/financial-express-hindi/media/media_files/2Mlbz99trARq6uVmnB4e.jpg)
Inheritance tax controversy: विरासत पर टैक्स लगाने के विवाद में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी की तरफ से मोर्चा संभाला और बीजेपी पर धुआंधार पलटवार किए. (Photo : ANI)
Congress blames BJP of planning to bring back inheritance tax abolished by Rajiv Gandhi Govt: विरासत पर टैक्स कौन लगाना चाहता है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के तमाम नेताओं का आरोप है कि ये इरादा कांग्रेस का है, लेकिन कांग्रेस ने इस मसले पर करारा पलटवार करते हुए उल्टे बीजेपी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त राज्य मंत्री रहे जयंत सिन्हा का वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि विरासत पर लागू जिस टैक्स को उसके नेता राजीव गांधी की सरकार ने 1985 में खत्म कर दिया था, उसे दरअसल बीजेपी ही वापस लाना चाहती है. रमेश ने बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय के एक पुराने ट्वीट का कथित स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें वो विरासत पर 55 फीसदी टैक्स लगाने के जयंत सिन्हा के विचार का समर्थन कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव (General Election 2024) के प्रचार के दौरान इस मसले पर बीजेपी और कांग्रेस का घमासान आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है.
विरासत कर के समर्थन में बीजेपी नेता का पुराना बयान
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर जयंत सिन्हा की वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, “विरासत कर (Inheritance Tax) लागू करने की कांग्रेस की कोई योजना नहीं है. दरअसल राजीव गांधी ने तो 1985 में एस्टेट ड्यूटी को ख़त्म कर दिया था. कृपया मोदी सरकार के पूर्व वित्त राज्य मंत्री और बाद में वित्त संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा को सुनिए. उन्होंने अमेरिका की तरह 55% विरासत कर के पक्ष में 15 मिनट तक ज़ोरदार बहस की थी. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए: इस मुद्दे पर उनका स्टैंड क्या है?”
विरासत कर (Inheritance Tax) लागू करने की कांग्रेस की कोई योजना नहीं है। दरअसल राजीव गांधी ने तो 1985 में एस्टेट ड्यूटी को ख़त्म कर दिया था।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 24, 2024
कृपया मोदी सरकार के पूर्व वित्त राज्य मंत्री और बाद में वित्त संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा को सुनिए। उन्होंने अमेरिका की तरह… pic.twitter.com/0oxEr1XGLs
अमित मालवीय का पुराना ट्वीट शेयर किया
जयराम रमेश ने बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय के एक पुराने ट्वीट का कथित स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें वो विरासत पर 55 फीसदी टैक्स लगाने के जयंत सिन्हा के विचार का समर्थन कर रहे हैं. इस स्क्रीनशॉट के मुताबिक मालवीय ने लिखा है, “मैं विरासत में मिली संपत्ति पर टैक्स लगाने के जयंत सिन्हा के विचार का पूरी तरह समर्थन करता हूं.” इसे शेयर करते हुए जयराम रमेश ने लिखा, “मुझे लग रहा है कि यह ट्वीट जल्द ही डिलीट कर दिया जाएगा, इसलिए उसका स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहा हूं. कांग्रेस यह पूरी तरह स्पष्ट कर चुकी है कि वेल्थ टैक्स लागू करने का उसका कोई इरादा नहीं है. लेकिन बीजेपी के कई नेताओं ने इसके लिए अपना समर्थन जाहिर किया है. तो पीएम मोदी साफ करें कि उनका रुख क्या है?” जैसी कि जयराम रमेश ने आशंका जाहिर की थी, मालवीय का वह ट्वीट अब मौजूद नहीं है.
