/financial-express-hindi/media/media_files/UomNJdgU2mP2ErzZlIuB.jpg)
PM Modi in Chhattisgarh : पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की चुनावी रैली में लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. (Photo : PTI)
PM Modi again attacks Congress Election Manifesto in Chhattisgarh Election Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में कांग्रेस घोषणा पत्र पर तीखे राजनीतिक हमले करने और देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के इरादों पर गंभीर सवाल उठाने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रखा. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो विरासत पर टैक्स लगाकर लोगों की मेहनत से कमाई गई संपत्ति को छीन लेगी. उन्होंने यह बात इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के अमेरिका के शिकागो में दिए एक बयान की ओर इशारा करते हुए कही. पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी.'' इसके साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस का इरादा सत्ता में आने पर देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण लागू करने का है. मोदी पिछले कुछ दिनों के दौरान ये आरोप भी लगा चुके हैं कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं के पास मौजूद सोने और मंगलसूत्र को छीनने की बात कही गई है. इतना ही नहीं, वे यह भी कह चुके हैं कि कांग्रेस की सरकार बनी, तो जिनके पास दो घर हैं, उनका एक घर छीनकर बेघर लोगों को दे दिया जाएगा.
कांग्रेस घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप : मोदी
पीएम मोदी (PM Narendra Modi)ने अंबिकापुर की चुनावी सभा में कांग्रेस पर धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा, ''जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया तब से मैं कह रहा हूं कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है. जब संविधान बन रहा था तब काफी चर्चा और विचार के बाद बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में यह तय किया गया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. आरक्षण होगा तो दलितों, आदिवासियों के लिए होगा. लेकिन धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होगा. लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने कभी इन महापुरुषों की बातों की परवाह नहीं की, संविधान की पवित्रता की बात नहीं की, बाबा साहब अंबेडकर के शब्दों की परवाह नहीं की.''
धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस : मोदी
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि ''कांग्रेस ने बरसों पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया था. कांग्रेस ने इसे पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई थी. इन लोगों ने धर्म के आधार पर 15 फीसदी आरक्षण की बात कही थी और यह भी कहा था कि एससी, एसटी, ओबीसी का कोटा है उसमें से कम करके धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए.'' उन्होंने कहा, ''2009 के अपने घोषणापत्र में भी कांग्रेस ने यही इरादा जताया और 2014 के कांग्रेस के घोषणापत्र में साफ-साफ कहा कि वह इस मामले को कभी भी छोड़ेंगे नहीं. मतलब धर्म के आधार पर आरक्षण देंगे. यदि दलितों का, आदिवासियों का आरक्षण कट करना पड़े तो करेंगे. कई साल पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण भी लागू कर दिया था. जब वहां भाजपा सरकार आई तब हमने संविधान के विरुद्ध, बाबा साहब अंबेडकर की भावना के विरुद्ध कांग्रेस ने जो निर्णय किया था उसे उखाड़ कर फेंक दिया.’’
कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी का हक छीनना चाहती है : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि,‘‘कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एक और पाप किया. मुस्लिम समुदाय में जितनी भी जातियां हैं, सबको उन्होंने ओबीसी कोटे में डालकर ओबीसी बना दिया. यानी जो हमारे ओबीसी समाज को लाभ मिलता था उसका बड़ा हिस्सा कट गया. वहां कांग्रेस ने सामाजिक न्याय का अपमान किया, उसकी हत्या की, धर्म निरपेक्षता की हत्या की. कर्नाटक का यही मॉडल कांग्रेस पूरे देश में लागू करना चाहती है. कांग्रेस संविधान बदलकर एससी, एसटी, ओबीसी का हक अपने वोट बैंक को देना चाहती है.'' उन्होंने दावा किया कि लोगों को मिले आरक्षण की रक्षा कोई कर सकता है तो सिर्फ बीजेपी (Bjp) कर सकती है. इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी को भारी समर्थन दें.
कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी : मोदी
मोदी ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि वह सत्ता में आने पर देश में विरासत कर (inheritance tax) लागू करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस की नजर सिर्फ आपके आरक्षण पर ही नहीं है. कांग्रेस की नजर आपकी कमाई पर, आपके मकान, दुकान, खेत, खलिहान पर भी है. कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि वे देश के हर घर, हर आलमारी, हर परिवार की संपत्ति का एक्सरे करेंगे.....कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं.’’ उन्होंने सैम पित्रोदा की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार, उनके पिताजी के भी सलाहकार थे जिनकी बात यह परिवार मानता है. कांग्रेस ने कहा था कि देश का मध्यम वर्ग जो मेहनत करके कमाता है, उस पर ज्यादा टैक्स लगना चाहिए. अब यह लोग उससे भी एक कदम आगे चले गए हैं. अब कांग्रेस का कहना है कि अब वह इनहेरिटेंस टैक्स लगाएगी. माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगेगा. आप अपनी मेहनत से संपत्ति बनाते हैं वह आपके बच्चों को नहीं मिलेगी. उसे कांग्रेस सरकार का पंजा आपसे छीन लेगा.'' उन्होंने कहा, ''कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी.''
भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल बिगड़ जाएगा : मोदी
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को नष्ट करने का रहा है और कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों का समर्थन करती रही है. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि अगर भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल बिगड़ जाएगा. अगर भारत आत्मनिर्भर बन गया तो कुछ ताकतों की दुकानें बंद हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि इसलिए वे ताकतें देश में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार बनवाना चाहती हैं. देश में लोकसभा चुनाव (General Election 2024) के लिए चुनाव प्रचार पूरे जोरशोर से जारी है और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश की सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस और विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' पर लगातार सियासी हमले कर रहे हैं.