/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/21/fvV9nOvnTMFSt3k14Xe9.jpg)
Gold Silver Price Today : अमेरिकी सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है. (Reuters)
Gold Rate Today, Sone Chandi ka Bhav Aaj ka : आज 25 मार्च 2025 को सोने (Gold Rates Today) की कीमतों में एमसीएक्स पर जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्स (MCX) पर 224 रुपये मजबूत होकर 87,502 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव (Gold Price) पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 24 मार्च को यह एमसीएक्स पर 87,278 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. आज सोना 87,384 रुपये के भाव पर खुला और ट्रेडिंग में सोने की रेंज 87,359 रुपये से 87,525 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है.
आज सोने में कैसे करें ट्रेडिंग (Gold Trading)
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो गोल्ड अप्रैल फ्यूचर्स 87,450 रुपये के भाव पर SELL कर सकते हैं और इसके लिए 87,100 से 86,900 रुपये प्रति 10 ग्राम का टारगेट बनाएं. जबकि स्टॉप लॉस 87,650 रुपये पर रखें. आज सोने में 86,700 रुपये से 88,220 रुपये का रेंज दिख सकता है.
चांदी 98,000 रुपये के करीब
आज चांदी (Silver Rate Today) की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. चांदी एमसीएक्स (MCX) पर पिछले बंद भाव से 455 रुपये मजबूत होकर 97,948 रुपये प्रति किलो के भाव पर (Silver Price) ट्रेड कर रही है. जबकि 24 मार्च को यह 97,493 रुपये पर बंद हुई थी. आज चांदी 97,789 रुपये के भाव पर खुली थी. वहीं यह इंट्रा में 97,739 रुपये से 97,992 रुपये की रेंज में दिखी.
आज चांदी में कैसे करें ट्रेडिंग (Silver Trading)
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो सिल्वर मई फ्यूचर्स 97,800 रुपये के भाव पर SELL कर सकते हैं और इसके लिए 97,000 रुपये से 96,400 रुपये का टारगेट बनाएं. जबकि स्टॉप लॉस 98,500 रुपये पर रखें. आज चांदी में 96,670 रुपये से 98,890 रुपये की रेंज दिख सकती है.
बुलियन मार्केट में सोने और चांदी का भाव
सोमवार 24 मार्च 2025 को सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई और यह 700 रुपये की गिरावट के साथ 90,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने में इस गिरावट की मुख्य वजह रूस-यूक्रेन के बीच जंग रोकने के लिए बातचीत आगे बढ़ने को माना जा रहा है. साथ ही निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के चलते भी कीमतों में नरमी आ रही है. दूसरी तरफ चांदी की कीमतों (Silver Price) में सोमवार को 200 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव (Silver Rate Today) 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
सोने की कीमतों को लेकर एक और महत्वपूर्ण फैक्टर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की इंटरेस्ट रेट पॉलिसी है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा कि सोने की आगे की चाल अमेरिकी मैक्रोइकोनॉमिक डेटा पर निर्भर करेगी.
(Disclaimer: गोल्ड और सिल्वर पर सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)