate Today: सोने में लगातार 8 दिन की तेजी के बाद सोमवार को मामूली गिरावट देखी गई. दिल्ली में सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 83,000 रुपये पर आ गया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Rate Today, Silver Rate Today, gold price hike, सोने की कीमत, चांदी की कीमत, gold price in India, सोने की कीमत में तेजी, चांदी का रेट, investment in gold, current gold price trends, सोने का भविष्य

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में लगातार 8 दिन की तेजी के बाद सोमवार को मामूली गिरावट देखी गई. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में लगातार 8 दिन की तेजी के बाद सोमवार को मामूली गिरावट देखी गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इस गिरावट के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की आने वाली बैठक को बड़ा कारण माना जा रहा है. वहीं, चांदी के भाव में 2,000 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई है.

सोने में 8 दिन की तेजी के बाद गिरावट

सोने की कीमत शुक्रवार को 200 रुपये बढ़कर 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी. हालांकि, सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का रेट 100 रुपये गिरकर 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके साथ ही 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 82,600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इससे पहले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव शुक्रवार को 80,312 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था, जो सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 80,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

Advertisment

Also read : Trump Impact on Budget 2025: क्या देश के बजट पर नजर आएगा ट्रंप का असर? भारत के सामने क्या हैं विकल्प

US फेडरल रिजर्व की बैठक बनी वजह

LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने में इस हफ्ते के पहले सत्र में मुनाफावसूली देखी गई. कॉमेक्स गोल्ड में $2,770 के पास रेजिस्टेंस दिखा, लेकिन $2,750 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बना रहा. घरेलू बाजार में MCX गोल्ड ने भी सीमित दायरे में कारोबार किया, जिसमें 79,675 रुपये का स्तर फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले महत्वपूर्ण सपोर्ट बना रहा." त्रिवेदी ने आगे कहा, "फेड की नीति घोषणा बाजार के लिए मुख्य फोकस बनी हुई है. अगले कुछ दिनों में सोना ₹79,000 से ₹80,600 के बीच सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है."

Also read : Big Return ETF : सरकारी कंपनियों में निवेश का दम ! निप्पॉन इंडिया के इस फंड ने 1 लाख को बनाया पौने 4 लाख, SIP पर 40% सालाना रिटर्न

चांदी में भारी गिरावट

चांदी की कीमत में भी सोमवार को तेज गिरावट देखी गई. चांदी की कीमत 2,000 रुपये गिरकर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. वहीं, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भाव MCX पर 509 रुपये या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91,090 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया.

Also read : UPS Calculator: 30 साल की नौकरी के बाद कितने मिलेंगे पैसे, क्या बताते हैं यूनिफाइड पेंशन स्कीम के नियम और कैलकुलेशन

ग्लोबल मार्केट में क्या रहा सोने-चांदी का हाल?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ $2,802.20 प्रति औंस पर बंद हुआ. कॉमेक्स सिल्वर फ्यूचर्स 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ $30.94 प्रति औंस पर आ गया. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट का कारण यह रहा कि निवेशकों ने हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली की. इस महीने सोना अब तक 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है."

Also read : Best Return Mutual Funds : टॉप 5 मल्टी एसेट एलोकेशन फंड, यानी उथल-पुथल के बीच मजबूती का दम, फिर भी रिटर्न नहीं है कम !

चीन की अर्थव्यवस्था पर चिंता का असर

चीन की कमजोर मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई (जनवरी) के आंकड़ों ने वैश्विक बाजार में दबाव बढ़ा दिया है. मिराए एसेट शेयरखान के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (फंडामेंटल करेंसी और कमोडिटीज) प्रवीण सिंह ने कहा, "चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ती चिंताओं ने निवेशकों की जोखिम भावना को प्रभावित किया है. इसके अलावा, अमेरिकी टेक्नोलॉजी स्टॉक्स और चीनी AI स्टार्टअप्स से जुड़े जोखिम भी बाजार पर असर डाल रहे हैं." सोने की कीमतों पर आगामी अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपियन सेंट्रल बैंक की ब्याज दरों से संबंधित नीतियां महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती हैं. विश्लेषकों का मानना है कि सोने में निकट भविष्य में सीमित दायरे में कारोबार जारी रह सकता है.

Gold Rate Gold Price Today In India Gold Rate Today Gold Price Gold Prices Gold Rates Today