scorecardresearch

दिल्ली BMW हादसा: कौन है गगनप्रीत? आरोपी महिला ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली BMW हादसा: वित्त मंत्रालय अधिकारी नवजोत सिंह की मौत, आरोपी महिला ड्राइवर गगनप्रीत मक्कड़ गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी, मक्कड़ पर सबूत नष्ट करने का आरोप

दिल्ली BMW हादसा: वित्त मंत्रालय अधिकारी नवजोत सिंह की मौत, आरोपी महिला ड्राइवर गगनप्रीत मक्कड़ गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी, मक्कड़ पर सबूत नष्ट करने का आरोप

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Delhi BMW Road Accident

Delhi BMW Road Accident : BMW सड़क हादसे में मारे गए वित्त मंत्रालय के अधिकारी ५७ वर्षीय नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ(Express Photo)

वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की दिल्ली में कार दुर्घटना में मौत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला ड्राइवर गगनप्रीत मक्कड़ को सबूत नष्ट करने के आरोप में बुक किया है. दिल्ली कैंटोनमेंट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है. पुलिस के अनुसार, हादसे के समय BMW कार गगनप्रीत चला रही थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

UPI alert! अब QR कोड स्कैन कर निकाल सकेंगे कैश, ATM जाने की नहीं होगी जरूरत, NPCI की तैयारी

गगनप्रीत कौन है?

Advertisment

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि BMW चला रही महिला की पहचान गगनप्रीत के तौर पर हुई है. हादसे के दौरान उसके पति और दो छोटे बच्चे भी कार में मौजूद थे.
पीड़ित नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर रविवार सुबह बंगला साहिब गुरुद्वारा गए थे. उसके बाद वे कर्नाटक भवन में लंच करने पहुंचे और लगभग 1:15 बजे हरि नगर स्थित अपने घर के लिए निकले. तभी रिंग रोड पर उनकी बाइक को BMW ने टक्कर मार दी.
कौर के बेटे नवनूर सिंह ने पीटीआई को बताया कि BMW X5 को महिला चला रही थी. चश्मदीदों ने भी यही बयान दिया कि कार महिला चला रही थी और उसके साथ उसका पति भी मौजूद था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक डिवाइडर से टकराई और फिर एक बस से भिड़ गई.

 Also Read : PM Kisan: इन किसानों को अब नहीं मिलेगा पीएम किसान का पैसा, 2000 रुपये का इंतजार कर रहे हैं तो निपटा लें जरूरी काम


हादसे के बाद क्या हुआ?

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद महिला और उसके पति ने  घायल दंपत्ति को टैक्सी से अस्पताल भेजा. कुछ देर बाद अस्पताल ने पुलिस को जानकारी दी कि एक व्यक्ति (नवजोत) की मौत हो चुकी है और उनकी पत्नी घायल है.
कौर के परिवार ने सवाल उठाया है कि दंपत्ति को जीटीबी नगर स्थित नुलाइफ अस्पताल क्यों ले जाया गया, जबकि पास में एम्स और सफदरजंग जैसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मौजूद थे. नवनूर ने दावा किया कि जिस नुलाइफ अस्पताल में उनके माता-पिता को ले जाया गया, वह आरोपी महिला के परिवार का ही है. नवनूर ने बताया कि गंभीर हालत में भी मां को लॉबी में रखा गया.

Also Read : Best Midcap Funds 2025 : निवेश के लिए बेस्ट 5 मिडकैप फंड, 1 लाख रुपये के निवेश को बना चुके हैं 2.68 करोड़


नवनूर ने आरोप लगाया कि उनकी मां गंभीर रूप से घायल थीं, लेकिन अस्पताल ने उन्हें कमरे में भर्ती करने के बजाय लॉबी में रखा. वहीं, मामूली चोट वाले एक अन्य मरीज को तुरंत कमरा दे दिया गया. बाद में उनकी मां को दूसरे अस्पताल शिफ्ट किया गया.


उन्होंने बताया कि जब मां को होश आया तो उन्होंने अस्पताल स्टाफ का एक पारिवारिक से मित्र संपर्क करवाया, जिसने उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया. नवनूर ने बार-बार BMW ड्राइवर के बारे में पूछा, लेकिन करीब पांच घंटे बाद उन्हें पता चला कि वह भी उसी अस्पताल में भर्ती है.

ITR Filing Deadline Alert : 1 दिन में 1.30 करोड़ भर पाएंगे रिटर्न? 15 सितंबर चूके तो क्‍या होगा, क्या करना चाहिए

जांच जारी

पुलिस ने BMW और उस डिलीवरी वैन को जब्त कर लिया है, जिसमें दंपत्ति को अस्पताल ले जाया गया था. हादसे वाली जगह की फोरेंसिक जांच की जा चुकी है. एफएसएल (Forensic Science Laboratory) की टीम भी जांच में शामिल हुई.

Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed for accuracy.

To read this article in English, click here.

Bmw