/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/07/cxyjUAjyRqXf1oomHDq1.jpg)
Gold Silver Price Today : घरेलू बाजार में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यह रिकॉर्ड हाई के करीब ट्रेड कर रहा है. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today, Sone Chandi ka Bhav Aaj ka : आज 17 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में एमसीएक्स पर हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्स (MCX) पर 160 रुपये कमजोर होकर 87830 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 13 मार्च को यह एमसीएक्स पर मजबूत होकर 87,991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. आज सोना 87,831 रुपये के भाव पर खुला और 87,857 रुपये तक के भाव तक पहुंचा. आज सोने के लिए लो लेवल 87,755 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है.
आज सोने में कैसे करें ट्रेडिंग (Gold Trading)
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो गोल्ड अप्रैल फ्यूचर्स 87,750 रुपये के भाव पर BUY कर सकते हैं और इसके लिए 88,150 से 88,350 रुपये प्रति 10 ग्राम का टारगेट बनाएं. जबकि स्टॉप लॉस 87,550 रुपये पर रखें. आज सोने में 87,330 से 88,640 की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है.
चांदी 100500 के ऊपर
आज चांदी (Silver) की कीमतों में भी हल्की नरमी देखने को मिल रही है. चांदी एमसीएक्स (MCX) पर पिछले बंद भाव से कुछ कमजोर होकर 100591 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है. जबकि 13 मार्च को यह 100,738 रुपये पर बंद हुई थी. आज चांदी कमजोर होकर 100,358 रुपये के भाव पर खुली थी. हालांकि कुछ रिकवर करते हुए चांदी इंट्राडे में 100682 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. आज चांदी के लिए लो लेवल 100,357 रुपये प्रति किलो रहा है.
आज चांदी में कैसे करें ट्रेडिंग (Silver Trading)
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो सिल्वर मई फ्यूचर्स 100,500 रुपये के भाव पर BUY कर सकते हैं और इसके लिए 101,400 से 102,000 रुपये का टारगेट बनाएं. जबकि स्टॉप लॉस 99,800 रुपये पर रखें. आज चांदी में 99,000 से 102,870 रुपये की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है.
बुलियन मार्केट में सोने और चांदी का भाव
बुलियन मार्केट में पिछले कारोबारी दिन सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में सोने के दाम 600 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए. यह उछाल ग्लोबल मार्केट में मजबूत संकेतों के चलते आया है. इससे पहले बुधवार को सोना 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. गुरुवार को चांदी के दाम 1,000 रुपये की बढ़त के साथ लगभग 5 महीने के सबसे ऊंचे स्तर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. इससे पहले बुधवार को चांदी 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस तेजी का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुरक्षित निवेश के रूप में सोने और चांदी की बढ़ती मांग है.
ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिली है, जिससे घरेलू बाजार में भी इसका असर पड़ा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पॉट गोल्ड 11.67 डॉलर यानी 0.40% बढ़कर 2,946.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार घरेलू बाजार में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यह रिकॉर्ड हाई के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिका में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स से जुड़ी महंगाई दर उम्मीद से कम रहने के चलते फेडरल रिजर्व की ओर से इस साल ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है, जिससे गोल्ड को सपोर्ट मिला है.
(Disclaimer: गोल्ड और सिल्वर पर सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)