/financial-express-hindi/media/media_files/wBF7GElVHkHW2Sn0cauw.jpg)
Gold Outlook : बाजार का फोकस फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण और फेडरल रिजर्व के अगले कदम पर है. (Image : Freepik)
Gold Rate Today : भारतीय बाजार में सोने का भाव सोमवार को 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना रहा. माना जा रहा है कि बाजार में ट्रेडर्स डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले शुक्रवार को सोने के दाम 700 रुपये की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर 82,000 रुपये पर पहुंच गए थे. वहीं, सोमवार को चांदी के भाव में 500 रुपये की गिरावट देखी गई.
सोने और चांदी के बाजार का मौजूदा हाल
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली के बाजार में सोमवार को सोने की कीमत स्थिर रही. 99.5% शुद्धता वाले सोने के दाम 81,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे. पिछले साल 31 अक्टूबर को सोने ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा छुआ था. दूसरी ओर, चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली. सोमवार को चांदी 93,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी, जो शुक्रवार के 93,500 रुपये प्रति किलो से 500 रुपये कम है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई. कॉमेक्स (Comex) पर सोने की कीमत 2,746.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं. इसके अलावा, हाल ही में अमेरिका में महंगाई दर में उम्मीद से कम तेजी के चलते फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती किए जाने अटकलें भी लगाई जा रही हैं, जिससे सोने की अपील बढ़ी है.
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
ऑग्मोंट (Augmont) की रिसर्च हेड रेनीशा चैनानी ने कहा, "जनवरी में अब तक सोने के दाम में 3% और चांदी में 7% की बढ़त देखी गई है. राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है. शॉर्ट टर्म नजरिए से सोने के लिए आउटलुक पॉजिटिव है, लेकिन इसके लिए यूएस फेड की दरों में और कटौती और डॉलर में कमजोरी जरूरी होगी."
मिरे एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट (फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज) प्रवीण सिंह ने कहा, "सोने की कीमतों में गिरावट की संभावना अधिक है क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था बेहतर प्रदर्शन कर रही है. यूएस सीपीआई डेटा में मामूली गिरावट फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी को प्रभावित नहीं करेगी."
फ्यूचर्स मार्केट में उतार-चढ़ाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने का भाव सोमवार को 62 रुपये की गिरावट के साथ 78,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इसी तरह, मार्च डिलीवरी वाली चांदी के दाम 202 रुपये की गिरावट के साथ 91,400 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहे थे.
कैसा रहेगा बाजार का रुख?
बाजार का फोकस फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण और फेडरल रिजर्व के अगले कदम पर है. जानकारों का मानना है कि अगर यूएस फेड ने दरों में कटौती का सिलसिला जारी रखा और डॉलर कमजोर हुआ, तो सोने के दाम में मजबूती आ सकती है. हालांकि, चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला फिलहाल जारी रहने की संभावना है.