scorecardresearch

PM Kisan 20th Instalment: किसानों को कब मिलेगी पीएम किसान की अगली किस्त? तारीख को लेकर क्या है अपडेट

PM Kisan 20th Instalment: पीएम किसान योजना के तहत 9.8 करोड़ लाभार्थी किसानों को इस साल फरवरी में 19वीं किस्त भेजी गई थी. अब देशभर के करोड़ों लाभार्थी किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

PM Kisan 20th Instalment: पीएम किसान योजना के तहत 9.8 करोड़ लाभार्थी किसानों को इस साल फरवरी में 19वीं किस्त भेजी गई थी. अब देशभर के करोड़ों लाभार्थी किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan Maandhan Yojana, Pension scheme for farmers, narendra modi

पीएम किसान योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक केंद्रीय योजना है, जो देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है. (Screengrab/DDNational)

PM Kisan 20th Instalment: केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान के तहत देशभर के लाभार्थी किसानों को अबतक 19 किस्तें जारी कर चुकी है. योजना की अंतिम किस्त इस साल फरवरी में बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 करोड़ 80 लाख से अधिक लाभार्थी किसानों को 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की थी. अब देशभर के लाभार्थी करोड़ों किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना क्या है?

पीएम-किसान एक सरकारी स्कीम है. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में कृषि योग्य भूमि वाले किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया था. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है. सरकार हर वित्त वर्ष में तीन बराबर किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके योजना के लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में भेजती है.

Advertisment

PM Kisan: कब-कब मिला पीएम किसान का पैसा

सरकार आमतौर पर हर 4 महीने में लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना की राशि भेजती है. इस साल फरवरी के महीने में 19वीं किस्त मिली थी. लाभार्थियों के खाते में पंजीकरण और सत्यापन में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखते हुए सरकार ने शुरुआत से अब तक 19 किस्तों के माध्यम से 3.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि किसानों के खाते में भेजी है. योजना के तहत देश भर के लाभार्थी किसानों के खाते में कब-कब सरकार ने पैसे भेजे यहां किस्त के हिसाब से डिटेल देखें. 

पहली से लेकर 19वीं किस्त तक की डिटेल

किस्त संख्या

तारीख

इनस्टॉलमेंट पीरियड

लाभार्थी किसानों की संख्या

ट्रांसफर रकम (करोड़ में)

