/financial-express-hindi/media/media_files/KPibdZmG2TJGBtjNClhR.jpg)
Election 2024 : उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo : PTI)
Yogi Adityanath attacks opposition: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला करके हुए एक बार फिर से वही आरोप दोहराया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पिछले कई दिनों से लगा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती लोक सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल सत्त में आए तो जनता की संपत्ति का सर्वे करवाकर दूसरे देशों से आए मुसलमान घुसपैठियों में बांट देंगे, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन देश को जाति, धर्म में बांटकर लूटना चाहता है. योगी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन के लोग ‘‘राम विरोधी, देश विरोधी और गरीब विरोधी’’ हैं और वे अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों के ‘‘हक पर सेंधमारी का कुत्सित प्रयास’’ कर रहे हैं.
विपक्ष का विरासत कर औरंगजेब का जजिया है : योगी
योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यूपी के श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और बस्ती समेत कई जगहों पर जनसभाओं में दिए अपने भाषणों में देश के प्रमुख विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि ‘‘सपा और कांग्रेस का गठबंधन सत्ता हासिल करने के लिए तरह-तरह के गुल खिला रहा है और उनके कारनामे जनता से छिपे नहीं हैं. यह गठबंधन देश से गरीबी हटाने के लिए हमारे पूर्वजों की संपत्ति का सर्वेक्षण कराने की बात कह रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में हमें इनसे सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ये देश से गरीबी तो नहीं हटाएंगे बल्कि संपत्ति का सर्वेक्षण कराकर विरासत कर जरूर लगा देंगे. इनका यह विरासत कर औरंगजेब का जजिया कर है. उसने यह कर हिंदुओं के धर्मांतरण करने के लिए लगाया था. इसे हम कतई स्वीकार नहीं कर सकते.’’ योगी ने कहा, ‘‘इतना ही नहीं, ये आपकी संपत्ति को बांग्लादेश और पाकिस्तान समेत अन्य देशों से आए मुसलमान घुसपैठियों को बांटने का काम करेंगे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी.’’
4 जून को भाजपा-एनडीए की विजय सुनिश्चित है, श्रावस्ती की जनता अपने एक-एक वोट से इस विजय को ऐतिहासिक बनाने जा रही है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 21, 2024
श्रावस्ती लोक सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में... https://t.co/RDVlzaye9j
पीएम मोदी भी लगा चुके हैं ऐसे आरोप
इससे पहले पीएम मोदी भी अपनी जनसभाओं में ऐसे आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन हाल के दिनों में टीवी चैनलों को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने यह दावा किया कि उन्होंने मुसलमानों को घुसपैठिया नहीं कहा है. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में खुलकर मुसलमान घुसपैठियों की बात कही है. लोकसभा चुनाव (General Election 2024) के दौरान बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पर बार-बार ये आरोप लगाया जाता रहा है कि वो मुसलमानों का वोट पाने के लिए काम करती है.
सपा चारों खाने चित हो गई है : योगी
चुनावी सभाओं में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘अबकी बार-400 पार के नारे को सुनकर सपा चारों खाने चित हो गई है. सपा कुल 63 सीट पर चुनाव लड़ रही. इन सभी सीट पर इनकी जमानत जब्त होने वाली है, इसलिए दो लड़कों (सपा व कांग्रेस) का गठबंधन ‘इंडिया’ षड्यंत्र और गुमराह कर झूठ-अफवाह फैला रहा है.’’ मुख्यमंत्री ने मंगलवार को श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और बस्ती में अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित किया.
जो राम को लाए हैं हम उन्हें लाएंगे : योगी
गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में योगी ने कहा, ‘‘बीजेपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनता जनार्दन की सेवा कर रही है. हम भेदभाव नहीं करते बल्कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के भाव के साथ काम कर रहे हैं. वहीं, विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ जनता को जाति और धर्म में बांटकर देश को लूटना चाहता है, जिसे हम होने नहीं देंगे.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जनता भी उनके मंसूबों को जान गयी है इसलिए वह एक स्वर में कह रही है कि ‘एक बार फिर मोदी सरकार और अब की बार 400 पार.’ जनता इन्हें जवाब दे रही है कि ‘जो राम को लाए हैं हम उन्हें लाएंगे’.’’
विपक्ष को आतंकियों का आका और माफिया का सरपरस्त बताया
सिद्धार्थनगर में आयोजित जनसभा में सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि ये लोग आतंकियों के आका और माफिया के सरपरस्त हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें माफिया के सहयोगी-सरपरस्त, आतंकियों के आकाओं को सत्ता पर काबिज नहीं होने देना है.’’ योगी ने डुमरियागंज से सपा उम्मीदवार भीष्म शंकर तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जिस माफिया को गोरखपुर, संतकबीरनगर की जनता ने लात मारकर भगाया है, उसे यहां के लोग महात्मा बुद्ध की ‘धरती’ सिद्धार्थनगर में नहीं पनपने देंगे. माफिया पनपेंगे तो गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करेंगे.’’
रामभक्त देश को सम्मान दिला रहे हैं : योगी
बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ‘‘अबकी बार-400 पार की बात पर सपा के लोगों को चक्कर आने लगता है, क्योंकि सरकार के लिए 273 सांसद चाहिए और सपा 63 सीट पर भी चुनाव नहीं लड़ पा रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इनके मन में आपके प्रति नहीं, बल्कि माफिया के प्रति संवेदना है. वहीं दूसरी तरफ रामभक्त हैं, जिन्होंने मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में रामलला को विराजमान किया. रामभक्त देश को सम्मान दिला रहे हैं.’’ डुमरियागंज, बस्ती और श्रावस्ती लोकसभा तथा गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए 25 मई को मतदान होना है.