/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/03/J1hYYpdZZFe5C5K9SBqo.jpg)
Gold Silver Price Today : कमजोर अमेरिकी डॉलर और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today, Sone Chandi ka Bhav Aaj ka : आज 6 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्स (MCX) पर 86000 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव पार कर गया है. आज के कारोबार में सोना एमसीएक्स पर 86,077 रुपये के भाव पर खुला, जबकि कुछ देर में तेजी के साथ 86100 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इसके पहले 5 मार्च 2025 को सोना एमसीएक्स पर 85,833 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. आज की ट्रेडिंग में सोने का लो लेवल 85916 है, जबकि हाई 86100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. फिलहाल यह 85999 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
आज सोने में कैसे करें ट्रेडिंग (Gold Trading)
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो गोल्ड अप्रैल फ्यूचर्स 85600 रुपये के भाव पर बाय कर सकते हैं और इसके लिए 85900 से 86150 रुपये का टारगेट बनाएं. जबकि स्टॉप लॉस 85250 रुपये पर रखें.
चांदी में भी तेजी
आज चांदी (Silver) की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. चांदी एमसीएक्स (MCX) पर 98000 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गया है. आज के कारोबार में चांदी एमसीएक्स पर 97,961 रुपये के भाव पर खुला, जबकि कुछ देर में तेजी के साथ 97999 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इसके पहले 5 मार्च 2025 को चांदी एमसीएक्स पर 97,542 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. आज की ट्रेडिंग में चांदी का एमसीएक्स पर लो लेवल 97769 है, जबकि हाई 97999 रुपये प्रति किलो है. फिलहाल यह 97897 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
आज चांदी में कैसे करें ट्रेडिंग (Silver Trading)
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो सिल्वर मई फ्यूचर्स 97000 रुपये के भाव पर बाय कर सकते हैं और इसके लिए 97800 से 98400 रुपये का टारगेट बनाएं. जबकि स्टॉप लॉस 96400 रुपये पर रखें.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर प्राइस
इंटरनेश्नल मार्केट में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी है. कॉमेक्स पर सोना 2931.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर टेड कर रहा है. जबकि 5 मार्च को यह 2,926 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था. अज कॉमेक्स पर इसकी ओपेनिंग 2,929.50 डॉलर प्रति औंसा पर हुई. कॉमेक्स पर चांदी 33.23 डॉलर के भाव पर खुली, और कुछ देर में 33.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. जबकि 5 मार्च को क्लोजिंग प्राइस 33.13 डॉलर था.
घरेलू सर्राफा बाजार में भाव (Bullion Market Prices)
घरेलू सर्राफा बाजार में सोने का भाव बुधवार को 300 रुपये बढ़कर 89,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव 1,000 रुपये की तेजी के साथ 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इस तेजी के पीछे ग्लोबल मार्केट्स में मजबूती के रुझान और सेफ हेवन इनवेस्टमेंट ऑप्शन के तौर पर सोने की डिमांड बढ़ने को प्रमुख कारण माना जा रहा है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक सोना बुधवार को 300 रुपये की बढ़त के साथ 89,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 20 फरवरी को सोने ने 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल-टाइम हाई स्तर छू लिया था.
वहीं बुधवार को चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल आया. मंगलवार को चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, जो बुधवार को 1,000 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. ग्लोबल मार्केट्स में भी चांदी की कीमतें बढ़ रही हैं, जिससे घरेलू बाजार में इसका असर दिखा.
सोने और चांदी में क्यों है तेजी (Why gold prices rise)
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है. अमेरिका द्वारा टैरिफ लागू करने और कनाडा व चीन की ओर से जवाबी कदम उठाने के चलते ट्रेड रिलेशन्स में टेंशन बढ़ रहा है, जिससे ग्लोबल इकॉनमी पर दबाव बढ़ सकता है. इन हालात में निवेशक सोने को एक सुरक्षित विकल्प के रूप में देख रहे हैं.
कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहाकि एशियाई बाजारों में 1.63% की बढ़त के साथ कॉमेक्स पर चांदी फ्यूचर्स 32.91 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक (US Commerce Secretary Howard Lutnick) ने कनाडा और मैक्सिको के लिए टैरिफ में संभावित राहत का संकेत दिया है. अगर यह समझौता हो जाता है और टैरिफ कम किए जाते हैं, तो सोने की कीमतों पर दबाव आ सकता है.
(Disclaimer: गोल्ड और सिल्वर पर सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)