scorecardresearch

Donald Trump 2.0 : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, 4 साल बाद दोबारा बनेंगे राष्ट्रपति, कहां देख सकते हैं Live Streaming

Donald Trump Inauguration Live Streaming : डोनाल्ड ट्रंप आज यानी 20 जनवरी 2025 को एक बार फिर से अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह भारत के लोग भी लाइव स्ट्रीमिंग या टीवी चैनलों के जरिये देख सकते हैं.

Donald Trump Inauguration Live Streaming : डोनाल्ड ट्रंप आज यानी 20 जनवरी 2025 को एक बार फिर से अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह भारत के लोग भी लाइव स्ट्रीमिंग या टीवी चैनलों के जरिये देख सकते हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Donald Trump inauguration, Trump 2.0 live streaming, US Presidential inauguration 2025

Donald Trump inauguration: डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह भारतीय समय के मुताबिक रात 10:30 बजे से होगा. (File Photo : AP)

Donald Trump 2.0: Inauguration Live Streaming :  डोनाल्ड ट्रंप आज यानी 20 जनवरी 2025 को एक बार फिर से अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन रहे हैं. उनके साथ जेडी वान्स (JD Vance) उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. यह अमेरिका के इतिहास में एक बेहद खास मौका होगा. ट्रंप अमेरिकी लोकतंत्र के 230 साल से ज्यादा पुराने इतिहास में केवल दूसरे राष्ट्रपति हैं, जो एक बार सत्ता में आने के बाद दूसरा चुनाव हार गए और 4 साल के गैप के बाद फिर से व्हाइट हाउस में वापसी कर रहे हैं. उनसे पहले यह कारनामा करने वाले ग्रोवर क्लीवलैंड थे, जो 1880 और 1890 के दशक में अमेरिका के 22वें और 24वें राष्ट्रपति बने थे.

शपथ ग्रहण की तारीख और समय

डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी 2025 को भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे (IST) शुरू होगा. जबकि अमेरिका के समय के अनुसार यह कार्यक्रम वहां दोपहर 12 बजे (EST) होगा. इस बार का आयोजन अमेरिका में पड़ रही भारी ठंड की वजह से खुले में न होकर इनडोर किया जाएगा. यह समारोह वाशिंगटन डीसी के यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटॉल रोटुंडा (United States Capitol Rotunda) में होगा. शपथ ग्रहण के फौरन बाद ट्रंप अपना उद्घाटन भाषण देंगे, जिसमें वह आने वाले चार सालों के लिए अपनी योजनाओं और नीतियों का खाका पेश करेंगे.

Advertisment

Also read : Gold Rate Today : डोनाल्ड ट्रंप इफेक्ट ! 82 हजार पर टिका रहा सोने का भाव, बाजार को शपथ ग्रहण का इंतजार, आगे कैसा रहेगा रुझान?

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य मेहमान

इस ऐतिहासिक आयोजन में कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मेहमान भी मौजूद रहेंगे, जिनमें भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, चीन के उपराष्ट्रपति, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री शामिल हैं. इसके अलावा, अमेरिका के आउटगोइंग राष्ट्रपति जो बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा भी इस समारोह में भाग लेंगे. इनके अलावा दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk), अमेज़न (Amazon) के प्रमुख जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और फेसबुक (Facebook), व्हाट्सऐप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की मालिक कंपनी मेटा (Meta) के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

Also read : SIP Vs PPF: एसआईपी और पीपीएफ में आपके लिए क्या है बेहतर? 1.5 लाख रुपये के सालाना निवेश से कितना बनेगा कॉर्पस?

शपथ ग्रहण समारोह की रूपरेखा

शपथ ग्रहण दिवस का आयोजन अमेरिका की ज्वाइंट कांग्रेसनल कमेटी ऑन इनॉगरल सेरेमनीज़ (JCCIC) द्वारा किया गया है. डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वान्स के शपथ ग्रहण के अलावा राष्ट्रपति का उद्घाटन भाषण समारोह का मुख्य आकर्षण होगा. ठंड की वजह से पारंपरिक परेड रद्द कर दी गई है. इसकी जगह एक विशेष परेड वाशिंगटन के कैपिटल वन एरेना में आयोजित की जाएगी.

शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप विभिन्न बॉल्स (समारोहों) में भाग लेंगे. इनमें "कमांडर इन चीफ बॉल," "लिबर्टी इनॉगरल बॉल," और "स्टारलाइट बॉल" प्रमुख हैं. इन आयोजनों में राष्ट्रपति ट्रंप जनता और मेहमानों को संबोधित करेंगे. अगले दिन नेशनल प्रेयर सर्विस के साथ यह आयोजन समाप्त होगा. यह प्रेयर सर्विस वॉशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में होगी, जिसमें ट्रंप और उनके सहयोगी शामिल होंगे.

Also read : SBI General Insurance Result : एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के नतीजों का एलान, 9 महीनों में 273% बढ़ा नेट प्रॉफिट

लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग दर्शक व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है. भारतीय समय के मुताबिक यह कार्यक्रम रात 10:30 बजे से लाइव होगा. इसके अलावा, अमेरिका के प्रमुख समाचार चैनल जैसे NBC, CNN, ABC, CBS, Fox News, और C-SPAN भी इस समारोह का सीधा प्रसारण करेंगे.

Also read : Oxfam Report : अरबतियों के और रईस होने की रफ्तार 2024 में तीन गुना बढ़ी, दुनिया भर में 1990 से घटी नहीं गरीबों की तादाद

सारी दुनिया के लिए ऐतिहासिक घटना

डोनाल्ड ट्रंप का दूसरी बार राष्ट्रपति बनना सिर्फ अमेरिका ही नहीं, सारी दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक घटना है. उनके नेतृत्व को लेकर समर्थकों और आलोचकों में अलग-अलग राय है, लेकिन उनकी नीतियों का सारी दुनिया पर असर पड़ना तय है. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि ट्रंप की 4 साल की प्राथमिकताएं सबके लिए महत्वपूर्ण रहेंगी.

Elon Musk Us Presidential Elections Donald Trump Jeff Bezos