scorecardresearch

Congress on inheritance tax: विरासत टैक्स पर अब कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, कहा कहा-राजीव गांधी ने खत्म किया था टैक्स, मोदी साफ करें अपना स्टैंड

Congress on inheritance tax: जयराम रमेश ने शेयर किया मोदी सरकार में मंत्री रहे जयंत सिन्हा का वीडियो, अमित मालवीय पर भी विरासत टैक्स के समर्थन का लगाया आरोप.

Congress on inheritance tax: जयराम रमेश ने शेयर किया मोदी सरकार में मंत्री रहे जयंत सिन्हा का वीडियो, अमित मालवीय पर भी विरासत टैक्स के समर्थन का लगाया आरोप.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jairam Ramesh, Congress, inheritance tax, BJP, Modi, Sam Pitroda

Inheritance tax controversy: विरासत पर टैक्स लगाने के विवाद में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी की तरफ से मोर्चा संभाला और बीजेपी पर धुआंधार पलटवार किए. (Photo : ANI)

Congress blames BJP of planning to bring back inheritance tax abolished by Rajiv Gandhi Govt: विरासत पर टैक्स कौन लगाना चाहता है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के तमाम नेताओं का आरोप है कि ये इरादा कांग्रेस का है, लेकिन कांग्रेस ने इस मसले पर करारा पलटवार करते हुए उल्टे बीजेपी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त राज्य मंत्री रहे जयंत सिन्हा का वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि विरासत पर लागू जिस टैक्स को उसके नेता राजीव गांधी की सरकार ने 1985 में खत्म कर दिया था, उसे दरअसल बीजेपी ही वापस लाना चाहती है. रमेश ने बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय के एक पुराने ट्वीट का कथित स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें वो विरासत पर 55 फीसदी टैक्स लगाने के जयंत सिन्हा के विचार का समर्थन कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव (General Election 2024) के प्रचार के दौरान इस मसले पर बीजेपी और कांग्रेस का घमासान आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है.

विरासत कर के समर्थन में बीजेपी नेता का पुराना बयान

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर जयंत सिन्हा की वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, “विरासत कर (Inheritance Tax) लागू करने की कांग्रेस की कोई योजना नहीं है. दरअसल राजीव गांधी ने तो 1985 में एस्टेट ड्यूटी को ख़त्म कर दिया था. कृपया मोदी सरकार के पूर्व वित्त राज्य मंत्री और बाद में वित्त संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा को सुनिए. उन्होंने अमेरिका की तरह 55% विरासत कर के पक्ष में 15 मिनट तक ज़ोरदार बहस की थी. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए: इस मुद्दे पर उनका स्टैंड क्या है?”

Advertisment

Also read : Rahul vs Modi: राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस मेनिफेस्टो से घबराए मोदी, जातीय जनगणना को नहीं रोक सकती कोई ताकत

अमित मालवीय का पुराना ट्वीट शेयर किया 

जयराम रमेश ने बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय के एक पुराने ट्वीट का कथित स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें वो विरासत पर 55 फीसदी टैक्स लगाने के जयंत सिन्हा के विचार का समर्थन कर रहे हैं. इस स्क्रीनशॉट के मुताबिक मालवीय ने लिखा है, “मैं विरासत में मिली संपत्ति पर टैक्स लगाने के जयंत सिन्हा के विचार का पूरी तरह समर्थन करता हूं.” इसे शेयर करते हुए जयराम रमेश ने लिखा, “मुझे लग रहा है कि यह ट्वीट जल्द ही डिलीट कर दिया जाएगा, इसलिए उसका स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहा हूं. कांग्रेस यह पूरी तरह स्पष्ट कर चुकी है कि वेल्थ टैक्स लागू करने का उसका कोई इरादा नहीं है. लेकिन बीजेपी के कई नेताओं ने इसके लिए अपना समर्थन जाहिर किया है. तो पीएम मोदी साफ करें कि उनका रुख क्या है?” जैसी कि जयराम रमेश ने आशंका जाहिर की थी, मालवीय का वह ट्वीट अब मौजूद नहीं है. 

Also read : Modi attacks Congress: पीएम मोदी का आरोप, विरासत पर टैक्स लगाएगी कांग्रेस, धार्मिक आरक्षण देने का भी है इरादा

विरासत कर मोदी सरकार लगाना चाहती है : रमेश

जयराम रमेश ने ऐसी कई पुरानी खबरों की क्लिपिंग्स भी शेयर की हैं, जिनमें कहा गया है कि मोदी सरकार विरासत पर टैक्स लगाने पर विचार कर रही है. अपने एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “विरासत कर (Inheritance Tax) लागू करने की कांग्रेस की कोई योजना नहीं है… वास्तव में यह मोदी सरकार ही है जो ऐसा करना चाहती है!  पहला तथ्य: मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री रहे जयंत सिन्हा ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वह 2014 में इनहेरिटेंस टैक्स लागू करना चाहते थे. दूसरा तथ्य: 2017 में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई कि मोदी सरकार इनहेरिटेंस टैक्स को फिर से लागू करने जा रही है. तीसरा तथ्य: 2018 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इनहेरिटेंस टैक्स की प्रशंसा करते हुए कहा था कि पश्चिमी देशों में इस तरह के टैक्स से अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों को काफी मात्रा में अनुदान मिलता है. चौथा तथ्य: ऐसी न्यूज़ रिपोर्ट्स सामने आईं कि मोदी सरकार केंद्रीय बजट 2019 में इनहेरिटेंस टैक्स पेश करेगी. यह आप पर है प्रधानमंत्री जी - इस मुद्दे पर आपकी पार्टी का स्टैंड क्या है?”

Also read : कांग्रेस का आरोप, अडानी ग्रुप में निवेश के दौरान तोड़े गए कई नियम, SEBI की रिपोर्ट में खुलासे का दावा

सैम पित्रोदा के इंटरव्यू से छिड़ा विवाद

दरअसल, ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने जब से एक इंटरव्यू में अमेरिका में वसूले जाने वाले इनहेरिटेंस टैक्स की चर्चा की है, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम नेता कांग्रेस पर टूट पड़े हैं. वे आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस सत्ता में आई तो विरासत पर टैक्स लगाकर लोगों की संपत्ति छीन लेगी. हालांकि कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान को उनका निजी विचार बताया है, लेकिन बीजेपी इसे लगातार मुद्दा बना रही है. बीजेपी के इन हमलों के जवाब में बुधवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस की तरफ से धुआंधार पलटवार शुरू कर दिए. बुधवार को उन्होंने एक के बाद एक कई बयान जारी करके बीजेपी को उसी के खेल में मात देने की कोशिश की है. 

Also read : PM Kisan : पीएम किसान की अगली किस्त कब होगी रिलीज? ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

प्रधानमंत्री को ऐसी बातें करते हुए शर्म आनी चाहिए : खरगे 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कांग्रेस मेनिफेस्टो पर पीएम मोदी और उनके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे हमलों पर तीखा पलटवार किया है. कर्नाटक के बीदर की एक सभा में उन्होंने कहा, “देश के सैनिक स्कूलों का निजीकरण कर RSS के हवाले किया गया. रेल, पोर्ट, एयरपोर्ट.. नरेंद्र मोदी सब कुछ बेच रहे हैं और उल्टा कहते हैं कि कांग्रेस वाले गिनती कर रहे हैं, मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ेंगे..देश के प्रधानमंत्री को ऐसी बातें करते हुए शर्म आनी चाहिए.”

PM Modi Jairam Ramesh General Election 2024 Congress