पहली किस्त

24 फरवरी 2019

दिसंबर, 2018 - मार्च, 2019

3,16,21,382

6,324.28

दूसरी किस्त

2 मई 2019

अप्रैल, 2019 - जुलाई, 2019

6,00,34,808

13,272.00

तीसरी किस्त

1 नवंबर 2019

अगस्त, 2019 - नवंबर, 2019

7,65,99,962

17,526.92

चौथी किस्त

4 अप्रैल 2020

दिसंबर, 2019 - मार्च, 2020

8,20,91,433

17,942.95

पाचवीं किस्त25 जून 2020

अप्रैल, 2020 - जुलाई, 2020

9,26,93,902

20,989.46

6वीं किस्त

9 अगस्त 2020

अगस्त, 2020 - नवंबर, 2020

9,72,27,173

20,476.24

7वीं किस्त

25 दिसंबर 2020

दिसंबर, 2020 - मार्च, 2021

9,84,75,226

20,474.95

8वीं किस्त

14 मई 2021

अप्रैल, 2021 - जुलाई, 2021

9,99,15,224

22,415.06

9वीं किस्त

9 अगस्त 2021

अगस्त, 2021- नवंबर, 2021

10,34,45,600

22,395.43

10वीं किस्त

1 जनवरी 2022

दिसंबर, 2021- मार्च, 2022

10,41,67,787

22,343.30

11वीं किस्त

31 मई 2022

अप्रैल, 2022 - जुलाई, 2022

10,48,43,465

22,617.98

12वीं किस्त

17 अक्टूबर 2022

अगस्त, 2022 - नवंबर, 2022

8,57,37,576

18,041.35

13वीं किस्त

27 फरवरी 2023

दिसंबर, 2022 - मार्च, 2023

8,12,37,172

17,650.07

14वीं किस्त

27 जुलाई 2023

अप्रैल, 2023 - जुलाई, 2023

8,56,78,805

19,203.74

15वीं किस्त

15 नवंबर 2023

अगस्त, 2023 - नवंबर, 2023

8,12,16,535

19,596.74

16वीं किस्त

28 फरवरी 2024

दिसंबर, 2023 - मार्च, 2024

9,04,30,715

23,088.88

17वीं किस्त

18 जून 2024

अप्रैल, 2024 - जुलाई, 2024

9,38,01,342

21,056.75

18वीं किस्त

5 अक्टूबर 2024

अगस्त, 2024 - नवंबर, 2024

9,59,26,746

20,665.51

19वीं किस्त

24 फरवरी 2025

दिसंबर, 2024 - मार्च, 2025

9,88,42,900

22,270.45

Also read : NFO Alert : कोटक एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड में निवेश का मौका, आपके लिए क्‍यों बेहतर हो सकती है ये स्‍कीम

किसानों को किस दिन मिलेगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त?

बीते कुछ वित्त वर्षों के ट्रेंड पर नजर डालें पीएम किसान योजना के तहत शुरुआत से लेकर अबतक लाभार्थी किसानों को अप्रैल - जुलाई महीने के लिए 3 बार मई के महीने और दो बार जून और एक बार जुलाई के महीने में भेजी गई है. किसानों के खाते में पैसे भेजने से पहले आमतौर पर तारीखों की घोषणा कर दी जाती है. चालू वित्त वर्ष में पीएम योजना की पहली किस्त किसानों को कब मिले, इसे लेकर अबतक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि 20वीं किस्त रिलीज किए जाने को लेकर जल्द ही अपडेट सामने आएगी.

किसानों को सलाह दी जाती है कि वे पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपनी स्थिति की नियमित जांच करते रहें और किसी भी नवीनतम जानकारी के लिए आधिकारिक घोषणाओं पर नजर बनाए रखें. जिन किसानों के मन में कोई संदेह है या सहायता की आवश्यकता है, तो वे पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) पर संपर्क कर सकते हैं, या ईमेल के माध्यम से pmkisan-ict@gov.in पर अपनी समस्या भेज सकते हैं.​

कौन उठा सकता है पीएम किसान योजना का लाभ?

योजना का लाभ पात्र किसान परिवारों को मिलता है, लेकिन कुछ कैटेगरी को इससे बाहर रखा गया है. यहां पात्रता डिटेल देखें.

  • वे किसान जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है.
  • छोटे और सीमांत किसान जो कृषि कार्य में संलग्न हैं.
  • सभी भूमिधारी किसान परिवार (लघु एवं सीमांत सहित).

Also read : ITR filing : इनकम टैक्स रिटर्न भरने का क्या है सही समय? अभी खत्म कर दें ये काम या 31 जुलाई का करें इंतजार

किसे नहीं मिलेगा योजना का लाभ

  • जो संस्थागत भूमि मालिक हैं.
  • जो सरकारी नौकरी में हैं या उनके परिवार में कोई सरकारी सेवक है.
  • पेशेवर करदाता (डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील आदि).
  • सांसद, विधायक, मंत्री और मेयर आदि.
  • जिनकी सालाना आय 10,000 से अधिक है (विशेष रूप से आयकर दाताओं के लिए) 

PM Kisan Yojana : कैसे करें आवेदन?

1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन– PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.  
2. नजदीकी CSC केंद्र पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें.  
3. जरूरी दस्तावेज - आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, भूमि दस्तावेज  
4. स्टेटस चेक करें – आवेदन के बाद PM-KISAN पोर्टल पर जाकर लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं.

Also read: SBI MF की इस टैक्स सेविंग स्कीम ने पूरे किए 32 साल, 5 हजार की SIP से बने 7.22 करोड़ रुपये, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

लेटेस्ट अपडेट और किस्त भुगतान स्टेटस

अगर आपको अपनी पीएम किसान योजना की स्थिति या अगली किस्त के बारे में जानकारी चाहिए, तो PM-KISAN पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर Beneficiary Status सेक्शन में आधार या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर स्थिति देख सकते है.

PM Kisan Samman Nidhi Pm Kisan PM Kisan Yojana