scorecardresearch

Gold Reserve : किन 10 देशों के पास सबसे ज्यादा सोने का भंडार, किस नंबर पर भारत, किसी देश के लिए क्या हैं इसके मायने

What is Gold Reserves : गोल्ड रिजर्व केंद्रीय बैंकों और सरकारों द्वारा रखे गए गोल्ड बुलियन का कलेक्शन होता है. वे इसे यह सुनिश्चित करने के लिए रखते हैं कि उनका पैसा लंबे समय तक स्थिर और मजबूत रहे.

What is Gold Reserves : गोल्ड रिजर्व केंद्रीय बैंकों और सरकारों द्वारा रखे गए गोल्ड बुलियन का कलेक्शन होता है. वे इसे यह सुनिश्चित करने के लिए रखते हैं कि उनका पैसा लंबे समय तक स्थिर और मजबूत रहे.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
biggest gold reserves in world

India Gold Reserves : भारत गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया में 9वें स्थान पर है और देया के पास 803.58 मीट्रिक टन सोने का भंडार है. (PTI)

Importance of Gold Reserve : किसी भी देश के लिए यह बेहद अमह है कि उसके पास गोल्ड का कितना बड़ा रिजर्व (Gold Reserves) या भंडार है. कोई भी देश यह सुनिश्चित करने के लिए गोल्ड का भंडार रखता है कि वह आने वाली किसी भी वित्तीय चुनौती या आपात स्थिति के लिए तैयार रहे (Importance of Gold Reserves). गोल्ड रिजर्व केंद्रीय बैंकों और सरकारों द्वारा रखे गए गोल्ड बुलियन का कलेक्शन होता है. वे इसे यह सुनिश्चित करने के लिए रखते हैं कि उनका पैसा लंबे समय तक स्थिर और मजबूत रहे. गोल्ड रिजर्व से देशों को अलग अलग तरह के लेनदेन करने में मदद मिलती है और इंटरनेशनल लेवल पर व्यापार करने की उनकी क्षमता में सुधार होता है. आमतौर पर, इसके तहत गोल्ड बार का रिजर्व होता है, जो किसी देश की विदेशी मुद्रा और कुल मॉनेटरी रिजर्व का प्रतिनिधित्व करता है. 

मोदी के 10 साल में 5.5 गुना बढ़ी म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री, टॉप इक्विटी स्‍कीम में 1063% तक मिला रिटर्न, 1 लाख के बन गए 11 लाख

गोल्ड रिजर्व में टॉप 10 देश 

Advertisment

यूएसए : 8133.46 मीट्रिक टन
जर्मनी : 3352.65 मीट्रिक टन
इटली : 2451.84 मीट्रिक टन
फ्रांस : 2436.88 मीट्रिक टन
रूस : 2332.74 मीट्रिक टन
चीन : 2235.39 मीट्रिक टन
स्विटजरलैंड : 1040.00 मीट्रिक टन
जापान : 845.97 मीट्रिक टन
भारत : 803.58 मीट्रिक टन
नीदरलैंड : 612.45 मीट्रिक टन

FD : स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों की एफडी पर 8.50 से 9.50% तक ब्याज, इनमें पैसा लगाना कितना सेफ

परचेजिंग पावर 

गोल्‍ड रिजर्व की बात करें तो यह वैल्‍यू का एक विश्वसनीय भंडार है और महंगाई और करंसी के कमजोर होने की दशा में सुरक्षा देता है. अगर किसी देश की करंसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर होती है, तो सोने का भंडार किसी देश की परचेजिंग पावर और उसकी आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने में मदद करता है. यह देश के पेमेंट में संतुलन और ग्‍लोबल ट्रेड पार्टिसिपेशन की भी सुरक्षा करता है.

ताकत और साख 

गोल्‍ड रिजर्व बढ़ाना राजनीतिक रूप से भी सहायक है क्योंकि इससे पता चलता है कि आपके देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है और अन्य देशों और ग्‍लोबल फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशंस द्वारा उस पर भरोसा किया जाता है. बहुत अधिक रिजर्व होने का मतलब है कि आपका देश अपने धन का अच्छी तरह से प्रबंधन करता है और लंबी अवधि के लिए अपने फाइनेंस की योजना बनाता है. यह क्रेडिट रेटिंग और रिस्‍क को देखने के तरीके को प्रभावित कर सकता है.

कुल फिक्स्ड डिपॉजिट का 27% पहुंचा म्यूचुअल फंड AUM, दिल्ली और मुंबई ही नहीं छोटे शहरों में भी क्रेज

करंसी वैल्‍यू को सपोर्ट 

गोल्‍ड रिजर्व आपके देश की करंसी की वैल्‍यू का समर्थन करने के लिए एक सॉलिड एसेट प्रदान करता है. गोल्‍ड स्‍टैंडर्ड के अभाव में भी, सबसे बड़े गोल्‍ड रिजर्व वाले देश अपनी मॉनेटरी पॉलिसी और बाहरी दायित्वों को पूरा करने की क्षमता में महत्वपूर्ण भरोसा बनाए रखते हैं.

नेगोशिएटिंग पावर 

केंद्रीय बैंक यह अच्‍छे से समझते हैं कि गोल्‍ड रिजर्व होने से आर्थिक संकट के दौरान लेनदेन करते समय या क्रेडिट सुरक्षित करते समय उनकी बातचीत करने की ताकत बढ़ जाती है. क्योंकि सोने को व्यापक रूप से मॉनेटरी एसेट के रूप में स्वीकार किया जाता है और यह राजनीति से प्रभावित नहीं होता है.

रिटर्न मशीन : SBI MF की 5 दमदार स्कीम, 10 साल में 1014% तक रिटर्न, 1 लाख के हो गए 11 लाख

इंटरनेशनल ट्रेड

स्‍ट्रैटेजिक गोल्‍ड रिजर्व केंद्रीय बैंकों को बहुत ज्‍यादा अस्थिरता के समय सोने की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करने में भी सक्षम बनाता है. इंटरनेशनल ट्रेड और फाइनेंस में गोल्‍ड रिजर्व महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. 

(source : clear tax)

Importance of Gold Reserves Gold Reserves