I have a feeling this tweet will be deleted soon, so here’s a screenshot to go with. @INCIndia has clearly stated it has no plans to implement a wealth tax.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 24, 2024
Given multiple BJP leaders have declared their support for it, where does PM Modi stand? #ChuppiTodoPradhanMantrijihttps://t.co/EN9HrLwtpZpic.twitter.com/UDVMBbphMb
विरासत कर मोदी सरकार लगाना चाहती है : रमेश
जयराम रमेश ने ऐसी कई पुरानी खबरों की क्लिपिंग्स भी शेयर की हैं, जिनमें कहा गया है कि मोदी सरकार विरासत पर टैक्स लगाने पर विचार कर रही है. अपने एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “विरासत कर (Inheritance Tax) लागू करने की कांग्रेस की कोई योजना नहीं है… वास्तव में यह मोदी सरकार ही है जो ऐसा करना चाहती है! पहला तथ्य: मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री रहे जयंत सिन्हा ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वह 2014 में इनहेरिटेंस टैक्स लागू करना चाहते थे. दूसरा तथ्य: 2017 में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई कि मोदी सरकार इनहेरिटेंस टैक्स को फिर से लागू करने जा रही है. तीसरा तथ्य: 2018 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इनहेरिटेंस टैक्स की प्रशंसा करते हुए कहा था कि पश्चिमी देशों में इस तरह के टैक्स से अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों को काफी मात्रा में अनुदान मिलता है. चौथा तथ्य: ऐसी न्यूज़ रिपोर्ट्स सामने आईं कि मोदी सरकार केंद्रीय बजट 2019 में इनहेरिटेंस टैक्स पेश करेगी. यह आप पर है प्रधानमंत्री जी - इस मुद्दे पर आपकी पार्टी का स्टैंड क्या है?”
विरासत कर (Inheritance Tax) लागू करने की कांग्रेस की कोई योजना नहीं है। दरअसल, तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1985 में एस्टेट ड्यूटी को ख़त्म कर दिया था।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 24, 2024
वास्तव में यह मोदी सरकार ही है जो ऐसा करना चाहती है!
पहला तथ्य: मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री रहे जयंत सिन्हा ने… pic.twitter.com/vsSluTSTjJ
सैम पित्रोदा के इंटरव्यू से छिड़ा विवाद
दरअसल, ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने जब से एक इंटरव्यू में अमेरिका में वसूले जाने वाले इनहेरिटेंस टैक्स की चर्चा की है, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम नेता कांग्रेस पर टूट पड़े हैं. वे आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस सत्ता में आई तो विरासत पर टैक्स लगाकर लोगों की संपत्ति छीन लेगी. हालांकि कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान को उनका निजी विचार बताया है, लेकिन बीजेपी इसे लगातार मुद्दा बना रही है. बीजेपी के इन हमलों के जवाब में बुधवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस की तरफ से धुआंधार पलटवार शुरू कर दिए. बुधवार को उन्होंने एक के बाद एक कई बयान जारी करके बीजेपी को उसी के खेल में मात देने की कोशिश की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुर्भावना और नफरत से भरे चुनाव अभियान से ध्यान भटकाने के लिए पित्रोदा जी की टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाकर दूसरे संदर्भ में जानबूझकर पेश किया जा रहा है। मेरा स्टेटमेंट: pic.twitter.com/H3W2NsHpBa
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 24, 2024
प्रधानमंत्री को ऐसी बातें करते हुए शर्म आनी चाहिए : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कांग्रेस मेनिफेस्टो पर पीएम मोदी और उनके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे हमलों पर तीखा पलटवार किया है. कर्नाटक के बीदर की एक सभा में उन्होंने कहा, “देश के सैनिक स्कूलों का निजीकरण कर RSS के हवाले किया गया. रेल, पोर्ट, एयरपोर्ट.. नरेंद्र मोदी सब कुछ बेच रहे हैं और उल्टा कहते हैं कि कांग्रेस वाले गिनती कर रहे हैं, मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ेंगे..देश के प्रधानमंत्री को ऐसी बातें करते हुए शर्म आनी चाहिए.”