scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना फिर 86000 रुपये के करीब, चांदी 98000 से नीचे, शॉर्ट टर्म में कैसे कमाएं मुनाफा?

Gold Price Today : आज 7 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में कुछ नरमी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर कमजोर होकर 86000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है और यह 85751 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

Gold Price Today : आज 7 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में कुछ नरमी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर कमजोर होकर 86000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है और यह 85751 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी टैरिफ नीतियों में संभावित बदलाव को लेकर निवेशकों की प्रतिक्रिया है. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Sone Chandi ka Bhav Aaj ka : आज 7 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में कुछ नरमी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर कमजोर होकर 86000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है और यह 85751 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में सोना एमसीएक्‍स पर 85740 रुपये के भाव पर खुला, जबकि कुछ देर में तेजी के साथ 85751 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इसके पहले 6 मार्च 2025 को सोना एमसीएक्‍स पर 86034 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. आज की ट्रेडिंग में सोने का लो लेवल 85720 रुपये है, जबकि हाई 85798 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

Also Read : Adani Ports : अडानी पोर्ट्स दे सकता है 26% रिटर्न, स्‍टॉक में क्‍यों आएगी रैली? मोतीलाल ओसवाल ने बताई 5 वजह

आज सोने में कैसे करें ट्रेडिंग (Gold Trading)

Advertisment

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्‍टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो गोल्‍ड अप्रैल फ्यूचर्स 86400 रुपये के भाव पर SELL कर सकते हैं और इसके लिए 85850 से 85550 रुपये का टारगेट बनाएं. जबकि स्‍टॉप लॉस 86700 रुपये पर रखें. आज सोने में 85075 से 86625 की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है.

चांदी में भी कमजोरी 

आज चांदी (Silver) की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. चांदी एमसीएक्‍स (MCX) पर 97958 रुपये प्रति किलो के भाव पर आ गया है. आज के कारोबार में चांदी एमसीएक्‍स पर 97,956 रुपये के भाव पर खुला, जबकि कुछ देर में तेजी के साथ 97969 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इसके पहले 6 मार्च 2025 को चांदी एमसीएक्‍स पर 98,141 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. आज की ट्रेडिंग में चांदी का एमसीएक्‍स पर लो लेवल 97801 है, जबकि हाई 97969 रुपये प्रति किलो है. फिलहाल यह 97958 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

Also Read : Brokerage Picks : गिर रहे बाजार में ब्रोकरेज की पसंद बने RIL, Titan, Airtel समेत ये स्‍टॉक, क्‍या आप लगाएंगे दांव?

आज चांदी में कैसे करें ट्रेडिंग (Silver Trading)

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्‍टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो सिल्‍वर मई फ्यूचर्स 98500 रुपये के भाव पर SELL कर सकते हैं और इसके लिए 97600 से 97500 रुपये का टारगेट बनाएं. जबकि स्‍टॉप लॉस 99200 रुपये पर रखें. आज चांदी में 96915 से 98935 की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है.

Also Read : Bank Stock : 50% से ज्‍यादा टूट चुका है ये बैंकिंग स्‍टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा अब 47% देगा रिटर्न

घरेलू सर्राफा बाजार में भाव (Bullion Market Prices)

सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और यह 200 रुपये घटकर 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया और यह 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. सोने में इस गिरावट की एक वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी भी मानी जा रही है. साथ ही निवेशकों की सतर्कता भी कीमतों पर असर डाल रही है.

सोने और चांदी में क्‍यों है गिरावट(Why gold prices down)

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी टैरिफ नीतियों में संभावित बदलाव को लेकर निवेशकों की प्रतिक्रिया है. अमेरिकी प्रशासन द्वारा मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ में राहत देने के संकेत से सोने की सेफ हेवन डिमांड कमजोर हुई और निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी.

Also Read : Zomato और Swiggy पर आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने दी Buy रेटिंग, ये 2 स्‍टॉक क्‍यों दे सकते हैं हाई रिटर्न

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिली. कॉमेक्स (Comex) पर गोल्ड फ्यूचर्स 12.20 डॉलर यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 2,913.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. स्पॉट गोल्ड भी 15.57 डॉलर की गिरावट के साथ 2,903.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. वहीं, चांदी के वायदा भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह 33.03 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

(Disclaimer: गोल्ड और सिल्वर पर सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Gold Price Gold Price Today In India Silver Price